Recruitment in Mission Mode: बीते कुछ समय पहले देश के प्रधानमंत्री ‘श्री नरेंद्र मोदी’ द्वारा शासकीय नियुक्तियों को लेकर घोषणा की गई थी, कि आगामी डेढ़ वर्षों में लगभग 10 लाख पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। ये सभी नियुक्तियाँ मिशन मोड में कराई जाएंगी। घोषणा के बाद से ही सभी विभागों एवं मंत्रालयों द्वारा नियुक्ति के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस मिशन मोड को सफल बनाने के लिए कुछ अथॉरिटी बनाई गई हैं, जो दैनिक आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया का जायजा लेंगी।
आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई घोषणा के बाद से ही सभी विभाग, कार्यालय तथा मंत्रालय एक्टिव मोड में कार्य कर रहे हैं। मिशन मोड को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए एसएससी तथा रेल्वे जैसे बड़े नियुक्ति बोर्ड द्वारा नियुक्ति के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।
बनाई गई है अथॉरिटी
मिशन मोड के सुचारु रूप से कार्यान्वयन के लिए हाल ही में एक मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में मिशन मोड के लिए कुछ फैसले लिए गए एवं कुछ अथॉरिटी बनाई गई, जिसमें सभी को भिन्न-भिन्न कार्य सौंपे गए। टीम के सदस्य राजुल भट्ट को पदोन्नति के आदेश आदि का कार्यभार सौंपा गया है। ऐसे ही अशोक कुमार जयपाल को मुख्य 12 मंत्रालयों में होने वाली एवं उमेश कुमार भाटिया को शेष मंत्रालयों में होने वाली नियुक्ति आदेश का एवं उन्हें नवंबर 2022 से पहले पूर्ण करने का कार्यभार दिया गया है। ऐसे ही अन्य सदस्यों को भी अन्य कार्य सौंपे गए हैं।
बता दें, इन अथॉरिटी को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी आगामी एवं वर्तमान में चल रही नियुक्तियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए रूपरेखा तैयार करना है। ये अथॉरिटी इन नियुक्तियों में हो रहे विलंब के कारणों को खोजने का तथा उन्हें दूर करने का कार्य करेंगी। इसके साथ ही ये अथॉरिटी दैनिक रूप से नियुक्तियों का जायजा लेंगी। इसके अतिरिक्त ये निर्णय भी लिया गया है, कि सचिव द्वारा प्रतिदिन प्रातः 10 बजे नियुक्ति प्रक्रिया की स्थिति जानने के लिए मीटिंग आयोजित की जाएगी।
मार्च माह में हो सकती है सीजीएल टियर 2 परीक्षा
वर्तमान में एसएससी द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानि सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चलाई जा रही है। एसएससी द्वारा सीजीएल टियर 1 की परीक्षा दिसंबर माह में कराई जाएगी। अभ्यर्थी यह जानने के लिए उत्सुक हैं, कि सीजीएल टियर 2 की परीक्षा कब आयोजित कराई जा सकती है। हम आपको बता दें, चूंकि अभी मिशन मोड में नियुक्तियाँ कराई जा रही हैं एवं विभाग एक्टिव रूप से जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने में प्रयासरत है, अतः सीजीएल टियर 2 परीक्षा भी टियर 1 के 2 से माह बाद आयोजित कराई जा सकती है। संभावनाएं हैं, कि सीजीएल टियर 2 परीक्षा मार्च माह में आयोजित हो सकती है।
ये भी पढ़ें-