SSC MTS Exam 2023: एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा में सामान्य अध्ययन (GS) से पूछे जाने वाले 15 चुनिंदा प्रश्न, यहां पढ़िए

Spread the love

GS Practice MCQ for SSC MTS Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के हजारों पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया जाना संभावित है बता दे कि देश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु कर्मचारी चयन आयोग प्रतिवर्ष भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है ऐसे में यदि आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने पंजीकरण करवाएं हैं, तो एग्जाम के पैटर्न के अनुसार परीक्षा में पूछे जाने वाले GS के इन जरूरी सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें.

आगामी माह में होने वाली MTS भर्ती परीक्षा में जीएस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को, एक नजर जरूर पढ़ें—SSC MTS 2023 GS practice question and answer

1. ‘मज्म उल बहरैन’ पुस्तक लिखने वाला मुगल शासक कौन था?

Who was the Mughal ruler who wrote the book ‘Majm-ul-Bahrain’?

(a) औरंगजेब / Aurangzeb

(b) हुमायूं / Humayun

(c) दाराशिकोह / Darashikoh

(d) बाबर / Babur

Ans- c 

2. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के दौरान बंगाल के गवर्नर जनरल कौन थे ?

Who was the Governor General of Bengal during the Third Anglo-Mysore War?

(a) जोन मैकफर्सन / John Macpherson

(b) जॉन शोर / John Shore

(c) द्वितीय अर्ल कॉर्नवॉलिस / 2nd Earl Cornwallis 

(d) वॉरेन हेस्टिंग्स / Warren Hastings

Ans- c

3. संसद प्रत्येक वर्ष …………………  सत्र आयोजित करती है । 

Parliament holds ………… session every year.

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Ans- c 

4. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निम्न का वर्णन है? “राष्ट्रपति की सहायता करने तथा उसे सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद होगी, जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होगा, राष्ट्रपति इस मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।”

Which article of the Indian Constitution describes the following? “To aid and advise the President, there shall be a Council of Ministers, with the Prime Minister as the head; the President shall exercise his functions in accordance with the advice of the Council of Ministers.”

(a) Article 74 (1)/अनुच्छेद 74 (1)

(b) Article 71 (2) / अनुच्छेद 71 (2)

(c) Article 71 (1) / अनुच्छेद 71 (1)

(d) Article 74 (2)/अनुच्छेद 74 (2)

Ans- a

5. निम्नलिखित में से किस नदी में भारत की प्रायद्वीपीय नदी प्रणाली में सबसे बड़ा जलसंभर है ?

Which of the following river has the largest watershed in the peninsular river system of India?

(a) महानदी / Mahanadi

(b) गोदावरी / Godavari

(c) कावेरी / Kaveri

(d) कृष्णा / Krishna

Ans- b 

6. निम्नलिखित में से कौन सा वन्यजीव अभ्यारण्य गोवा में स्थित है ?

Which of the following wildlife sanctuary is located in Goa? 

(a) इंटरव्यू आइसलैंड वन्यजीव अभयारण्य / Interview Iceland Wildlife Sanctuary

(b) भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य / Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary

(c) चिनार वन्यजीव अभयारण्य / Chinar Wildlife Sanctuary

(d) दांदेली वन्यजीव अभयारण्य / Dandeli Wildlife Sanctuary

Ans- b

7. तपोवन विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजना निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?

Tapovan Vishnugarh Hydroelectric Project is located in which of the following states?

(a) लद्दाख / Ladakh

(b) उत्तराखंड / Uttarakhand

(c) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

(d) जम्मू और कश्मीर / Jammu and Kashmir

Ans- b 

8. पर्वतीय क्षेत्रो में जल का क्वथनांक क्या होगा ?

What will be the boiling point of water in mountainous regions?

(a) जो समुद्र तल पर होता है / Which occurs at sea level

(b) जितना समुद्र तल पर होता है उससे कम / less than that at sea level

(c) जितना समुद्र तल पर होता है उससे अधिक / higher than that at sea level 

(d) बर्फ के गलनांक के बराबर / equal to melting point of ice

Ans- b 

9. ‘भारत में संचार क्रांति’ के लिए किसे जाना जाता है ?

Who is known for ‘Communication Revolution in India’?

(a) प्रणय रॉय / Prannoy Roy

(b) पित्रोदा एरिक्सन / Pitroda Ericsson

(c) क्रेग विग्गिनटन / Craig Wigginton

(d) सैम पित्रोदा / Sam Pitroda

Ans- d 

10. आधुनिक आवर्त सारिणी में 18 समूह और 7 आवर्त होते है उस तत्व की परमाणु संख्या क्या है, जिसे दुसरे समूह और चौथे आवर्त  में रखा गया है ?

There are 18 groups and 7 periods in the modern periodic table, what is the atomic number of the element that is placed in the second group and the fourth group?

(a) 20

(b) 22

(c) 18

(d) 10

Ans- a 

11. समुद्र तट के निकट नमकीन पानी में उगने वाले पौधो को …………. कहते है?

The plants that grow in salty water near the sea coast are called ………. ?

(a) लवणमृदोद्भिद / Saltophyte

(b) मरूद्भिद / desert

(c) आतपोद्भिद / Phytophyte

(d) मृतजीवी / dead

Ans- a 

12. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किसके द्वारा प्रायोजित होते है ?

Regional Rural Banks are sponsored by whom?

(a) राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक / Nationalized Commercial Bank

(b) रिजर्व बैंक / Reserve Bank 

(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया / State Bank of India

(d) भारत सरकार / Government of India

Ans- a 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन विश्व विकास रिपोर्ट प्रकाशित करता है

Which of the following organizations publishes the World Development Report ?

(a) अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष / International Monetary Fund

(b) यूएनडीपी / UNDP

(c) विश्व / World Bank

(d) यूनेस्को / UNESCo

Ans- c 

14. संगीतकार जाकिर हुसैन का संबंध निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र के साथ है ?

Musician Zakir Hussain is associated with which of the following musical instruments?

(a) विचित्र वीणा / Vichitra Veena

(b) तबला / Tabla

(c) तानापुरा / Tanapura

(d) ढोल / drum

Ans- b 

15. राजा रवि वर्मा कहां के महान चित्रकार थे?

Where was Raja Ravi Varma the great painter?

(a) बंगाल / Bengal

(b) बिहार / Bihar

(c) पंजाब/ Punjab

(d) केरल / Kerala

Ans- d

Read More:

SSC MTS 2023: भारत के लोक नृत्य से पूछे जाने वाले सवालों से, एसएससी MTS परीक्षा में 1-2 अंक पक्के करें

SSC MTS Exam: स्टैटिक जीके के ऐसे ही सवाल एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment