UPSSSC PET

UPSSSC PET Static GK PYQ: विगत वर्षों में सामान्य ज्ञान से पूछे गए इन सवालों से, उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को समझें

Static GK Previous Year MCQ UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाएगा इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा ग्रुप ‘सी’ लेवल के रिक्त पदों पर सरकारी विभागों में नियुक्ति की जाएगी. अब यदि बात की जाए परीक्षा में किए गए आवेदकों की संख्या की तो वह पिछले वर्ष की तुलना में बेहद अधिक है ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है, यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम विगत वर्षों में ‘सामान्य ज्ञान’ से पूछे गए कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको आगामी परीक्षा में पूछे जाने वाले पैटर्न को समझने में मदद करेगा, इसलिए एक नजर इन सवालों पर जरूर डालें.

पिछले वर्ष आयोजित उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में स्टैटिक GK से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए—Static GK Previous Year MCQ for UPSSSC PET Exam 2022

Q.1 Which day is celebrated as the National Doctors’ Day annually? /किस दिन को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(a) May 1

(b) June 1

(c) July 1

(d) August

Ans- c

Q.2 भारत का सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है -/ The highest civilian award of India is

(a) राष्ट्र भूषण / Rashtra Bhushan

(b) पद्म भूषण / Padma Bhushan 

(c) भारत रत्न / Bharat Ratna

(d) भारत भूषण / Bharat Bhushan

Ans- c

Q.3 इंग्लैंड की मुद्रा है -/The currency of England is –

(a) STER / Dollar

(b) मार्क / Mark

(c) रूबल / Ruble

(d) पाउंड / Pound

Ans- d 

Q.4 जब भारत में सर्दी होती है, तब निम्नलिखित किस देश में गर्मी होती है ?/When it is winter in India, then which of the following countries is hot? 

(a) डेनमार्क / Denmark

(b) स्पेन / Spain

(c) न्यूजीलैंड / New Zealand 

(d) नॉर्वे / Norway

Ans- c 

Q.5 The Duladeo Temple is in which state?/ दुलादेव मंदिर किस राज्य में है?

(a) Karnataka

(b) Madhya Pradesh

(c) Chhattisgarh

(d) Haryana

Ans- b 

Q.6 The Veer Savarkar International Airport is located in which of these states?/ वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इनमें से किस राज्य में स्थित है?

(a) Andaman and Nicobar Islands

(b) Goa

(c) Chandigarh

(d) Andhra Pradesh

Ans- a 

Q.7 नटराज (नृत्य के देवता) की मूर्ति है -/ he idol of Nataraja (god of dance)

(a) पल्लव वंश की / Pallava dynasty

(b) चोल वंश की / Chola dynasty

(c) मौर्य वंश की / Maurya dynasty 

(d) काकतीय वंश की / Kakatiya dynasty

Ans- b 

Q.8 Ghumura dance is a folk dance of which Indian state?/ घुमुरा नृत्य किस भारतीय राज्य का लोक नृत्य है?

(a) Nagaland

(b) Goa

(c) Odisha

(d) Madhya Pradesh

Ans- c

Q.9 प्राचीनतम वेद है -/The oldest Veda is

(a) ऋग्वेद / Rigveda

(b) अथर्ववेद / Atharvaveda 

(c) यजुर्वेद / Yajurveda.

(d) सामवेद / Samaveda

Ans- a

Q.10 Jaitak Fort is located in which state of India ?/ जैतक का किला भारत के किस राज्य में स्थित है?

(a) West Bengal

(b) Himachal Pradesh

(c) Rajasthan

(d) Kerala

Ans- b 

Q.11 मिजोरम की राजधानी कहाँ है ?/ Where is the capital of Mizoram?

(a) कोहिमा / Kohima

(b) आइजोल / Aizawl

(c) ईटानगर / Itanagar

(d) करबी एंगलांग / karbi anglong

Ans- b 

Q.12 सीरिया की राजधानी कहाँ है ?/ Where is the capital of Syria?

(a)  ट्रिपोली / Tripoli

(b) कैरो / Cairo

(c) खारटम / Khartam

(d) दमिश्क / Damascus

Ans- d 

Q.13 The Lal Bahadur Shastri Corporation Stadium is located in which state?/लाल बहादुर शास्त्री कॉर्पोरेशन स्टेडियम किस राज्य में स्थित है?

(a) Uttar Pradesh

(b) Maharashtra

(c) Kerala

(d) Madhya Pradesh

Ans- c 

Q.14 Baku is the capital of which country? /बाकू किस देश की राजधानी है?

(a) Mauritius

(b) Hungary

(c) Azerbaijan

(d) Cambodia

Ans- c 

Q.15 कर्क रेखा (ट्रोपिक ऑफ कैंसर) किस शहर के पास से होकर गुजरती है ?/Tropic of Cancer passes through which  city?

a) चेन्नई / Chennai 

(b) कोलकाता / Kolkata

(c) भोपाल / Bhopal 

(d) श्रीनगर / Srinagar

Ans- b 

Read more:

UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में संविधान से पूछे जाते हैं 5 अंकों के सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

UP PET Exam 2022: भारत तथा विश्व की जनजाति से जुड़े रोचक सवाल, परीक्षा में दिलाएँगे अच्छे अंक, अभी पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में भारतीय संविधान’ पूछे (Static GK Previous Year MCQ UPSSSC PET) महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास किया परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button