MCQ on Inclusive Education For MPTET 2023: मध्यप्रदेश में level-1 के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसे हम संविदा वर्ग 1 के नाम से जानते हैं यह परीक्षा मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में ऑनलाइन माध्यम से 2 Shift में ली जा रही है. जो कि 11 मार्च तक चलने वाली है. बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही आने वाली मुख्य परीक्षा में आवेदन करने के पात्र होंगे. यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो, यहां दिए गए समावेशी शिक्षा से जुड़े प्रश्नों को एक नजर अवश्य पढ़ ले.
समावेशी शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Inclusive Education Expected Questions for MP TET Varg 1 Exam 2023
Q1.बच्चों को समूह कार्य देना एक प्रभावी शिक्षण रणनीति है, क्योंकि –
(a) छोटे समूह की कुछ बच्चों को दूसरे बच्चों पर हावी होने की अनुमति होती है
(b) सीखने की प्रक्रिया में बच्चे एक दूसरे से सीखते हैं और परस्पर सहायता भी करते हैं
(c) बच्चे अपना काम जल्दी करने में समर्थ होते हैं
(d) इससे शिक्षक का काम कम हो जाता है
उत्तर- b.
Q 2. मानसिक रूप से पिछड़े बालक को के लिए निम्न में से कौन सी व्यूह रचना कार्य करेगी ?
(a) कार्यों को मूर्त रूप से समझाना
(b) विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित करना
(c) स्वअध्ययन के अवसर प्रदान करना
(d) सहायता के लिए बाहर से संसाधनों को प्राप्त करना
उत्तर – b.
Q3. धीमी गति से सीखने वाले बालक की बुद्धि लब्धि होती है –
(a) 60 से 70 के मध्य
(b) 75 से 90 के मध्य
(c) 100 से 110 के मध्य
(d) 40 से 60 के मध्य
उत्तर-b
4.अंधे बालक पढ़ सकते हैं –
a. ब्रेल लिपि
b. सामान्य लिपि
c. हिंदी व सामान्य लिपि
d. यह सभी
उत्तर – a.
5. “मानसिक स्वास्थ्य और अधिगम से सफलता का बहुत घनिष्ठ संबंध है ” यह कथन है –
a. कुप्पुस्वामी का
b. फ्रेण्डसन का
c. स्किनर का
d. ड्रेवर का
उत्तर – b
6.एक पूर्ण और उत्पादक जीवन जीने के लिए विकलांग छात्रों को सीखने की संभावना को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है ?
a. ऐसी छात्रों की कमजोरियों पर ध्यान केंद्रित करना
b. ऐसी छात्रों से उच्च उम्मीद बनाए रखना
c. विभिन्न प्रकार के कौशल और रणनीतियां सिखाना जिन्हें वह की श्रेणी में लागू किया जा सकता है
d.इन बच्चों को अपने स्वयं के लक्ष्यों को परिभाषित करने के लिए प्रोत्साहित करना
उत्तर – c .
7.विकासात्मक विकार का उदाहरण नहीं है :
a. मस्तिष्क पक्षाघात
b. स्वलीनता
c.अभीघातजन्य तनाव
d.ध्यान आभाव सत्यता विकार
उत्तर – c
8. “मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ – वास्तविकता के धरातल पर वातावरण से पर्याप्त सामंजस्य करने की योग्यता है ” यह कथन है ?
a. लैडेल का
b. ड्रेवर का
c. स्किनर का
d.क्रो एंड क्रो का
उत्तर – a
9.मानसिक रोगों से पीड़ित बालक को की बीमारी के कारणों का अध्ययन निम्नलिखित में से किस से किया जाता है ?
a.समाजमिति विधि द्वारा
b. वैयक्तिक इतिहास विधि द्वारा
c.नियंत्रित निरीक्षण विधि द्वारा
d.मनोमिति विधियों द्वारा
उत्तर – b
10.जन्मजात शारीरिक विकलांगता का कारक है –
a.गुणसूत्रों का असामान्य सहयोग
b.भ्रूण अवस्था में मां के शरीर पर दबाव का असर
c. मां का AIDS से ग्रसित होना
d.उपरोक्त सभी
उत्तर- d
11.एनोक्सिया के कारण मुख्य न्यूरोलॉजिकल वर्क संग्राम निम्नलिखित में से कौन सा है ?
a. डाउन सिंड्रोम
b.फ्रेगिल एक्स सिंड्रोम
c.मस्तिष्क पक्षाघात
d. सेरेब्रल वैस्कुलर
उत्तर -c
12.यह टर्म व्यक्ति की असामान्यता या स्थिति को संदर्भित करता है:
a.दुर्बलता
b. विकलांगता
c. अपंगता
d. उपरोक्त सभी
उत्तर- a
13.निम्नलिखित में से किस उपचार का उपयोग मोटर कौशल को कम करने वाली प्रक्रिया में सुधार के लिए किया जा सकता है ?
a.गणित संबंधी उपचारात्मक कार्यक्रम
b. जोखिम चिकित्सा
c.संवेदी एकीकरण चिकित्सा
d. ऑपरेंट कंडीशनिंग
उत्तर-c .
14.निम्नलिखित में से कौन जन्म से पहले रीड की हड्डी की विकृति को संदर्भित करता है ?
a.मस्कुलर डिस्ट्रफी
b.मस्तिष्क पक्षाघात
c. मल्टीपल स्क्लेरोसिस
d.स्पाइना बिफिडा
उत्तर- d .
15.श्रवण तंत्रिका के माध्यम से आवेगो के संचरण में क्षति को – – – – – से बढ़ावा मिलेगा ?
a.प्रवाहकीय श्रवण हानि
b.मिश्रित श्रवण हानि
c.ऑडियो प्रोसेसिंग डिसऑर्डर
d. सेंसेरिन्यूरल हियरिंग लॉस
उत्तर d.
ये भी पढ़ें…
MPTET Varg 1 Exam 2023: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 में पूछे जाएंगे शिक्षण विधियों से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़ें
यहा हमने MPTET (वर्ग-1) परीक्षा के लिए ‘समावेशी शिक्षा’ से संबंधित सवालों (MCQ on Inclusive Education For MPTET 2023) का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |