SSC MTS 2023: मल्टी टास्किंग परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, सामान्य ज्ञान के इन सवालों को हल कर चेक! करें अपनी तैयारी

Spread the love

SSC MTS General Knowledge Practice MCQ: कर्मचारी अधीनस्थ चयन आयोग (SSC) वर्ष 2023 में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार के 10,000 से भी ज्यादा पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन आने वाले अप्रैल माह में करने जा रहा है इसके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है यदि आप भी परीक्षा में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दिए गए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों (General Knowledge) का अध्ययन एक बार जरूर कर लें.

सामान्य ज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—SSC multitasking exam 2023 general knowledge MCQ question

Q.1 The architecture in the Harappans is involved in?

हडप्पन संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य में प्रमाण कहाँ से मिले हैं?

(a) Kalibanga/ कालीबंगा

(b) Dholavira / धौलावीरा 

(c) Coatdji / कोटडीजी

(d) Amery / आम्री

Ans- c 

Q.2 Which Harappan city is divided into three parts?

 कौनसा हड़प्पीय नगर तीन भागों में विभक्त है ?

(a) Lothal / लोथल 

(b) Kalibanga / कलिबंगा  

(c) Dholavira / धौलावीरा 

(d) Surkotada / सुरकोटडा

Ans- c 

Q.3 Which of the following compilation is based on Rigveda?

निम्नलिखित में से किसका संकलन ऋग्वेद पर आधारित है ?

(a) Yajurveda / यजुर्वेद 

(b) Samaveda / सामवेद 

(c) Atharvaveda / अथर्ववेद 

(d) No one/ कोई नहीं

Ans- b 

Q.4 The first mention of ‘Ayurveda’ meaning ‘science of life’ is found in – 

‘आयुर्वेद’ अर्थात ‘जीवन का विज्ञान’ का उल्लेख सर्वप्रथम मिलता है – 

(a) Aranyak / आरण्यक में

(b) Samaveda / सामवेद में

(c) Yajurveda / यजुर्वेद में

(d) Atharvaveda / अथर्ववेद  में 

Ans- d

Q.5 Anuvrat theory was propounded by? 

अणुव्रत सिद्धांत का प्रतिपादन किया था ?

(a) Mahayana Buddhist sect/महायान बौद्ध संप्रदाय ने 

(b) Hinayana Buddhist sect / हीनयान बौद्ध संप्रदाय ने

(c) Jainism has/जैन धर्म ने

(d) Lokayat Branch /लोकायत शाखा ने

Ans- c 

Q.6 Syadvada principle is – 

स्यादवाद सिद्धांत है –

(a) Lokayata religion/लोकायत धर्म का 

(b) Shaivism/शैव धर्म का

(c) Jainism/जैन धर्म का

(d) Vaishnavism/ वैष्णव धर्म का

Ans- c 

Q.7  Which event of Buddha’s life is depicted in Indian art by ‘Chakra with deer”? 

भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना का चित्रण ‘मृग सहित चक्र’ द्वारा हुआ है ?

(a) Grand eradication  / महाभिनिष्क्रमण 

(b) Enlightenment / सबोधि 

(c) First Sermon / प्रथम उपदेश 

(d) Nirvana / निर्वाण 

Ans- c 

Q.8 Which one of the following Buddhist holy sites was situated on the Niranjana River?

निम्नलिखित में से कौन-सा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था ?

(a) Bodhgaya / बोधगया 

(b) Kushinagar/कुशीनगर

(c) Lumbini / लुंबिनी

(d) Rishipattan / ऋषिपत्तन 

 Ans- a  

Q.9 The name by which Ashoka is generally mentioned in his inscriptions is –

अशोक का अपने शिलालेखों में सामान्यतः जिस नाम से उल्लेख हुआ है वह है –

(a) Chakraborty / चक्रवर्ती 

(b) Dharmadev / धर्मदेव 

(c) Dharmakirti / धर्मकीर्ति 

(d) Priyadarshi / प्रियदर्शी

Ans- d  

Q.10 Who established Rajdharma on the threefold basis of tolerance, generosity and compassion? 

किसने सहिष्णुता, उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजधर्म की स्थापना की ?

(a) Ashok / अशोक

(b) Akbar / अकबर

(c) Ranjit Singh / रणजीत सिंह

(d) Shivaji / शिवाजी

Ans- a 

Q.11 The boundaries of the empire of which of the following dynasty extended beyond India?

निम्न में से किस वंश के साम्राज्य की सीमाएँ भारत के बाहर तक फैली थी ?

(a) Gupta Dynasty / गुप्त वंश 

(b) Maurya Dynasty / मौर्य वंश 

(c) Kushan Dynasty / कुषाण वंश

(d) None of the above /उपरोक्त कोई नहीं

Ans- c 

Q.12 Which Chinese general defeated Kanishka? 

किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था ?

(a) Paan Chow / पान चाऊ 

(b) Pan Yang / पान यांग  

(c) Shi Huang T / शी हुआंग टी

(d) Ho T / हो टी 

Ans- a 

Q.13 Which dynasty was greatly disturbed by the invasion of the Huns?

कौनसा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ?

(a) Maurya / मौर्य

(b) Kushan / कुषाण 

(c) Gupta / गुप्त 

(d) Shung/ शुंग

Ans- c

Q.14 From which inscription it is known that Skandagupta defeated the Hunas?

किस अभिलेख से ज्ञात होता है कि स्कंदगुप्त ने हूणों को पराजित किया था ? 

(a) Inner column / भितरी स्तंभ लेख 

(b) Allahabad pillar article / इलाहबाद स्तंभ- लेख

(c) Mandsaur inscription / मन्दसौर अभिलेख

(d) Udayagiri inscription/उदयगिरी अभिलेख

Ans- a 

Q.15 Which of the following philosophy holds that Wade is eternal truth?

वेद निम्न में से किस दर्शन का मत है कि वेद शास्वत सत्य है ?

(a) Sankhya / सांख्य 

(b) Vaisheshik / वैशेषिक 

(c) Mimaansa / मीमांसा 

(d) Justice / न्याय

(e) Yoga/ योग

Ans- c 

Read More:

SSC MTS 2023: एसएससी मल्टीटास्किंग में अपनी जॉब पक्की करने के लिए, जनरल अवेयरनेस इन प्रश्नों से करें तैयारी

SSC MTS Exam 2023: सामान्य अध्ययन (GS) के इन जरूरी सवालों से, चेक! करें एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment