SportsTOP CURRENT AFFAIRS

Australian Open 2019: Winners List & Important One-Liners

Australian Open 2019 

“Winners List & Important One-Liners”

नमस्कार दोस्तों exambaaz.com में आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Australian Open 2019 (ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट 2019)  के विजेताओं की लिस्ट लेकर आए हैं। एवं इससे संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो ही यह post आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी क्योंकि ऐसा देखा गया है। कि स्पोर्ट करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न उत्तर  लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया ओपन 2019 जो कि 27 जनवरी 2019 को मेलबर्न में संपन्न हुआ था। इससे संबंधित सभी जानकारियां इस पोस्ट में आपको प्राप्त कराई जाएंगी।

Australian open 2019 current affairs important question
Australian Open/Winners (2019)

Australian Open 2019

    • ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट 2019 मेलबर्न , ऑस्ट्रेलिया में 27 जनवरी 2019 को संपन्न हुआ यह टूर्नामेंट वार्षिक रूप से खेले जाने वाले चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में से एक है।
    • ऑस्ट्रेलियन ओपन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न पार्क में प्रतिवर्ष आयोजित होता है।
    • इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 टूर्नामेंट का यह 107 वा संस्करण था।  इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF)द्वारा इस टूर्नामेंट को चलाया जाता है।
    • ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट सर्वप्रथम 1905 में आयोजित किया गया था इस टूर्नामेंट का कालक्रम इस वर्ष की चार ग्रैंड स्लैम टेनिस स्पर्धाओं में से सबसे पहला है। अन्य 3 फ्रेंच ओपन, विंबलडन एवं यूएसए ओपन है।
    • ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट 2019  में पुरस्कार राशि AUD $ 62,500,000 थी ।
    • फाइनल सेट टाई ब्रेक की सुविधा देने वाला यह  पहला ऑस्ट्रेलियाई ओपन था। जिससे सभी मैच प्रारूपों के लिए पेश किए गए थे।
    • यदि अंतिम सेट में 6-6 से ऊपर पहुंच जाता है।  तो 10 अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी कम से कम 2 अंक से आगे हो जाता है ।




ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 के विजेताओं की सूची इस प्रकार है ।(List of winners of Australian Open 2019)

Australian Open 2019 Current Affairs in Hindi
australian open 2019 winners list
क्र. वर्ग विजेता उपविजेता
1. पुरुष युगल पियरे-   ह्यूजेस हबर्ट(फ्रांस)  और निकोलस माहुत हेनरी कॉटन( फिनलैंड) और जॉन पीयर्स ( ऑस्ट्रेलिया)
2. महिला युगल सांमथा स्टोसुर( ऑस्ट्रेलिया) और झांग शुआई ( चीन)  टिमिया बाबोंस(हगरी) और  क्रिस्टीना म्लादेनोविच( फ्रांस)
3. पुरुष एकल नोवाक जोकोविच(सर्बिया) राफेल नडाल( स्पेन)
4. महिला एकल नाओमी ओसाका( जापान)   पेट्रा क्वितोवा (चेक गणराज्य)
5. मिश्रित युगल बारबोरा  क्रेजिक्कोवा(चेक गणराज्य)   और राजीव राम( संयुक्त राज्य) एस्ट्रा शर्मा( ऑस्ट्रेलिया) और जॉन पैट्रिक स्मिथ( ऑस्ट्रेलिया)

 

Also Read:- Complete List of Famous Cups and Trophies in Sports | Top 10 Sports

चार वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट (Four annual tennis tournaments)

क्र. टूर्नामेंट का नाम महीना
1. ऑस्ट्रेलियाई ओपन मध्य जनवरी में
2. फ्रेंच ओपन मई और जून में
3.   विंबलडन   जून और जुलाई में
4. यू.एस ओपन अगस्त और सितंबर में




ग्रैंड स्लैम-  ग्रैंड स्लैम 5 वर्गों ( जैसे- एकल पुरुष, मिश्रित युगल)में से किसी एक में एक ही कैलेंडर वर्ष में सभी चार प्रमुख चैंपियनशिप जीतने की उपलब्धि को दर्शाता है।
australian open 2018 winner
गैर कैलेंडर वर्ष ग्रैंड स्लैम-  यह चारों टूर्नामेंट में अलग-अलग वर्षों के दौरान जीत हासिल करना।
कैरियल ग्रैंड स्लैम-  कैरियर के दौरान किसी भी समय सभी चार टूर्नामेंट  को जीतना।
गोल्डन ग्रैंड स्लैम-  एक ही कैलेंडर में चार प्रमुख टूर्नामेंट के अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतना गोल्डन ग्रैंड स्लैम अंतर्गत आता है।
सुपर स्लैम –  ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतना एवं एक कैलेंडर वर्ष में चार प्रमुख टूर्नामेंट जीतना और ATP फाइनल जीतने और WTA  फाइनल जीतना सुपर फ्लेम कहलाता है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट 2019 से संबंधित प्रश्न उत्तर-

( Australian Open Tournament 2019 Questions  Answer)

  •  साल का पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट  कौन सा होता है। – ऑस्ट्रेलियन ओपन
  • ऑस्ट्रेलियनओपन ,फ्रेंच ओपन, विंबलडन व यू.एस ओपन इन चारों टूर्नामेंट को किस नाम से जाना जाता है। – मेजर
  • नोवाक जोकोविच ने अब तक कुल कितने पुरुष एकल के ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं। –  15 किताब
  • अब तक सबसे ज्यादा पुरुष एकल के ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का कीर्तिमान किसके नाम है। –  रोजर फेडरर( स्विट्ज़रलैंड) 20 ग्रैंड स्लैम
  • 2019 ऑस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंट का कौन सा संस्करण था। –  107 वा
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का पुरुष एकल का खिताब किसने जीता। – नोवाक जोकोविच(सर्बिया)
  • नोवाक जोकोविच ने किसे हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता। –  राफेल नडाल( स्पेन)
  • नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का किताब कुल कितनी बार जीता है। –  सात बार
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 में प्रसिद्ध खिलाड़ी रोजर फेडरर को किसने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। –  स्टीफेनो सिसिपास ने(ग्रीस)
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का महिला एकल का खिताब किसने जीता है। –  नाओमी ओसाका( जापान)
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाली पहली जापानी महिला खिलाड़ी बन गई है। –  नाओमी ओसाका
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का मिश्रित युगल का खिताब जीता है। – बारबोरा  क्रेजिक्कोवा(चेक गणराज्य)   और राजीव राम( संयुक्त राज्य)
  • टेनिस के बल्ले को क्या कहते हैं। –  रैकेट
  • टेनिस के मैदान को कहा जाता है। –  कोर्ट
  • एकमात्र ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जो मिट्टी के मैदान पर खेला जाता है। –  फ्रेंच ओपन
  • घास के मैदान पर खेले जाने वाला एकमात्र ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है। –  विंबलडन

Please like our Facebook Page… 

अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी FACEBOOK Page  को  लाइक जरूर करे।  इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते रहने के  लिए हमारी वेबसाइट exambaaz.com  को विजिट करते रहिएगा!! इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!!!   

Related Posts:




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button