MPTET

MP Samvida Varg 3 Cut off 2022: एमपीटीईटी परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, जानें कितना रहा कट-ऑफ़

MP Samvida Varg 3 Cut Off 2022: मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा (MPTET) का रिज़ल्ट सोमवार शाम 6 बजे अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी mppeb.gov.in पर जा कर अपने रिज़ल्ट की जाँच कर सकते हैं। यह परीक्षा 5 मार्च से 26 मार्च तक ऑनलाइन सीबीटी मोड़ में आयोजित की गई थी।

MP Samvida Varg 3 Cut off 2022

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफ़िकेशन के अनुसार एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा में कैटेगरी वाइज कट ऑफ निर्धारित किया किया गया है, जिसके अंतर्गत सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 60 फीसदी जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 55 फीसदी अंक लाना होगा. हालाँकि यह न्यूनतम अंक है जिसे हासिल करके अभ्यर्थी MPTET सर्टिफ़िकेट प्राप्त करने के हक़दार हो जाएँगे. जबकि शिक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए कटऑफ़ अधिक होगा जो कि कुल भर्तियों (पोस्ट) तथा अभ्यर्थीयो द्वारा नॉर्मलिज़ेशन के बाद प्राप्त अंको पर निर्भर होगा।

श्रेणीअपेक्षित एमपीटीईटी वर्ग 3 कट ऑफ मार्क्स
सामान्य90-95 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग85-90 अंक
अनुसूचित जाति75-80 अंक
अनुसूचित जनजाति75-80 अंक
MP Samvida Varg 3 Cut off 2022 (As per the Notification)

कितने अंक वाले अभ्यर्थी को मिल सकती है नौकरी 

मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिज़ल्ट जारी हो चुके है तथा परीक्षा का कट-ऑफ़ मार्क्स पार कर MPTET परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी अब सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए ज़रूरी मार्क्स जानने के इक्षुक है। तो आपको बता दें कि परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जिन अभ्यर्थीयो का नाम मेरिट सूची में शामिल होगा उन्हें डॉक्युमेंट वेरिफ़िकेशन के लिए बुलाया जाएगा। फ़िलहाल पीईबी की ओर से कोई अधिकारिक मेरिट सूची जारी नहीं की गई है, इस सम्बंध में नवीनतम अपडेट आते ही अभ्यर्थीयो को सूचित कर दिया जाएगा। नीचे MPTET परीक्षा के सम्भावित चयन अंक दिए गए है।

MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा 2022 संभावित मेरिट मार्क– MPTET Expected Merit Cut off

CATEGORYMALEFEMALE
General 113-116107-110
EWS109-112102-105
OBC107-110102-105
SC95-10093-98
ST91-9389-94
PH85-9083-88

ये भी पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button