म.प्र करंट अफेयर्स 2018 | Mp Current Affairs 2018 in hindi,For Mppsc, Mp S.I, Police

Spread the love

मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स (Madhya Pradesh current affairs 2018):

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए मध्य प्रदेश (mp current affairs 2018)

का महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स लेकर आए हैं जो कि मध्य प्रदेश की सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि आजकल मध्यप्रदेश में होने वाली सभी परीक्षाओं मे  सामान्य ज्ञान के भाग में सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें से करंट अफेयर्स भी  विशेष रूप से पूछा जाता है। मध्य प्रदेश की आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यह करंट अफेयर बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Important One – Liner M.P Current Affairs 2018 :

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित उस्ताद अली खान सम्मान 2017 18 से किसे सम्मानित किया गया।  – संदीप सिंह
  • मध्य प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए जर्मनी की कंपनी के साथ एक कार्यक्रम की शुरुआत किया है उसका नाम क्या है।  –  आंगनवाड़ी शिक्षा
  • केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य के लिए किस प्रदेश को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है।  –  मध्य प्रदेश
  • भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश में कब से शुरू किया जाएगा।  –  15 अगस्त 2018
  • राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा टीवी मुक्त अभियान की शुरुआत किस जगह से की गई।   – भोपाल
  • राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के किस जिले से किया.  –  मंडला
  • मध्य प्रदेश की किस नस्ल की मुर्गी को भौगोलिक संकेतक जी .आई. टैग मिला है।  – कड़कनाथ मुर्गी
  • स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौनसा है।  – इंदौर
  • मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान करने की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है। –  माय एमपी रोजगार पोर्टल
  • अप्रैल 2018 में मध्य एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 18वा 3 -R कहां आयोजित किया गया . – इंदौर
  • 2018 में खजुराहो में, खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किया गया यह कौन से नंबर का समारोह था। –  44वा
  • मध्य प्रदेश की सभी टाइगर रिजर्व में राष्ट्रीय बाघ आकलन का कौन सा चरण शुरू किया गया।  – पहला
  • उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार से 2018 में पांच सांसदों को सम्मानित किया गया इसमें मध्य प्रदेश की कौन सी सांसद शामिल है। –  नजमा हेपतुल्ला
  • वर्ष 2018 में आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के कौन से नंबर की राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया है।  –  27 वा
  • हाल ही में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अपने देश में कौन सा शब्द नहीं प्रयोग करने का आदेश दिया।  – दलित
  • मध्य प्रदेश सरकार ने किन दो नदियों को जोड़ने की मंजूरी दे दी है।  – नर्मदा और पार्वती
  • 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए स्वास्थ्य पोषण और टीकाकरण के लिए मध्यप्रदेश में कौन सा अभियान चलाया जा रहा है। – दस्तक अभियान
  • किस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए लाल अमरनाथ पुरस्कार से नवाजा गया।  – जलद सक्सेना
  • मध्य प्रदेश में श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड जारी करने वाला पहला राज्य कौन सा है । – बालाघाट
  • बच्चों को मार्गदर्शन के लिए मध्यप्रदेश में एक एप्लीकेशन लांच किया गया इसका नाम है।  – एमपी कैरियर मित्र
  • मध्यप्रदेश में विक्रम महोत्सव का आयोजन कहां किया गया।  – भोपाल
  • हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने पन्ना की किस प्राचीन इमारत को राज्य संरक्षण में लिया है।  – महाराजा किशोर सिंह का
  • मध्य प्रदेश में पहले तितली पार्क का उद्घाटन कहां किया गया है। – रायसेन मध्यप्रदेश में
  • जैविक कृषि अनुसंधान केंद्र जैविक कृषि अनुसंधान परिषद की स्थापना मध्य प्रदेश में कहां की गई.  – बालाघाट
  • मध्य प्रदेश की किस नगर निगम, नगर पालिका परिषद को वर्ष 2017- 18 की नगरी जल आपूर्ति व्यवस्था में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया–  झाबुआ नगर पालिका
  • पंजाबी ग्रामीण स्वास्थ्य सम्मेलन में किस राज्य को हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया – मध्य प्रदेश
  • मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत किन राज्यों के बीच समझौता किया गया–  नागालैंड और मणिपुर
  • भारत का पहला वीर भारत मंदिर कहां बनेगा – भोपाल में
  • मध्य प्रदेश रत्न से  किसे सम्मानित किया है–  दिव्यंका त्रिपाठी
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 के लिए विक्रमादित्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा – अभिजीत भट्टाचार्य
  • 2018 में राष्ट्रीय गांधर्व सम्मान से किसे सम्मानित किया गया – नीलाद्री कुमार
  • लगातार पांचवीं बार कृषि कर्मण अवार्ड किस क्षेत्र में उत्कृष्ट उत्पादन के लिए दिया गया – गेहूं
  • हाल ही में मध्य प्रदेश के किस दिव्यांग तैराक ने इंग्लिश चैनल पार कर इतिहास रच दिया – सत्येंद्र लोहिया
  • मध्य प्रदेश की किस यूनिवर्सिटी को पूर्ण रूप से कैशलेस घोषित किया गया – रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी
  • मध्य प्रदेश सरकार ने शहीद के परिवार को कितने रुपए देने का ऐलान किया है – 1 करोड़
  • पंचायतों में किस कंपनी के खोलने की घोषणा की है –  मध्य प्रदेश पतंजलि समाधान
  • एक दिन योजना लोक सेवा केंद्रों में कब से शुरू की गई  – 7 मार्च 2018
  • मध्य प्रदेश ग्राम ने कौन सा पोर्टल लॉन्च किया जिसमें मध्य प्रदेश की ग्राम पंचायतों के द्वारा किए गए व्यय का पूरा हिसाब रहेगा – पंच परमेश्वर पोर्टल
  • इज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान रहा है  – पांचवा
  • मध्य प्रदेश के किस व्यक्ति को मरणोपरांत अवार्ड से सम्मानित किया गया – अनिल माधव दवे
  • मध्य प्रदेश के किस जिले को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया –  गोहद का किला
  • नवजात शिशु के उत्पादन के लिए कौन सा मिशन शुरू किया है –  मिशन पालना
  • हाल ही में मध्य प्रदेश का दूसरा उद्यानिकी महाविद्यालय कहां खोला गया – छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश में
  • एशिया के सबसे बड़े ऑटो टेस्टिंग सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया – पीतमपुरा
  • मध्य प्रदेश सरकार की बहुत उदेशीय परियोजना कुंडलिया डैम का निर्माण किया जा रहा है – आगर मालवा
  • देश के पहले अंतरराष्ट्रीय मानसिक पुनर्वास केंद्र का निर्माण कहां किया जाएगा – भोपाल
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान रहा है – प्रथम
  • मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया – हिम्मत कोठारी
  • मध्यप्रदेश में संग्रहालय का निर्माण कहां किए जाने का निर्णय लिया – बुरहानपुर
  • प्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही का नाम क्या है जिन्हें मई 2018 को एवरेस्ट फतह किया – मेघा परमार
  • मध्य प्रदेश के किस जिले को दीनदयाल उपाध्याय कृषि विज्ञान सम्मान से सम्मानित किया गया – दतिया
  • तीन दिवसीय संगीत समारोह रात अमीर का आयोजन रविंद्र नाट्य गृह में किया गया यह कहां पर स्थित है–  इंदौर
  • देश की प्रथम मीडिया incudation सेंटर की स्थापना कहां पर की गई–  भोपाल
  • साइट अकैडमी द्वारा वर्ष 2017 के लिए पंडित माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया – कृष्ण कांत चतुर्वेदी
  • हाल ही में मध्य प्रदेश के किस विभाग द्वारा स्टार रेटिंग वेबसाइट का शुभारंभ किया गया – खनिज विभाग
  • नगरीय व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए मध्य प्रदेश के किस नगर पालिका को गुड को पुरस्कार से सम्मानित किया गया  – झाबुआ ,नगर पालिका
  • दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए प्रदेश की पहली लाइब्रेरी की शुरुआत की गई – जबलपुर में मुख्यमंत्री द्वारा
  • 108 जीवन मंत्र नामक पुस्तक का विमोचन किया गया इस पुस्तक के रचयिता कौन है – ओम प्रकाश मेहता
  • एशिया कप में चैंपियन बनी मध्य प्रदेश की महिला खिलाड़ी मुस्कान किरार का संबंध किस खेल से है तीरंदाजी
  • वृक्षारोपण दिवस कब मनाया जाएगा – 2 जुलाई
  • राज्य में स्थित संयंत्र की स्थापना कहां की जाएगी –  पीतमपुरा
  • नर्मदा सेवा यात्रा में पौधारोपण की शुरुआत कहां से की गई थी – जबलपुर
  • मध्य प्रदेश में भी रोका गांधी नाम से कौन जाने जाते हैं– मामा बालेश्वर यादव
  • खंडवा में बना हुआ वाटर रिसोर्ट किस देश में अंतरराष्ट्रीय पर आधारित है  – सिंगापुर
  • दस्तक अभियान की शुरुआत किस जिले से की गई – रतलाम
  • मध्य प्रदेश के निजी क्षेत्रों में हथियार निर्माण इकाई कहां पर स्थापित की जाएगी  – भिंड
  • किस जिले को प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान में प्रथम स्थान मिला है –  मंदसौर
  • रामा जिसे वर्ष 2017 में इतिहास का दर्जा मिला किस जिले में है।  – झाबुआ
  • हमारे शहरों का रूपांतरण किसकी पुस्तक है ।  – ईश्वर आहू वालिया
  • राज्य का पहला वन्यजीव जागरूकता केंद्र कहां स्थापित किया गया ।– राजा रालामंडल इंदौर
  • मध्य प्रदेश में खाद्य अनुसंधान केंद्र में बनाया जाएगा यह किस जिले में स्थित है।  – सीहोर
  • स्टेट एनिमल सरोगेसी स्थापित की गई।  – इंदौर
  • हमारी पाठशाला कौन सी हो तथा शाला सिद्धि कार्यक्रम कितने स्कूलों में शुरू किया जाएगा । – स्कूलों में
  • मध्य प्रदेश का पहला कैशलेस गांव कौन सा है।  – बड़झिरी ,भोपाल
  • नर्मदा नदी के विष्णु मंदिर को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया यह किस जिले में है।  – शिवपुरी
  • मध्य प्रदेश सरकार ने विधवाओं को क्या नाम दिया है।  – कल्याणी
  • देश की पहली एंबुलेंस सेवा मध्य प्रदेश में कहां शुरू की गई।  – खरगोन
  • मध्य प्रदेश की किस जगह पर वेदांत संस्था स्थापित की जाएगी । – ओमकारेश्वर
  • प्रदेश किस देश के सहयोग से 1000 मेगावाट क्षमता वाला पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगा।  – डेनमार्क:

मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स जनवरी से जून माह PDF E-book DOWNLOAD करे – click here 

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य कीजिए क्योंकि इसमें हमने  व्यापम की परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण mp current affairs 2018 को कवर किया है अगर आप भी मध्य प्रदेश के किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट exambaaz.com को बुकमार्क अवश्य कर लीजिए। 

Related Post:

Madhya Pradesh Current Affairs 2018 (हिन्दी मे ) part-1

National Park of Madhya Pradesh (In Hindi)

मध्य प्रदेश की प्रमुख नदियां


Spread the love

Leave a Comment