CDP Practice Set For UPTET 2023: उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी परीक्षा के आयोजन का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है क्योंकि हाल ही में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है कि यूपीटीईटी 2023 की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी. साथ ही पिछले वर्ष के परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के आंकड़ों को भी शेयर किया गया है ऐसे में उम्मीदवारों को बेसिक शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट updeled.gov.in पर अपनी नजरें बनाए रखना चाहिए.
इस परीक्षा के संदर्भ में हम नियमित रूप से पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) के कुछ 15 प्रश्नों को आपके शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) के 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए—uptet exam 2023 CDP practice set
1. पियाजे के अनुसार बच्चा अमूर्त स्तर पर चिन्तन, बौद्धिक क्रियाएँ और समस्या समाधान किस अवस्था में करने लगता है?
(a) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (2-7 वर्ष)
(b) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (7-11 वर्ष)
(c) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था ( 11-16 वर्ष)
(d) संवेदी पेशीय अवस्था ( 0-2 वर्ष)
Ans- c
2. कौन-सा सीखना स्थायी होता है?
(a) रटकर
(b) सुनकर
(c) समझकर
(d) देखकर
Ans- c
3. एक 13 वर्षीय बालक बात-बात में अपने बड़ों से झगड़ा करने लगता है और हमेशा स्वयं को सही साबित करने की कोशिश करता है। वह विकास की किस अवस्था में है
(a) प्रारम्भिक बाल्यावस्था
(b) किशोरावस्था
(c) युवावस्था
(d) बाल्यावस्था
Ans- b
4. निम्नलिखित में से क्या बच्चों के सृजनात्मकता के विकास में सहायक नहीं है?
(a) खेल
(b) भाषण
(c) कहानी लेखन
(d) निर्माण सम्बन्धी क्रियाएँ
Ans- b
5. सीखने का ‘क्लासिकल कण्डीशनिंग’ सिद्धान्त प्रतिपादित किया था
(a) स्किनर
(b) पावलॉव
(c) थॉर्नडाइक
(d) कोह्लबर्ग
Ans- b
6. जन्म के समय लगी चोट या भ्रूण क्षति की वजह से आई मानसिक मन्दता कहलाती है
(a) जैविक मन्दता
(b) पारिवारिक मन्दता
(c) आकस्मिक मन्दता
(d) चिकित्सा मन्दता
Ans- a
7. निम्न में से कौन-सा विशिष्ट अधिगम विकलांगता का उदाहरण है?
(a) मानसिक मन्दता
(b) डिसलेक्सिया
(c) एटेंशन डेफिसिट हाइपर डिसआर्डर
(d) आटिस्म
Ans- b
8. शिक्षा में फ्राबेल का महत्त्वपूर्ण योगदान था………का विकास।
(a) व्यावसायिक स्कूल
(b) पब्लिक स्कूल
(c) किण्डर गार्टन
(d) लेटिन स्कूल
Ans- c
9. निम्नलिखित में संश्लेषण का उदाहरण है।
(a) निबन्ध लिखना
(b) भाषण देना
(c) प्रमेय सिद्ध करना
(d) चित्र रंगना
Ans-c
10. ‘सीखने का वह मॉडल’ जो बच्चों की सृजनात्मकता को उत्प्रेरित करता है
(a) बैंकिंग मॉडल
(b) रचनावादी मॉडल
(c) प्रोग्रामिंग मॉडल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-b
11. सामाजिक अधिगम आरम्भ होता है।
(a) अलगाव से
(b) भीड़ से
(c) सम्पर्क से
(d) दृश्य श्रव्य सामग्री
Ans-c
12. बालक के शारीरिक व क्रियात्मक विकास की दिशा होती है।
(a) सिर से पैर तथा शरीर के बाहर से मध्य की ओर
(b) सिर से पैर तथा शरीर के मध्य से बाहर की ओर
(c) पैर से सिर तथा शरीर के बाहर से मध्य की ओर
(d) पैर से सिर तथा शरीर के मध्य से बाहर की ओर
Ans- b
13. श्रवणबाधित बच्चों को पढ़ाने के लिए क्या प्रयुक्त की जाती है?
(a) ब्रेललिपि
(b) सांकेतिक भाषा
(c) यन्त्र
(d) ये सभी
Ans- b
14. बालक का विकास परिणाम है।
(a) वंशानुक्रम का
(b) वातावरण का
(c) वंशानुक्रम तथा वातावरण की अन्तःप्रक्रिया का
(d) आर्थिक कारकों का
Ans- c
15. परीक्षा के स्थान पर सतत् और व्यापक मूल्यांकन गुणवत्ता शिक्षा के अधिक उपयुक्त क्योंकि इसमें
(a) संज्ञानात्मक क्षेत्र का मूल्यांकन किया जाता है।
(b) क्षेत्र का मूल्यांकन किया जाता है
(c) सतत् एवं व्यापक क्षेत्रों का होता है।
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d
Read More:
Career After CTET 2023: सीटेट पास करने के बाद कैसे बनें सरकारी शिक्षक? जानें कहा निकली है भर्ती