गोवा के CM श्री मनोह पारिकर का निधन : कैंसर से लड़ते हुए रविवार को ली अंतिम सांस

Spread the love

भारत के महान राजनेताओ मे शुमार श्री मनोह पारिकर का निधन 

गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पारिकर ने कैंसर की लंबी बीमारी  से लड़ते हुए रविवार को अंतिम सांस ली श्री मनोहर पारिकर बहुत लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे उनका पूरा नाम मनोहर गोपाल कृष्ण प्रभु पारिकर था  ईमानदारी और सादगी के लिए प्रसिद्ध पर्रिकर चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे. 2014 में एनडीए सरकार में मनोहर पर्रिकर ने देश के रक्षा मंत्री की भूमिका निभाई.

मनोहर पर्रिकर का राजनीतिक सफर

    • मनोहर पर्रिकर का राजनीति जीवन उपलब्धियों से भरा रहा है. वो चार बार गोवा के सीएम रहे. 14 मार्च 2017 को पर्रिकर चौथी  बार गोवा के मुख्यमंत्री बने.




  • साल 2000-05 में पहली बार, साल 2012-14 दूसरी बार सीएम बने. जब 2014 में बीजेपी की अगुवाई में NDA की सरकार बनी तो उन्हें सबसे महत्वपूर्ण रक्षा मंत्रा का पदभार सम्भाला.
  • रक्षा मंत्री बनने के बाद उन्हें संसद सदस्य बनना जरुरी था और इसके लिए वह यूपी से राज्यसभा सांसद बने.

IIT मुंबई से ग्रेजुएट किया और साथ ही रहे संघ से नाता

  • पर्रिकर का जन्म साल 1955 में गोवा के मापुसा गांव में हुआ. उन्होंने लोयोला हाई स्कूल से शुरुआती शिक्षा हासिल की.
  • 1978 में उन्होंने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री हासिल की. छात्र जीवन से ही मनोहर पर्रिकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक में सक्रिय थे. शुरू से ही उनका संघ की ओर झुकाव था. वह पढ़ाई के दौरान संघ की शाखा में जाने लगे थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद भी वह संघ से जुड़े रहे और बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए और उन्होंने बीजेपी पार्टी की तरफ से पहली बार चुनाव भी लड़ा.

1994 में पहली बार पणजी सीट से विधानसभा चुनाव जीते

  • 1994 में पर्रिकर ने बीजेपी की सीट से गोवा की पणजी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और उन्हें इसमें जीत भी मिली.
  • 24 अक्टूबर, 2000 में गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल करते हुए सत्ता तक पहुंच बना ली और पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाया गया. हालांकि मुख्यमंत्री बनने की खुशी पर्रिकर के लिए ज्यादा समय तक नहीं रह सकी क्योंकि निजी जिंदगी में उनका संघर्ष जारी थी.

पारिवारिक जीवन 

  • मनोहर पर्रिकर ने 1981 में मेधा पर्रिकर से विवाह रचाया. जिसके बाद उनके दो बेटे उत्पल और अभिजात हुए.
  • उत्पल यूएस की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. उत्पल ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया से पढ़ाई कर चुकी उमा सरदेसाई से लव मैरिज की है. वहीं, अभिजात पेशे से बिजनेसमैन हैं और उन्‍होंने 2013 में साई से शादी की. साई पेशे से फार्मासिस्ट हैं.
  • मनोहर की पत्नी मेधा की मौत भी 2001 में कैंसर की बीमारी की वजह से हुई.

देश के महान नेता श्री मनोहर पारिकर के निधन पर देश की सभी बड़ी हस्तियों ने ट्विटर पर श्री पारिकर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया

9:05pm: Respected singer and music director Lata Mangeshkar condoled the death of Manohar Parrikar.

8:15pm: President of India Ram Nath Kovind tweeted, “Extremely sorry to hear of the passing of Shri Manohar Parrikar, Chief Minister of Goa, after an illness borne with fortitude and dignity. An epitome of integrity and dedication in public life, his service to the people of Goa and of India will not be forgotten.”

 

8:55pm: Prime Minister Narendra Modi hailed Manohar Parrikar as an unparalleled leader. “A true patriot and exceptional administrator, he was admired by all. His impeccable service to the nation will be remembered by generations,” PM Modi tweets.

9:00pm: Home Minister Rajnath Singh expresses heartfelt condolences to Parrikar’s bereaved family.

8:45pm: Odisha Chief Minister Naveen Patnaik tweeted condoled the death of Manohar Parrikar. My thoughts and prayers are with his family, friends & followers. May his soul rest in peace, he wrote.

गौरतलब है कि सीएम पर्रिकर लंबे समय से बीमार थे और उनकी हालत बेहद नाजुक थी. मनोहर पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले साल फरवरी में बीमारी का पता चलने के बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया. आखिरकार 17 मार्च को 63 साल की उम्र में वे कैंसर के आगे वह जिंदगी की जंग हार गए.





Spread the love

Leave a Comment