BANK OF INDIA PO Exam 2023 Admit Card: 19 मार्च को होगी परीक्षा, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड, परीक्षा में पहले जान लें ज़रूरी अपडेट

Spread the love

BANK OF INDIA PO Exam 2023 Admit Card: बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा PO के पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 मार्च की किया जाएगा जिसके लिए जल्द ही एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in. पर जारी किए जाएँगें। इस आर्टिकल में हम परीक्षा से जुड़ी सभी ज़रूरी अपडेट शेयर कर रहे है अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

आपको बतादें कि परीक्षा के लिए आवेदन 11 से 25 फ़रवरी 2023 तक माँगें गये थे, कुल 500 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हो रही इस परीक्षा में उम्मीवर का चयन 3 चरणों में किया जाएगा, पहले ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसके बाद ग्रुप डिस्कसन तथा इंटरव्यू राउंड आयोजित होगें तथा अंत में मेरिट लिस्ट के माध्यम से उम्मीवर चयनित होंगें।

क्या है परीक्षा का पैटर्न?

नीचे टेबल में BANK OF INDIA PO Exam 2023 का परीक्षा पैटर्न दिया गया है।

S. No.SectionNo. of QuestionsMaximum MarksTime Duration
1.English Language354040 Minutes
2.Reasoning and Computer Aptitude456060 Minutes
3.General/ Economy/ Banking Awareness404035 Minutes
4.Data Analysis & Interpretation356045 Minutes

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

परीक्षा का आयोजन 19 मार्च 2023 को किया जाएगा तथा परीक्षा के एडमिट कार्ड मार्च के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएँगें। बता दें कि एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते है। एडमिट कार्ड जारी होने से जुड़ी नवीतम जानकारी यहाँ अपडेट कर दी जाएगी।

Download Notification PDF

Important Dates of Bank of India PO Exam 2023

EventsImportant Dates
Bank Of India Recruitment 2023 Notification10 February 2023
Bank of India PO Admit Card 2023Second Week of March 2023
Bank of India PO Exam19 March 2023

Read More:

KVS Admission 2023-24: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, क्लास 1 से 10 तक क्या है एज क्राइटेरिया


Spread the love

Leave a Comment