कक्षा 10 वी के बाद कौन सा विषय लें? जाने 10th के बाद सभी करियर विकल्प

Spread the love

Career Options After 10th Standard: अधिकांश स्टूडेंट कक्षा दसवीं पास करने के बाद आगे के कैरियर विकल्प को लेकर परेशान रहते हैं क्योंकि 10वीं परीक्षा पास करने के पश्चात उन्हें एक विषय का चुनाव करना होता है जिस फील्ड में वे अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। यह एक आम समस्या है जो हर स्टूडेंट को होती ही है इसीलिए इस आर्टिकल में हम स्टूडेंट के मन में उठने वाले सभी सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे जो स्टूडेंट को अपने कैरियर के सही चुनाव में मदद करेगा.

10वीं परीक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट के मन में आने वाले सवाल 

स्टूडेंट्स के मन में अपने कैरियर को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती है और उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। स्टूडेंट के मन में कक्षा दसवीं पास करने के बाद कुछ प्रश्न उठते हैं जो नीचे दिए गए हैं जिनके जवाब हम इस आर्टिकल में शेयर करेंगे।

  •  10th के बाद हम क्या कर सकते है?
  • 10th के बाद कोनसा कोर्स करे?
  • क्या 10th के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है?
  • 10th के बाद कोनसा स्ट्रीम ले?
  • 10th के बाद क्या करियर आप्शन है?

जाने! 10th के बाद  क्या कर सकते है? 

कक्षा दसवीं पास करने के बाद स्टूडेंट को अपने कैरियर को लेकर अहम फैसले करने होते हैं। 10th क्लास पास करने के बाद तीन Stream मिलती हैं जिसमें से स्टूडेंट को किसी Stream को चुनना होता है परंतु यह एक कठिन फैसला होता है क्योंकि स्टूडेंट्स को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है और वह किसी  एकStream को चुनने में कंफ्यूज रहते हैं परंतु इसमें  परेशान होने की आवश्यकता नहीं है यह एक आम समस्या है जो हर स्टूडेंट के साथ होती है, यहां हम आपको तीनों Stream के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं आपको अपने  इंट्रेस्ट के अनुसार किसी एक स्ट्रीम को चुनना चाहिए. आपका मन जिस भी स्ट्रीम को लेने के लिए कहें वही ले और किसी दवाब में न आये।

दसवीं (10th) के बाद विषय (Stream) का चुनाव 

दसवीं के बाद स्टूडेंट के पास प्रमुख तीन स्ट्रीम का विकल्प उपलब्ध होता है जोकि निम्नलिखित है

  • Science (विज्ञान)
  • Arts (कला)
  • Commerce (वाणिज्य क्षेत्र)

Science stream (विज्ञान संकाय):

यदि आप डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको दसवीं के बाद Science stream लेना चाहिए।  यह एक बहुत ही Popular stream होने के साथ ही  अन्य  stream  से ज्यादा कठिन है लेकिन इसके फायदे भी बहुत हैं विज्ञान विषय के साथ 12वीं करने की पश्चात स्टूडेंट किसी भी क्षेत्र में आसानी से जा सकता है  जबकि अन्य स्ट्रीम के साथ ऐसा नहीं कर सकते।

Science stream भी दो भागों में विभक्त है यदि आप  साइंस विषय लेकर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको मैथ साइंस विषय का चुनाव करना होगा जिसमें आपको  मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री  मैन  सब्जेक्ट के साथ बाकी एडीशनल सब्जेक्ट होते हैं।  इस तरह कुल मिलाकर 6 सब्जेक्ट होते हैं  इस तरह यदि आप साइंस मैथ विषय के साथ करते हैं तो आप नॉन मेडिकल स्टूडेंट कहलाओगे क्योंकि आपने बायोलॉजी नहीं पढ़ी है इसलिए आप मेडिकल क्षेत्र में नहीं जा सकते। 12th class मैथ साइंस से पास करने के बाद आप science & engineering क्षेत्र की पढाई जैसे Engineering (B.E/ B.Tech), NDA exam, Bachelor Of Computer Application, Merchant Navy Courses आदि कर सकते हैं | इसके आलावा आप B.sc भी कर सकते हैं |

यदि आप मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको बायलॉजी  साइंस  विषय का चुनाव करना होगा।  जिसमें आपको फिजिक्स केमिस्ट्री एवं बायलॉजी मेन सब्जेक्ट के साथ अन्य एडीशनल सब्जेक्ट होगी इस तरह कुल मिलाकर 6 सब्जेक्ट होते हैं आप चाहे तो बायोलॉजी और मैथ दोनों ले सकते हो।  12th class बायोलॉजी से पास करने के बाद आप मेडिकल क्षेत्र की पढाई  जैसे B.Pharma, MBBS, BDS, आदि कर सकते हैं | इसके आलावा आप B.sc भी कर सकते हैं |

Arts Stream (कला संकाय)

यदि आपको ह्यूमन साइकोलॉजी, पॉलिटिक्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, मीडिया, जर्नलिज्म, लिटरेचर, सोशियोलॉजी, सोशल सर्विस, ह्यूमन साइकोलॉजी जैसे सब्जेक्ट पसंद है तो आप कक्षा दसवीं के बाद आर्ट स्ट्रीम का चुनाव कर सकते हैं।

लोगों के मन में यह आम धारणा रहती है कि जिन लोगों का पढ़ाई में मन नहीं लगता वह आर्ट स्ट्रीम का चयन करते हैं परंतु यह धारणा पूर्ण रूप से गलत है हर Stream का एक अपना अलग महत्व होता है। आर्ट्स लेकर भी लोग अपना करियर बना सकते है ऐसे लोग वकील, पॉलिटिशियन, प्रोफेसर, टीचिंग  में अपना करियर बना सकते है।

Arts Stream में आपके सब्जेक्ट जियोग्राफी, पोलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत जैसे होते  है. इसके अतिरिक्त आप कुछ अतिरिक्त सब्जेक्ट का चुनाव भी कर सकते हैं ।

Commerce Stream (वाणिज्य )

यदि आप अपना कैरियर बैंकिंग, फाइनेंस, एकाउंटिंग  क्षेत्र  मे  बनाना चाहते हैं तो आपको कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करना होगा  कॉमर्स में आपको इकोनॉमिक्स, एकाउंटेंसी, बिज़नस स्टडीज, बिज़नस लॉ जैसे सब्जेक्ट मिलते है. कॉमर्स विषय के साथ 12वीं पास करने के पश्चात बहुत सारे कोर्स  करने के विकल्प आपके सामने होते हैं आप B.Com, BBA, BMS, BBM, CFA, CA, ICWA, CFP जैसे कोर्स के साथ अपनी ग्रेजुएशन कर सकते हो.

कक्षा दसवीं के बाद ये प्रोफेशनल कोर्स अच्छा विकल्प है

यदि आप ज्यादा पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं और जल्दी नौकरी की तलाश में हैं तो दसवीं कक्षा पास करने के बाद कुछ प्रोफेशनल कोर्स आप कर सकते हैं जिससे आप जल्दी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही इन कोर्स को पूरा करने के बाद आपको डिग्री भी मिल जाती है।

(Diploma) डिप्लोमा कोर्स:

कक्षा दसवीं पास करने के पश्चात आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं इन कोर्ट की अवधि 3 वर्ष होती है यह कोर्ट पॉलिटेक्निक नाम से भी जाने जाते हैं  पॉलिटेक्निक  डिप्लोमा कोर्स  इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रिक मैकेनिकल सिविल, computer science जैसी लगभग सभी ब्रांच होती हैं जिन्हें करके आप 50% इंजीनियर बन जाते हैं यह जल्द से जल्द इंजीनियर की डिग्री हासिल करने का एक अच्छा विकल्प है इन कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो B.E बीटेक कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं जहां आपको सीधे 3rd सेमेस्टर में एडमिशन  ले सकते हैं.

ITI Course (Industrial Training Institute)

भारत में आईटीआई कोर्स बहुत प्रचलित है जिसे करके आप आसानी से सरकारी अथवा प्राइवेट नौकरी प्राप्त कर सकते हैं यह कोर्स 2 साल का होता है  जिसमें electrician, fitter, stenographer, programmer assistant, graphics & multimedia, personality development कोर्स करवाए जाते हैं आप किसी भी ट्रेड के साथ आईटीआई में एडमिशन ले कर इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं.

कक्षा दसवीं के बाद सरकारी नौकरी 

कक्षा दसवीं पास करने के बाद यदि आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आर्मी, रेलवे अथवा बीएसएफ द्वारा D Grade पदों पर की जाने वाली भर्तियों में आवेदन दे सकते हैं और सरकारी नौकरी कर अपना कैरियर बना सकते हैं।

Our Suggestion

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने कक्षा दसवीं के बाद स्टूडेंट्स किस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है इस आर्टिकल के अंत में बस यही बताना चाहते हैं कि आपको कक्षा दसवीं पास करने के बाद किसी भी स्ट्रीम का चुनाव किसी के दबाव में आकर नहीं करना चाहिए बल्कि जिस क्षेत्र में आपकी रुचि है उसी स्ट्रीम का चुनाव आपको करना चाहिए साथ ही आपको अपने शिक्षकों तथा अपने बड़े भाई बहन से सलाह जरूर लेना चाहिए क्योंकि उनको इस क्षेत्र का पहले से अनुभव होता है।  बहुत से ऐसे स्टूडेंट भी होते  है जो सिर्फ वही करते है जो उनका दोस्त करता है तो आप ऐसा न करे और अपने दिल की सुने.


Spread the love

Leave a Comment