Site icon ExamBaaz

SSC CGL EXAM 2023: जुलाई में होने वाली CGL Tier-1 परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, विज्ञान के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

General Science Practice MCQ Test For SSC CGL: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल tier-1 परीक्षा के आयोजन में लगभग  1 माह का समय बचा हुआ है ऐसी में आवेदकों को अपनी तैयारियां पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए एक रणनीति के तहत प्रारंभ कर देना वह जरूरी है ताकि अच्छे अंकों के साथ एग्जाम क्वालीफाई किया जा सके इस आर्टिकल में हम एसएससी भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और बेसिक प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अध्ययन परीक्षा में 1 से 2 अंक दिलाने में सहायक होगा.

विज्ञान के कुछ बेसिक लेवल के सवाल जो, एसएससी सीजीएल परीक्षा में आपको एक से दो अंक दिलाएंगे—SSC CGL Tier 1 Exam general science practice MCQ test

Q. खाने का सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?

 What is the chemical name of edible soda?

(a) सोडियम कार्बोनेट

(b) सोडियम बाइकार्बोनेट

(c) सोडियम नाइट्राइट 

(d) सोडियम

Ans- b 

Q. सैकरीन का निर्माण किससे होता है ? /Saccharin is made from

(a) टॉलूईन से

(b) फीनोल से 

(c) प्रोपेन से

(d) ब्यूटेन से

Ans- a 

Q. PVC किसके बहुलकन द्वारा बनाया जाता है? /PVC is made by polymers.

(a) प्रोपेन

(b) विनाइल क्लोराइड

(c) स्टाइरीन

(d) एसिटिलीन

Ans- b 

Q. सौर ऊर्जा के रूपांतरण के लिए कौन से तत्व की आवश्यकता होती है -/What elements are required for the conversion of solar energy

(a) बेरिलियम

(b) टैन्टेलस 

(c) सिलिकॉन

(d) अति शुद्ध कार्बन

Ans- c 

Q. निम्नलिखित में से कौन सा रासायनिक द्रव्य न्यूरोट्रांसमीटर पदार्थ है? /Which of the following chemical substances is a neurotransmitter substance?

(a) एड्रिनलिन 

(b) कॉर्टिसोन

(c) स्ट्रिकनीस

(d) इन्सुलिन

Ans- a 

Q. निम्नलिखित में से किस वनस्पति तेल में वसा अम्ल नहीं होते? /Which of the following vegetable oils do not contain essential fatty acids?

(a) सूर्यमुखी का तेल 

(b) सरसों का तेल 

(c) नारियल का तेल

(d) मूँगफली का तेल

Ans- c 

Q. 18 कैरेट स्वर्ण में शुद्ध स्वर्ण का अनुपात होता है-/The ratio of pure gold to 18 carat gold is-

(a) 60%

(b) 75%

(c) 80%

(d) 90%

Ans- b 

Q. ग्रेफाइट की अपेक्षा हीरा अधिक कठोर होता है। इसका कारण है- /Diamond is harder than graphite. this is due to-

(a) परमाणुओं की परतों में अंतर 

(b) हीरे की चतुष्कोणीय संरचना 

(c) क्रिस्टलीय संरचनाओं में अंतर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

Q. गोबर गैस का मुख्य घटक है- /The main component of cow dung gas is-

(a) मीथेन

(b) एथिलीन 

(c) प्रोपिलीन

(d) एसिटिलीन

Ans- a 

Q. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व रेडियोएक्टिव नहीं है ? /Which of the following elements is not radioactive?

(a) यूरेनियम 

(b) थोरियम

(c) प्यूटोनियम 

(d) जर्कोनिमय

Ans- d 

Q. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है- /The gas used to cook green fruits artificially is-

(a) एथिलीन

(b) एसिटिलीन

(c) इथेन

(d) मीथेन

Ans- b

Q. काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है ? /Who gets the dark blue color of glass?

(a) कोबाल्ट ऑक्साइड

(b) क्युप्रिक ऑक्साइड

(c) फेरस ऑक्साइड 

(d) निकल ऑक्साइड

Ans- a 

Q. निम्नलिखित में से कौन सा तंतु सबसे कम आग पकड़ता है? /Which of the following fibers catch the least fire?

(a) नायलॉन

(b) सूत 

(c) रेयॉन

(d) टेरीकॉट

Ans- b 

Q. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग रबर के टायरों के पूरक के रूप में किया जाता है?/Which of the following is used as a supplement to rubber tires?

(a) कार्बन ब्लैक 

(b) कोयला

(c) कोक

(d) ग्रेफाइट

Ans- a 

Q. चुंबक बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है? /Which of the following alloys are used to make magnets?

(a) टूरैलूमिन 

(b) स्टेनलेस स्टील

(c) ऐल्निको 

(d) मैग्नेलियम

Ans- c 

Q.दूध का कुछ देर खुले में रखे जाने पर स्वाद खट्टा हो जाता है। यह किसके बनने के कारण होता है? /The milk turns sour when kept open for a while. Who caused it to happen?

(a) लैक्टिक अम्ल

(b) नीबू का अम्ल 

(c) एसीटिक अम्ल 

(d) कार्बनिक अम्ल

Ans- a 

Q. उद्योग में पॉलीथीन का निर्माण किसके बहुलीकरण द्वारा किया जाता है? /Polyethylene is manufactured in the industry by which polymerization?

(a) मीथेन

(b) स्टाइरीन 

(c) एसीटिलीन

(d) एथिलीन

Ans- d 

Q. वायुमंडल में ओजोन परत के हास के लिए निम्नलिखित में से कौन सा रासायनिक द्रव्य उत्तरदायी है?/ Which of the following chemical substances is responsible for the depletion of the ozone layer in the atmosphere?

(a) नाइट्रस ऑक्साइड

(b) कार्बन डाईऑक्साइड

(c) क्लोरोफ्लोरोकार्बन

(d) सल्फर डाईऑक्साइड

Ans- c 

Q. एस्पिरिन है- /Aspirin is-

(a) मैथॉक्सी बेनजोइक एसिड 

(b) मेथिल सेलिसिलेट 

(c) एसीटिल सेलिसिलिक एसिड 

(d) फेनिल सेलिसिलेट 

Ans- c 

Read More:

SSC CGL Reasoning Practice Set: तर्कशक्ति के ऐसे ही सवाल एसएससी सीजीएल परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं इन्हें जरूर पढ़ ले

SSC CGL 2023: 14 जुलाई से प्रारंभ होंगी एसएससी CGL टियर -1 परीक्षा शुरू, GK/GS के इन सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version