AGNEEPATH Recruitment 2022: केन्द्रीय रक्षा मंत्री द्वारा घोषित ‘अग्निपथ’ योजना के तहत तीनों सेनाओं नें ‘अग्निवीरों’ की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। वायुसेना के बाद अब भारतीय थल सेना नें भी अग्निवीर नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी जो देश सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं, वे आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
आपको बता दें, कि फिलहाल भारतीय वायुसेना में अग्निवीर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसके लिए अभ्यर्थी 5 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। भारतीय थल सेना नें भी हाल ही में अग्निवीर नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है, एवं इसके अतिरिक्त भारतीय जल सेना द्वारा भी अग्निवीर नियुक्ति के लिए 9 जुलाई 2022 को आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया जाएगा।
16 अक्टूबर से होगी पहले बैच की प्रवेश परीक्षा
जारी किए गए नोटिफ़िकेशन के अनुसार ‘अग्निवीर’ नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू होगी। इस नियुक्ति के लिए आर्मी द्वारा भर्ती रैली अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी। नियुक्ति के लिए पहले बैच की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 16 अक्टूबर से 12 नवंबर 2022 के बीच कराई जाएगी। आपको बता दें, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में चयनित होंगे, उन्हें दिसंबर 2022 में प्रशिक्षण केंद्र में रिपोर्ट करना होगा/जॉइन करना होगा।
निम्न पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति
अभी कराई जा रही नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत भारतीय थलसेना के अग्निवीर जनरल ड्यूटी (ऑल आर्म्स), अग्निवीर टेक्निकल (ऑल आर्म्स), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (ऑल आर्म्स), अग्निवीर ट्रेड्समेन 10वीं पास (ऑल आर्म्स) व अग्निवीर ट्रेड्समेन 8वीं पास (हाऊसकीपर, मैसकीपर) आदि पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी।
जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन
अग्निपथ योजना के तहत सभी पदों पर नियुक्ति के लिए आयुसीमा 17½ वर्ष से 21 वर्ष निर्धारित की गयी है। इसके अतिरिक्त किस पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम कितनी शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है, इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है-
पद का नाम | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
अग्निवीर जनरल ड्यूटी (ऑल आर्म्स) | अभ्यर्थी न्यूनतम 45% अंकों से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए |
अग्निवीर टेक्निकल(ऑल आर्म्स) | अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए (फ़िज़िक्स, कैमिस्ट्रि, मैथ्स व इंग्लिश विषय अनिवार्य) |
अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल(ऑल आर्म्स) | अभ्यर्थी कक्षा 10+2 की परीक्षा किसी भी संकाय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए |
अग्निवीर ट्रेड्समेन 10वीं पास(ऑल आर्म्स) | अभ्यर्थी कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए |
अग्निवीर ट्रेड्समेन 8वीं पास(हाऊसकीपर, मैसकीपर) | अभ्यर्थी कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए |
Read More: