Site icon ExamBaaz

CTET 2021 SST Pedagogy Final Recap: परीक्षा से पहले जरूर पढे, सोशल साइंस पेडागोजी के 15 महत्वपूर्ण सवाल

Spread the love

CTET 2021:  यदि आप 16 दिसंबर से आयोजित की जा रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. सीबीएसई द्वारा इस बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जा रही है जो कि 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक अलग-अलग दिन दो शिफ़्टों में ली जा रही है परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने CTET परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वे परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी प्री-एडमिट कार्ड में देख सकते हैं जबकि परीक्षा सेंटर की जानकारी मूल-एडमिट कार्ड में दी जाएगी जो की परीक्षा से 2 दिन पहले जारी होगा।

हम रोजाना सीटेट परीक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन टेस्ट लेकर आ रहे हैं, और इसी श्रंखला में आज हम CTET पेपर 2 के महत्वपूर्ण विषय “सोशल साइंस पेडगॉजी” (Social Science Pedagogy Practice Set) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (SST pedagogy MCQ For CTET) जिन्हें आप को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

CTET 2021 SST Pedagogy Expected Questions for Paper-2

Q1.राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के अनुसार प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान की विषय वस्तु निम्नलिखित में से किन विषय से लो जानी चाहिए?

(a) इतिहास , नागरिक शास्त्र व भूगोल

(b) इतिहास , भूगोल , राजनीतिक शास्त्र व अर्थशास्त्र

(c) आपदा प्रबन्धन , इतिहास , राजनीतिक शास्त्र व मूल्यपरक शिक्षा

(d) पर्यावरण विज्ञान , इतिहास ‘ नागरिक शास्त्र व भूगोल

Ans:-(b)

Q2.सामाजिक विज्ञान की कक्षा में निदानात्मक और उपचारात्मक शिक्षण में शामिल होंगे ?

(a) पढ़ने के लिए बहुत अधिक सामग्री उपलब्ध कराना

(b) शिक्षार्थियों की त्रुटियों में तुरंत सुधार करना

(c) चर्चा के लिए अनेक अवसर उपलब्ध कराना

(d) शिक्षार्थी की कठिनाई विशेष की पहचान करना

Ans:-(d)

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा सामाजिक विज्ञान की कक्षा में प्रगतिशील शिक्षा का आयाम है?

(a) शिक्षार्थियों को अलग करना 

(b) प्रकार्यात्मक बुद्धि

(c) परीक्षा में अंक लाने पर बल देना

(d) बहुलता और विविधता के लिए सम्मान

Ans:-(d)

Q4.समाजिक विज्ञान के शिक्षण में प्रयोग की जाने वाली भाषा कैसी होनी चाहिए?

(a) प्रमुख समूहो का प्रतिनिधित्व करती हुई

(b) मुश्किल

(c) तटस्थ और संवेदनशील

(d) पक्षपातपूर्ण

Ans:-(c)

Q5.निम्न में से कौन सा सृजनात्मक चिंतन का अनिवार्य गुण है?

(a) अभिसरी

(b) उत्पादक

(c) निगमन

(d) मनन

Ans:-(b)

Q6.निम्नलिखित में से कौन शिक्षार्थियों को अपने स्वयं के सीखने के लिए अधिक जिम्मेदारी लेने में मदद करेगा?

(a) सहकर्मी मूल्यांकन

(b) योगात्मक मूल्यांकन

(c) पर्यवेक्षित पठन सत्र

(d) लेखन कार्यों को नियंत्रित करना

Ans:-(b)

Q7.एक सामाजिक अध्ययन शिक्षिका महाद्वीपों और महासागरों की अवस्थिति को पढ़ाना चाहती है, उसे किस प्रकार के मानचित्र का उपयोग करना चाहिए –

(a) विश्व राजनीतिक

(b) विश्व भौतिक

(c) भारतीय राजनीतिक

(d) भारतीय भौतिक

Ans:-(b)

Q8.सामाजिक अध्ययन की विशेषता है?

(a) व्यवहारिक ज्ञान

(b) संबंधों का अध्ययन

(c) जीवन के लिए तैयार

(d) उपरोक्त सभी

Ans:-(d)

Q9. सामाजिक अध्ययन के शिक्षक में होना चाहिए?

(a) नेता बनने का ज्ञान

(b) निगमित व्यवहार

(c) अध्ययन शीलता

(d) शारीरिक सुंदरता

Ans:-(c)

Q10.निम्न में से कौन सा विषय उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान में शामिल नहीं है?

(a) इतिहास

(b) मनोविज्ञान

(c) राजनीति विज्ञान

(d) भूगोल

Ans:-(b)

ये भी पढ़ें…

CTET 2021 Heredity and Environment Based MCQ: CTET परीक्षा देने जा रहे हैं तो ‘वंशानुक्रम और वातावरण’ के इन सवालों को एक बार, जरूर पढ़ लेवें

CTET 2021 Hindi Grammar Expected MCQ: CTET परीक्षा मे पूछे जा रहे है, हिंदी व्याकरण के ये सवाल, जरूर पढे !

यहा हमने CTET 2021 के लिए Social Science Pedagogy Practice Set आपके साथ शेअर किया है। जो आपको सीटीईटी परीक्षा को आसानी से पास करने मे मद्दद करेंगे। CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love
Exit mobile version