Site icon ExamBaaz

Bihar DElEd Exam Dates 2022: BSEB नें डीएलएड परीक्षा की तिथियाँ की घोषित, आज जारी होंगे एड्मिट कार्ड 

Bihar DElEd Exam Dates 2022: बिहार स्कूल एक्ज़ामिनेशन बोर्ड यानि बीएसईबी द्वारा बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (Bihar DElEd) की परीक्षा की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। बोर्ड द्वारा बीएलएड की प्रथम वर्ष की परीक्षाएँ 26 जुलाई 2022 से तथा द्वितीय वर्ष की परीक्षाएँ 2 अगस्त 2022 से आयोजित कराई जाएंगी। बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं के एड्मिट कार्ड आज दिनांक 14 जुलाई 2022 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किए जाएंगे। 

दो पालियों में होगी परीक्षा 

बोर्ड द्वारा प्रथम वर्ष की परीक्षा 26 जुलाई से 1 अगस्त 2022 तक आयोजित कराई जाएंगी। यह परीक्षा 2 पालियों में होंगी, जिनमें 26 व 27 जुलाई 2022 में होने वाली परीक्षा की पहली पालि की समयावधि प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दूसरी पालि की समयावधि दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं 28 जुलाई से 1 अगस्त 2022 तक होने वाली परीक्षा के लिए पहली पालि की समयावधि प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पालि की समयावधि दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है। 

द्वितीय वर्ष की परीक्षाएँ बोर्ड द्वारा 2 अगस्त से 5 अगस्त 2022 तक आयोजित होगी। जिसमें 2 अगस्त 2022 को होने वाली परीक्षा के लिए पहली पालि की समयावधि प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दूसरी पालि की समयावधि दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं 3, 4 व 5 अगस्त 2022 को होने वाली परीक्षा के लिए पहली पालि की समयावधि प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पालि की समयावधि दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है। 

पिछले वर्ष नहीं हुई थी प्रवेश परीक्षा  

आपको बता दें, कि कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष डीएलएड के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था। इससे पहले डीएलएड में प्रवेश की प्रक्रिया हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर होती थी। 2022-24 प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इस परीक्षा में अभ्यर्थी के प्राप्तांक और कॉलेज चॉइस के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी तथा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान अलॉट किए जाएंगे।

अभ्यर्थी ऐसे करें अपना एड्मिट कार्ड डाउनलोड

अभ्यर्थी अपना एड्मिट कार्ड इस प्रक्रिया के जरिये डाऊनलोड कर सकते हैं- 

Step-1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएँ। 

Step-2. “Admit Card for Bihar DElED 2022” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपना यूजर आईडी तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। 

Step-4. आपका एड्मिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

Step-5. इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Periodic Table Previous Year Question: रेलवे परीक्षा में ‘आवर्त सारणी’ से विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

Exit mobile version