School Admission: कैसे पा सकते हैं सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय तथा नवोदय विद्यालय में एडमिशन, जानें क्या है प्रवेश की प्रक्रिया

Admission Procedure of Sainik School/KVS/NVS: सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय तथा जवाहर नवोदय विद्यालय देश के सर्वश्रेष्ठ एवं प्रतिष्ठित विद्यालयों की श्रेणी में आते हैं। प्रत्येक माता-पिता का यह सपना होता है, कि उनके बच्चे भी ऐसे ही किसी प्रतिष्ठित स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करें। लेकिन अक्सर माता-पिता को यह नहीं पता होता, कि वे इन स्कूल में अपने बच्चे का प्रवेश किस प्रकार करा सकते हैं। यदि आप भी अपने बच्चे का प्रवेश इन स्कूलों में कराना चाहते हैं, तो इस लेख को अवश्य अंत तक पढ़ें। 

आपको बता दें, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय तथा जवाहर नवोदय विद्यालय तीनों ही शिक्षा एवं परिणाम की श्रेणी में सदैव सर्वोपरि रहते हैं। इन विद्यालयों में केवल पात्र विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाता है। प्रवेश के लिए इनमें प्रवेश के लिए आवेदक को विभिन्न चयन प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानें इनमें प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को किन प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा। 

1. सैनिक स्कूल – How to Get Admission in Army Public School?

बता दें, देश में लगभग 33 सैनिक स्कूल हैं, जो भारतीय रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसाइटी के द्वारा संचालित बोर्डिंग स्कूल हैं। इन स्कूलों की विशेषता है, कि यहाँ विद्यार्थियों को अकादमिक शिक्षा के साथ ही साथ अनुशासन का प्रशिक्षण भी दिया जाता है एवं उन्हें रक्षा विभागों के अफसर बनने के लिए तैयारी भी कराई जाती है। विद्यार्थी इन स्कूलों में कक्षा 6वीं तथा 9वीं में प्रवेश ले सकते हैं। कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदक की आयु 10 से 12 वर्ष तक तथा कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए 13 से 15 वर्ष निर्धारित की गई है। 

आपको बता दें, सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा प्रतिवर्ष ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रैन्स एक्ज़ाम (AISSEE) परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में आवेदन के लिए फॉर्म जनवरी माह में भरे जाते हैं। जो अभ्यर्थी ये परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, उन्हें सैनिक स्कूलों में कक्षा 6वीं तथा 9वीं में प्रवेश दिया जाता है। अभ्यर्थियों का चयन उनके प्रदर्शन तथा मेडिकल फ़िटनेस के आधार पर किया जाता है। ध्यान रहे, अभ्यर्थी एक बार में केवल एक ही सैनिक स्कूल के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Important Link- ALL INDIA SAINIK SCHOOLS ENTRANCE EXAM

2. केन्द्रीय विद्यालय – How to Get Admission in KVS

वर्तमान में देश में लगभग 1,251 केन्द्रीय विद्यालय हैं। इन स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक की शिक्षा दी जाती है। विद्यार्थी इन विद्यालयों में हिन्दी या अंग्रेज़ी दोनों में से किसी भी माध्यम में पढ़ाई कर सकते हैं। ये विद्यालय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षक बोर्ड यानि सीबीएसई से सम्बद्ध हैं। केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। बता दें, विद्यार्थी इस विद्यालय में कक्षा 10वीं व 12वीं को छोड़कर किसी भी कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं। 

आपको बता दें, केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को एक आवेदन पत्र भरना होता है। यदि विद्यार्थी कक्षा 8वीं तक की किसी कक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो विद्यार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाता है। कक्षा 9वीं तथा कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को एक चयन परीक्षा देनी होती है। इस चयन परीक्षा में चयनित हुए विद्यार्थियों को ही केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है। 

Important Link- Kendriya Vidyalaya Sangathan Official Website

3. नवोदय विद्यालयHow to Get Admission in NVS

गाँव के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बढ़िया मंच उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा वर्ष 1986 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत आवासीय विद्यालय बनाए गए थे, जिन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय नाम दिया गया। वर्तमान में देश में तकरीबन 661 नवोदय विद्यालय उपस्थित हैं। सरकार की नीति के अनुसार देश के प्रत्येक जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित करने की योजना है। विद्यार्थी नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं, कक्षा 9वीं तथा कक्षा 11वीं से प्रवेश ले सकते हैं। 

आपको बता दें, नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष सीबीएसई द्वारा चयन परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ये परीक्षा अखिल भारतीय स्तर, जिला स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर आयोजित कराई जाती है। केवल परीक्षा में चयनित हुए विद्यार्थियों को ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है। इस परीक्षा में आवेदन के लिए सितंबर-अक्टूबर माह में फॉर्म भरे जाते हैं। ध्यान रहे, कक्षा 6वीं तथा 9वीं में प्रवेश के लिए भिन्न रूप से परीक्षा आयोजित कराई जाती है, एवं कक्षा 11वीं में विद्यार्थी को कक्षा 10वीं के परिणाम के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

Important Link- Navodaya Vidyalaya Samiti Official Website

ये भी पढ़ें-

MP School Online Attendance: मध्य प्रदेश में  अब कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के छात्रों की लगाई जाएगी ई-अटेंडेंस, जानिए पूरी जानकारी 

Leave a Comment