MP Patwari 2023: सामान्य विज्ञान में ‘जंतु जगत’ से जुड़े बेहद रोचक सवाल, जो पटवारी चयन परीक्षा में पूछे जा रहे हैं इन्हें जरूर पढ़ ले

Animal Kingdom MCQ for MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा प्रारंभ हुए लगभग 3 सप्ताह का समय बीत चुका है परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न में अब बदलाव देखने को मिल रहे हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है इस आर्टिकल में हम जंतु जगत से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों (Animal Kingdom MCQ for MP Patwari 2023) को आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में उचित अंक दिलाने में सहायक होगा इसलिए इनका अध्ययन अवश्य करें.

जंतु जगत से जुड़े इन महत्वपूर्ण प्रश्नों से, पटवारी परीक्षा में अपने 1 से 2 अंक पक्के करें—MP Patwari science animal kingdom based special MCQ

Q. मनुष्य के शरीर में एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका कहाँ पाया जाता है?

Where is Entamoeba histolytica found in the human body?

(a) आंत / intestine

(b) गला / throat

(c) अमाशय / stomach

(d) फेफड़ा / lungs

Ans- (a)

Q. अमीबा में कूटपाद महत्वपूर्ण होते है –

In Amoeba, pseudopods are important-

(a) भोजन ग्रहण करने के लिए / to take food

(b) केवल प्रचलन के लिए / only for circulation

(c) भोजन ग्रहण करने तथा प्रचलन के लिए / for taking food and circ

(d) केवल आक्रमण के लिए / only for attack

Ans- (c)

Q. स्पंजों के शरीर पर पाये जाने वाले छोटे-छोटे छिद्र कहलाते है-

Small holes found on the body of sponges are called –

(a) ऑस्टिया/ Ostia

(b) अस्कुलम / Asculum 

(c) रेडुला / Radula

(d) सिलिया / cilia

Ans- (a)

Q. प्रवाल भित्ति का निर्माण किसके द्वारा होता है? 0

By whom is the coral reef formed?

(a) प्रोटोजोआ / Protozoa

(b) सिलेण्ट्रेटा / Coelentrata

(c) आर्थोपोडा / Arthropoda

(d) पोरीफेरा / Porifera

Ans- (b)

Q. ‘जेली फिश’ के नाम से जाना जाता है-

Known as ‘Jelly Fish’ –

(a) हाइड्रा / Hydra

(b) फाइसेलिया / Physalia

(e) ऑरीलिया / Aurelia

(d) ऑबिलिया / Obelia

Ans- (c)

Q. ‘पुर्तगाली युद्धपोत’ के नाम से जाना जाता है –

Known as ‘Portuguese man of war’ –

ta) फाइसेलिया / physalia

(b) हाइड्रा / Hydra

(c) ऑरीलिया / Aurelia

(d) ऑबिलिया / Obelia

Ans- (a)

Q. फेरीटिमा पोस्थमा निम्न में से किसका वैज्ञानिक नाम है?

pheritima posthuma is the scientific name of which of the following?

(a) जोंक / leech

(b) नेरिस / Neris

(c) केंचुआ / Earthworm

(d) फीताकृमि / tapeworm

Ans- (c)

Q. कीटों में कितनी जोड़ी टांगें होती है?

How many pairs of legs are there in insects?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Ans- (c)

Q. तितली की आँखें रात में क्यों चमकती है ?

Why do butterfly’s eyes glow in the night?

(a) विशेष लेंस के कारण / because of the special lens

(b) जीन प्रभाव के कारण / due to gene effect

(c) टैपिटम लुसिडम के कारण / due to tapetum lucidum

(d) कोई स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं / no obvious reason known

Ans- (c)

Q. डेविल फिश के नाम से जाना जाता है- ( पिशाच)

Devil fish is known as –

(a) पाइला / Pyla

(b) सीपिया / Sepia

(c) टेरिडो / Terido

(d) ऑक्टोपस / Octopus

Ans- (d)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा साँप जहरीला नहीं है?

Which of the following snake is not poisonous?

(a) कोबरा / Cobra

(b) वाइपर / Viper

(c) कोरल स्नेक / Coral snake

(d) अजगर / Python

Ans- (d)

Q. ऑक्टोपस है एक

Octopus is a –

(a) संधिपाद / Arthropoda

(b) शूलचर्मी / Echinodermata

(c) हेमीकोर्डेटा / Hemi-chordata

(d) मृदुकवची / Mollusca

Ans- (d)

Q. तारा मछली निम्नलिखित में से किस संघ का प्राणी है?

The starfish is an animal of which of the following phyla?

(a) मोलस्का / Mollusca

(b) मत्स्य / fish

(c) ऑर्थोपोडा / Arthropoda

(d) इकाइनोडर्मेटा/ Echinodermata

Ans- (d)

Q. समुद्री घोड़ा किस वर्ग का उदाहरण है?

Sea horse is an example of which class?

(a) मत्स्य / fish

(b) स्तनधारी / Mammal

(c) सरीसृप / reptile

(d) मोलस्का / Mollusca

Ans- (a)

Q. निम्न में से कौन एक मीन है?

Who among the following is a Pisces?

(a) क्रे फिश / cray fish

(b) कटल फिश / Cuttle fish

(c) फ्लाइंग फिश / Flying fish

(d) सिल्वर फिश / Silver fish

Ans- (c)

Q. सबसे छोटा पक्षी इनमें से कौन है?

Which of the following is the smallest bird?

(a) कबूतर / pigeon

(b) तोता / parrot

(c) गुंजन पक्षी / humming bird

(d) घरेलू गोरैया / house sparrow

Ans- (c)

Q. स्तनधारी वर्ग का विशिष्ट लक्षण है-

The distinguishing feature of Mammalia is –

(a) स्तन ग्रन्थियाँ / mammary glands

(b) स्वेद ग्रन्थियाँ / sweat glands

(c) चार कोष्ठीय हृदय / four chambered heart

(d) उपर्युक्त सभी / all of the above

Ans- (d)

Read more:

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा में हिंदी व्याकरण से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, क्या? आप जानते हैं इनके सही जवाब

MP Patwari Exam: यदि देने जा रहे हैं पटवारी का एग्जाम तो, कंप्यूटर से पूछे जा रहे हैं प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ ले

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment