Site icon ExamBaaz

[22 September All Shift] RRC Group D Science Question: रेलवे ग्रुप डी Exam के चौथे चरण में 22 सितंबर को पूछे गए विज्ञान के स्मृति पर आधारित सवाल, यहां देखें

Group D 22 September Science Memory Based Question: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के चौथे चरण की परीक्षाओं के आयोजन का क्रम जारी है, जिसमें रोजाना देश के विभिन्न राज्यों से अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं लंबे समय से इस भर्ती परीक्षा के आयोजन का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर है, जिसे हाथ से नहीं गंवाना चाहिए. बता दे कि अभी तक परीक्षा के तीन चरण आयोजित किए जा चुके हैं जिसमें शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेबल Easy to Moderate लेवल का रहा है, यदि आपका एग्जाम आने वाली Shift में होने वाला है, तो हम 22 सितंबर को आयोजित परीक्षा में विज्ञान से पूछे गए सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिससे आपको आगामी परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को समझने में आसानी होगी.

22 सितंबर को आयोजित सभी Shift में पूछे गए ‘सामान्य विज्ञान’ के सवाल, यहां देखें—RRC group D science 22 September all shift memory based question

1. भ्रूण के विकसित अवस्था को क्या कहते हैं जिसमें Body parts Develop होने लगते हैं?

Ans. fallopian tube 

2. AIDS किस तरह की बीमारी है?

Ans. संक्रामक रोग 

3. किसी अभिक्रिया मे दो बार आयनों का एक्सचेंज हो रहा है, वो कौन सी अभिक्रिया होगी?

Ans. द्विविस्थापन 

4. चुंबकीय रेखा बल कहा से निकलती है?

Ans. North

5. धावन सोडा का फार्मूला क्या है?

Ans. Na2 Co3 10H2O 

6. (MG, MN), (N,P), (CI, C) कौन एक जैसे गुण वाले वाले है। 

Ans. N,P 

7. फ्लेमिंग के दाए हाथ के नियम से क्या पता चलता है?

Ans. मेकेनिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी मे बदलना 

8. केल्सियम कार्बोनेट को गरम करने पर क्या मिलता है?

Ans. केल्सियम आक्साइड और कार्बन डाइआक्साइड 

9. कोई किरण जब आती है और मुख्य अक्ष से टकराकर समांतर चली जाती है तो वो क्या है?

Ans. अवतल दर्पण 

10. कीटों समूह मे कौन आता है?

Ans. एसीटोन 

11. किस प्रजाति के ह्रदय में एक बार रक्त आता है

Ans. मछली

12. एल्केन समूह से संबंधित है

Ans. C2H6

13. जब एक महिला गर्भवती होती है तो उसके अंदर बच्चे को पोषण प्रदान करने वाला कौन है

 Ans. प्लेसेंटा

14.दिन के दौरान पौधों द्वारा कौन सी गैस अधिक उत्सर्जित होती है

 Ans. ऑक्सीजन

15. पौधों के साथ-साथ प्रकाश संश्लेषण में वृद्धि के लिए कौन सा तत्व महत्वपूर्ण है

 Ans. मैग्नीशियम

Read more:

RRC Group D पंचायती राज MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की अगली Shift में शामिल होने से पूर्व पंचायती राज के इन सवालों को जरूर ,पढ़ कर जाएं

RRC Group D Maths Question [12 September All Shift]: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के 3rd Phase में 12 सितंबर को पूछे गए गणित के स्मृति पर आधारित सवाल, यहां देखें

Exit mobile version