Site icon ExamBaaz

Top 10 Computer Courses After Graduation: ग्रेजुएशन के बाद ये कम्प्यूटर कोर्स दिलाएँगे लाखों के पेकेज, पढ़ें पूरी जानकारी

Best Computer Courses After Graduation in 2023 (Updated): वर्तमान में कई प्रकार के कम्प्युटर कोर्सेस ऐसे हैं, जो अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द जॉब दिलाने के लिए सहायक हैं एवं जिनकी कंपनियों में बहुत मांग भी है। अभ्यर्थी अक्सर कई सारे कम्प्युटर कौर्सेस को लेकर उलझन में पद जाते हैं, कि उनमें से कौनसा कोर्स अधिक डिमांड में तथा लाभप्रद है। यदि आपने भी स्नातक कर लिया है एवं अब आप भी ऐसे कुछ कौर्सेस की खोज में हैं, जो आपको जल्द से जल्द अच्छे पैकेज की जॉब दिलवा सके, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

आपको बता दें, आज के समय में जैसे-जैसे सभी कार्य ऑनलाइन एवं डिजिटल होते जा रहे हैं, कम्प्युटर कौर्सेस की मांग भी बढ़ती जा रही है। इसीलिए आज हम आपको ऐसे ही 10 सबसे बेहतर कम्प्युटर कोर्स के बारे में बताएँगे, जो इस समय कंपनियों में हाइली डिमांड में हैं एवं स्किल ओरिएंटेड भी हैं। 

Read More: Career Options After LL.B in 2023: क्या आपने भी किया है एलएलबी? तो आज ही जान लें ये बेस्ट करियर ऑप्शन

ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं ये कोर्स 

अभ्यर्थी ग्रेजुएशन करने के बाद निम्न में से कोई एक कोर्स कर सकते हैं- 

1. Data Science-

आज के टेक्नालजी पसंद जमाने में सभी कंपनियों को डाटा साइंटिस्ट की आवश्यकता है। कंपनी अच्छे पैकेज पर डाटा साइंटिस्ट को हायर करती हैं। साइन्स विषय से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी डाटा साइन्स से संबन्धित स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। इस Data Science Course में अभ्यर्थियों को लगभग 4 से 5 लाख रु. की फीस देनी होगी। इसके माध्यम से अभ्यर्थी किसी कंपनी में डाटा साइंटिस्ट के पद पर कार्य कर सकते हैं, जिसमें अभ्यर्थियों को लगभग 5 लाख से 12 लाख रु. का सालाना पैकेज मिलेगा। 

डाटा साइंस कोर्स में अध्ययन करके आप डाटा को समझने, विश्लेषण करने, और उससे संबंधित सवालों का जवाब निकालने के लिए आवश्यक कौशल प्राप्त करेंगे। इसके अलावा, आप बड़े संगठनों में डाटा साइंटिस्ट, डाटा एनालिस्ट, और मशीन लर्निंग इंजीनियर के रूप में करियर बना सकते हैं।

2. Digital Marketing-

आज के समय में हर कंपनी को अपने प्रॉडक्ट अथवा सर्विस को लोगों तक पहुँचाने के लिए डिजिटल मार्केटर्स की आवश्यकता होती है। अभ्यर्थी महज 10 से 15 हजार रूप की फीस में डिजिटल मार्केटिंग से संबन्धित कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में किसी भी संकाय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं। स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी 6 माह में इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद किसी कंपनी में 3 लाख से 8 लाख रु. तक की सालाना सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं। 

3. Big Data Engineering-

वर्तमान में आईटी सैक्टर तथा आईटी कंपनियों में बिग डाटा इंजीनियरों की बहुत डिमांड है। अभ्यर्थी बिग डाटा इंजीनियरिंग से संबन्धित स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश सकते हैं। इसमें अभ्यर्थी स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद प्रवेश ले सकते हैं, आवश्यक है कि अभ्यर्थी विज्ञान संकाय का छात्र हो। इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थियों को लगभग 1 से 2 लाख रु. खर्च करने होंगे, जिसके बाद अभ्यर्थी 4 से 10 लाख के सालाना पैकेज की जॉब पा सकते हैं। 

4. Graphic Designing-

हर कंपनी को अपनी कंपनी तथा प्रॉडक्ट के प्रमोशन के ग्राफिक डिज़ाइनिंग की आवश्यकता होती है, जिसके लिए वे ग्राफिक डिज़ाइनर को हायर करती हैं। अभ्यर्थी प्रॉफेश्नल डिप्लोमा ऑफ ग्राफिक डिज़ाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है, कि अभ्यर्थी किसी भी संकाय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो। कोर्स के लिए अभ्यर्थी को 15 से 35 हजार रु. खर्च करने होंगे, जिसके बाद अभ्यर्थियों को 3 से 6 लाख के सालाना पैकेज की जॉब मिल सकती है। 

5. Cyber Security-

जैसे-जैसे टेक्नालजी आगे बढ़ रही है, चीजें डिजिटल होती जा रही हैं, वैसे ही साइबर क्राइम के बढ़ने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। सभी कंपनियाँ अपने प्रॉडक्ट तथा डाटा को सुरक्षित रखने के लिए तथा हैकर से बचाने के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट को हायर करती हैं, जो उनकी इन्फॉर्मेशन, डाटा एवं प्रॉडक्ट को हैकर से बचाए रखे। विज्ञान संकाय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी साइबर सिक्योरिटी से एमटेक, बीटेक आदि कर सकते हैं। इन कौर्सेस के लिए अभ्यर्थी को लगभग 4 से 6 लाख रु. फीस देनी होगी। इस कोर्स के बाद अभ्यर्थी को किसी कंपनी में 4 से 12 लाख रु. तक की सालाना सैलरी पर जॉब मिल सकती है। 

6. Animation and VFX-

आज के समय में सभी मीडिया हाउस, फिल्म मेकिंग तथा कार्टून नेटवर्किंग में एनीमेशन की तथा वीएफ़एक्स की बहुत अधिक मांग है। इन प्रॉडक्शन हाउस द्वारा अच्छे सैलरी पैकेज पर एनिमेटर तथा वीएफ़एक्स एडिटर आदि को हायर किया जाता है। इससे संबन्धित कोर्स के लिए अभ्यर्थी का केवल 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है, स्नातक अभ्यर्थी भी इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। कोर्स की फीस लगभग 25 से 45 हजार रु. तक है, जिसके बाद अभ्यर्थी को 3 से 6 लाख सालाना सैलरी वाली जॉब मिल सकती है। 

7. Artificial Intelligence-

आज के टेक्नोलॉजी आधारित जमाने में सबसे अधिक प्रचलन में है ‘आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस या AI’। यह टेक्नोलॉजी काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है एवं आने वाले समय का सबसे अच्छा करियर ऑप्शन भी है। अभ्यर्थी बीटेक इन आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस/बीई इन आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है, कि अभ्यर्थी नें कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण की हो। कोर्स के लिए अभ्यर्थी को 4 से 6 लाख रु. तक की फीस देनी होगी। इस कोर्स के बाद अभ्यर्थी 4 से 15 लाख रु. तक की सालाना सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं। 

8. E-Accounting and Banking-

यदि अभ्यर्थी कक्षा 12वीं में वाणिज्य संकाय के अभ्यर्थी रहे हैं एवं फ़ाइनेंस, बैंकिंग या अकाउंटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो वे ई-अकाउंटिंग तथा बैंकिंग से संबन्धित कोई कम्प्युटर कोर्स कर सकते हैं। अभ्यर्थी प्रॉफेश्नल डिप्लोमा ई-अकाउंटिंग तथा बैंकिंग कोर्स को चुन सकते हैं। बता दें, इस कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का वाणिज्य (Commerce) संकाय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इस कोर्स की फीस 15 से 35 हजार रु. तक है। इस कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थी 2 से 6 लाख रु. तक के सालाना पैकेज वाली जॉब कर सकते हैं।

9. Web Development-

वर्तमान समय में सभी कंपनियों द्वारा अपनी कंपनी की सर्विस तथा प्रॉडक्ट को अच्छे से रिप्रेसेंट करने के लिए तथा प्रमोशन के लिए वेबसाइट की आवश्यकता होती है। इन वेबसाइट को अच्छे से मैनेज करने के लिए कंपनी वेब डेवलपर्स को नियुक्त करती हैं। इस कोर्स में प्रवेश के लिए भी अभ्यर्थी का विज्ञान संकाय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है। अभ्यर्थी प्रॉफेश्नल डिप्लोमा इन वेब डेव्लपमेंट कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 15 से 35 हजार रु. की फीस देनी होगी। इस कोर्स के माध्यम से अभ्यर्थी 3 से 6 लाख रूप के सालाना पैकेज की जॉब पा सकते हैं। 

10. Software Development-

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट भी आज के समय का एक तेज़ी से बढ़ाने वाला करियर ऑप्शन है। लगभग हर कंपनी द्वारा अच्छे सालाना पैकेज पर सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को हायर किया जाता है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की जॉब में कंपनियाँ एम्प्लोयी को ‘वर्क फ़्रोम होम’ यानि घर से कम करने की सुविधा भी प्रदान करती हैं। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के कोर्स के लिए भी आवश्यक है, कि अभ्यर्थी ने कक्षा विज्ञान संकाय से 12वीं उत्तीर्ण की हो। कोर्स के लिए अभ्यर्थी को 35 से 65 हजार रु. खर्च करने होंगे, जिसके बाद अभ्यर्थी 4 से 8 लाख रु. सालाना प्राप्त सकते हैं। 

ये भी पढ़ें-

Career Guide: एमए के बाद कन्फ्युज है कि आगे क्या करें? तो आज ही जानें इन बेस्ट करियर ऑप्शन के बारे में

Best Career Options after B.Sc : क्या अपने भी किया है बीएससी? नहीं जानते क्या करना होगा सही, तो जानिए इन बेस्ट ऑप्शन के बारे में 

Exit mobile version