Career Options After B.Com in 2023: क्या बीकॉम के बाद करियर को लेकर है परेशान? जानें बेस्ट ऑप्शन 

Spread the love

Career Options After B.Com in 2023: बैचलर ऑफ कॉमर्स यानि बीकॉम व्यवसाय पसंद छात्रों के मध्य चुना जाने वाला एक सबसे कॉमन डिग्री कोर्स है। भारत में प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी बीकॉम करते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि बीकॉम के बाद वह किन-किन क्षेत्रों में तथा किस प्रकार आगे बढ़ सकते हैं। यदि आप भी वर्तमान बीकॉम कर रहे हैं या बीकॉम कर चुके है, एवं इस उलझन में हैं कि भविष्य में आप किन-किन करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं, तो इस लेख को अवश्य अंत तक पढ़ें। 

आपको बता दें, बीकॉम व्यवसाय, मैनेजमेंट तथा कम्प्युटर तीनों ही क्षेत्र में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों द्वारा पसंद किया जाता है। बीकॉम अभ्यर्थी अक्सर अधिक कौर्सेस के बारे में पता न होने के कारण एमकॉम, एमबीए जैसे कॉमन कौर्सेस को चुन लेते हैं। अभ्यर्थियों की इस उलझन को सुलझाने के लिए आज हम आपको ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बताएँगे, जिन्हें आप बीकॉम करने के बाद चुन सकते हैं। 

Read More: Diploma Courses After 12th: कक्षा 12वी के बाद ये है सबसे बेस्ट डिप्लोमा कोर्स, मिलेगी लाखों में सेलरी

यहाँ जानें बीकॉम के बाद क्या है बेहतरीन करियर ऑप्शन

आज इस आर्टिक्ल में हम आपको ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप बीकॉम के बाद चुन सकते हैं। इस लिस्ट को हमने अलग-अलग कैटेगरी में वर्गीकृत किया है, जिसमें शासकीय चयन परीक्षा, स्नातकोत्तर प्रोग्राम तथा पीएसयू आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त हम इस लेख में आपको कुछ सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्स के बारे में भी बताएँगे, जिन्हें आप बीकॉम के बाद चुन सकते हैं। 

बीकॉम के बाद अभ्यर्थी इन करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं- 

Master Degree 

जैसा कि आप जानते हैं, बीकॉम एक स्नातक डिग्री कोर्स है। अतः यह स्पष्ट है, कि अभ्यर्थी इसके बाद किसी स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। अभ्यर्थी बीकॉम करने के बाद जिस-जिस स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम को चुन सकते हैं, उनकी सूची नीचे दी गई है- 

  • मास्टर ऑफ कॉमर्स (M.Com)
  • मास्टर ऑफ बिज़नस एड्मिनिसट्रेशन (MBA) 
  • मास्टर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन (MCA)  
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA)

Govt. Jobs 

ऐसे अभ्यर्थी, जो स्नातक के बाद नौकरी की इच्छा रखते हैं, वे राष्ट्रस्तरीय तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। देश में कर्मचारी चयन आयोग तथा संघ लोक सेवा आयोग जैसे संगठन विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों के भिन्न-भिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए चयन परीक्षा का आयोजन करते हैं। बीकॉम उत्तीर्ण अभ्यर्थी नीचे उल्लेखित परीक्षाओं/पदों के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं- 

  • UPSC 
  • SSC CGL 
  • IBPS (Clerk/PO)
  • SBI (Clerk/PO)
  • RRB (NTPC) 
  • RBI Grade ‘B’ Officer 
  • LIC AAO 
  • State Departments (Clerk/Account Assistant) 

Certificate/Diploma Courses 

बीकॉम अभ्यर्थी स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद सीए तथा सीएस जैसे कई अन्य सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्स को भी चुन सकते हैं। ये कोर्स उन्हें अपनी स्किल्स मजबूत करने तथा अच्छा सैलरी पैकेज दिलवाने में मदद करते हैं। बीकॉम के बाद अभ्यर्थी जिन सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स को चुन सकते हैं, उनका विवरण नीचे दिया गया है- 

  • Company Secretary (CS)
  • Certified Management Accountant (CMA)
  • Chartered Accountant 
  • Certificate in Investment Banking (CIIB)
  • Diploma in Banking and Finance 
  • Chartered Financial Analyst (CFA)
  • Business Accounting and Taxation (BAT)

PSUs 

पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग यानि पीएसयू ऐसे संगठन या कंपनी हैं, जिनमें 51 प्रतिशत सहभागिता सरकार की तथा 49 प्रतिशत सहभागिता निजी होती है। इनमे जॉब करने की खास बात ये है, कि इनमें कार्य करने वाले अभ्यर्थियों को प्राइवेट तथा शासकीय, दोनों क्षेत्र के लाभ प्राप्त होते हैं। अभ्यर्थी नीचे दिये गए पीएसयू में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • Bharat Petroleum 
  • Indian Oil Corporation 
  • ISRO
  • Bharat Atomic Research Centre 
  • BSNL 
  • BHEL 
  • SAIL
  • NTPC 
  • DMRC etc. 

ये भी पढ़ें-

Career Options After B.Ed: ये करियर ऑप्शन बदल देंगें ज़िंदगी, जानें B.ED के बाद क्या करना होगा सही!


Spread the love

Leave a Comment