Site icon ExamBaaz

SSC MTS Exam Analysis 2022: मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा में 6 जुलाई की दो Shift में GK से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

SSC MTS 6 July Exam Analysis MCQ: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा आयोजित की जाने वाली मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती (MTS) परीक्षा  की शुरुआत 5 जुलाई से हो चुकी है जो कि 22 जुलाई तक चलेगी, यह परीक्षा रोज 3 shift में आयोजित की जा रही हैं जिसमें सरकारी जॉब पाने की इच्छा लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं अभी तक आयोजित सिफ्टों में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार हम स्मृति पर आधारित 6 जुलाई की शिफ्ट 1 और 2 में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (SSC MTS 6 July Exam Analysis MCQ) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनसे आपको आने वाली shift में पूछे जा रहे सवालों का पैटर्न समझने में आसानी होगी. इसलिए एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इन्हें एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

6 July SSC MTS & Havaldar 2022 Exam Analysis Questions [Shift 1st & 2nd]— SSC एमटीएस भर्ती परीक्षा में GK से पूछे गए स्मृति पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

सवाल – सुंदरी का पेड़ किस डेल्टा में पाया जाते हैं ?

जवाब- गंगा ब्रह्मपुत्र डेल्टा में

सवाल- भारत में ₹1 का नोट कौन जारी करता है ?

जवाब- वित्त मंत्रालय

सवाल- कौन सी ग्रंथि पित्त रस का स्त्राव करती है ?

जवाब- यकृत

सवाल- रवि शंकर सितार वादक जिनका दिसंबर 2012 में निधन हो गया था उन्हें ग्रैमी अवार्ड कब मिला ?

जवाब- मृत्यु के 2 महीने बाद

सवाल- 2021 में टी-20 विश्व का आयोजन कहां हुआ था ?

जवाब- UAE व ओमान

सवाल- वर्ष 2022 में फीफा पुरुष विश्वकप का आयोजन कहां किया जाएगा ?

जवाब- दोहा (कतर)

सवाल- बोनालू त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

जवाब- तेलंगाना

सवाल- अकबर का राजस्व मंत्री कौन था ?

जवाब- राजा टोडरमल

सवाल- वर्ष 2020 के टोक्यो ओलंपिक में किस खिलाड़ी ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था ?

जवाब- नीरज चोपड़ा

सवाल- नाइट्रोजन कार्बन बेरिलियम और लिथियम में से किस की परमाणु त्रिज्या सबसे अधिक है ?

जवाब- लिथियम

सवाल- भारतीय संविधान में मूल अधिकार का प्रावधान किस देश से लिया गया है ?

जवाब- अमेरिका

सवाल- अप्रैल 2022 के अनुसार भूटान देश की राजधानी क्या है ?

जवाब- थिंपू

सवाल- सतरीया नृत्य किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?

जवाब- असम

सवाल- किसी राज्य की विधानसभा में अधिकतम कितनी सीट हो सकती हैं ?

जवाब- 500

सवाल- वेटिंग फॉर वीजा के लेखक कौन है ?

जवाब- डॉ बी.आर अंबेडकर

सवाल- चींटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?

जवाब- फार्मिक अम्ल

सवाल- विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 किसने जीता है ?

जवाब- हिमाचल प्रदेश

सवाल- माधुरी मंडल किस नृत्य से संबंधित है ?

जवाब- उड़ीसी नृत्य

सवाल- बिरहा नृत्य भारत के किस राज्य से संबंधित है ?

जवाब- बिहार

सवाल- हड़प्पा सभ्यता में सबसे बड़ा स्नानागार कहां पाया गया था ?

जवाब- मोहनजोदड़ो

सवाल- जनगणना 2011 के अनुसार सबसे अधिक लिंगानुपात वाला राज्य कौन सा है ?

जवाब- केरल

सवाल- ब्रह्मपुर ईश्वर मंदिर कहां स्थित है ?

जवाब- तमिलनाडु

Read more:

SSC MTS Exam Analysis [5 July 2022]: परीक्षा में पूछे गए थे ये सारे प्रश्न, यहाँ जानें सटीक विश्लेषण

SSC MTS HAVALDAR Exam 2022: एमटीएस परीक्षा की हो चुकी है शुरुआत, परीक्षा हाल में जाने से पहले पढ़ें GA के ये सवाल

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।

Exit mobile version