KVS 2023 Expected Cut Off: केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने से पूर्व, जाने! PGT, TGT और PRT परीक्षा का संभावित कट ऑफ

Spread the love

KVS Exam Expected Cut Off 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा TGT, PGT, PRT तथा अन्य नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 7 फरवरी से 6 मार्च 2023 तक कई चरणों में आयोजित की दी गई.  बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से 13000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 6 मार्च को जारी जारी की जा चुकी है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च के अंत तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, इसके बाद इंटरव्यू की तारीखों का ऐलान होगा. 

Read more: DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली के सरकारी विभागों में बंपर भर्ती, 9 मार्च से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

केवीएस टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 9 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं जिसके लिए ₹1000 प्रति चुनौती का शुल्क भुगतान करना होगा. इन आपत्तियों के निवारण के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.  इसके बाद ही रिजल्ट जारी होगा. हालांकि इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. 

यहां जाने! परीक्षा का संभावित कट ऑफ

CategoryPRT Cut Off MarksPGT Cut Off MarksTGT Cut Off Marks
General150-154145-150140-145
OBC150-153145-151139-144
SC145-150130-140120-130
ST130-140120-110110-120
EWS120-110100-110120-130
Sports100-110100-110100-110
PwBD100-11091-10092-105

केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम और अन्य चयन चरणों पर केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर अपनी नजरें बनाए रखें मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे. अंतिम समय में होने वाली परेशानी से बचने के लिए उम्मीदवारों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य विवरण तैयार रखें उम्मीदवारों को परीक्षा और चयन चरणों के लिए बेहतर तैयारी करने की सलाह दी जाती है.

Read More:

KVS Documents Required for Verification: केंद्रीय विद्यालय के इंटरव्यू में जानें से पहले तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट, वर्ना हो सकती है परेशानी

KVS Interview Questions Answers (PRT/TGT/PGT): केंद्रीय विद्यालय इंटरव्यू में पूछे जाते है ये सवाल

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment