Bihar Police Constable Exam 2023: परीक्षा के अंतिम क्षणों में बेहद काम आएंगे सामान्य हिंदी के यह सवाल, अभी पढ़ें

Hindi Practice set for Bihar Police Exam 2023: बिहार में 21000 से अधिक सिपाही के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबरदिन रविवार को किया जाएगा. जिसमें लगभग 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार भाग लेंगे.ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की परीक्षा से संबंधित जरूरी दस्तावेजअपने साथ लेकर जाएं ताकि परीक्षा में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.इस आर्टिकल में हम परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण सामान्य हिंदी से जुड़े कुछ प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें परीक्षा के अंतिम क्षणों में आपको एक और अवश्य पढ़ाना चाहिए.

सामान्य हिंदी पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ें—Bihar Police Constable exam 2023 Hindi practice set

Q.1 हिंदी गद्य का सर्वप्रथम युग किसे माना जाता है?

(a) भारतेन्दु युग

(b) द्विवेदी युग

(c) शुक्ल युग

(d) प्रेमचंद युग

Ans-A

Q.2 अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था ?

(a) अब्दुल राही

 (b) सुंदर्शन

(c) अबुल हसन

 (d) शिवप्रसाद

Ans-C

Q.3 सूरदास को किस रस का सम्राट कहा गया है?

(a) वात्सल्य रस

(b) श्रृंगार रस

(c) शान्त रस

(d) भक्ति रस

Ans-A

Q.4 तुलसीदास द्वारा रचित ‘रामचरितमानस’ में कितने काण्ड है?

(a) सात

(b) बारह

(c) पाँच

(d) आठ

Ans-A

Q.5 पद्मावत महाकाव्य’ कौन-सी भाषा में लिखा है?

(a) राजस्थानी

(b) अवधी

(c) ब्रज

(d) खड़ी बोली

Ans-B

Q.6 सोहत ओढ़े पीत पट, श्याम सलोने गात।

 मानौ नीलमणि शैल पर आतप परयो प्रभात ॥

 प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

(a) अनुप्रास

(b) उपमा

(c) रूपक

(d) उत्प्रेक्षा

Ans-D

Q.7’सो सुख सुजस सुलभ मोहि स्वामी’ में कौन-सा अलंकार है?

(a) उत्प्रेक्षा

(b) रूपक

(c) अनुप्रास

(d) व्यतिरेक

Ans-C

Q.8 ‘कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय ।

 या खाये बौराय नर वा पाये बौराय ।

 उक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है? 

(a) अनुप्रास 

(b) यमक

(c) उत्प्रेक्षा

(d) रूपक

Ans-B

Q.9 रहिमन पानी राखिए, बिनु पानी सब सून। 

पानी गए न ऊबरै मोती, मानुष, चूना’

 इस दोहे में कौन-सा अलंकार है?

(a) रूपक

(b) उपैमा

(c) श्लेष

(d) उत्प्रेक्षा

Ans-C 

Q.10 ‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो।’  

पंक्ति के आधार पर सही अलंकार चुनिए ।

 (a) अनुप्रास

(b) उत्प्रेक्षा अलंकार

(c) रूपक अलंकार

(d) उपमा

Ans-C

Q.11 संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिंदी को संघ की राजभाषा का दर्जा मिला ?

(a) अनुच्छेद 343

(b) अनुच्छेद 344

(c) अनुच्छेद 345

(d) अनुच्छेद 346

Ans-C

Q.12 हिंदी किस लिपि में लिखी जाती है?

 (a) ब्राह्मी

(b) देवनागरी

(c) खरोष्ठी

(d) गुरुमुखी

Ans-B

Q.13 देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में हुआ माना जाता है?

(a) महाराष्ट्र

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) गुजरात

Ans-D

Q.14 बिहारी हिंदी का विकास किस प्राकृत या अपभ्रंश से माना गया है?

(a) शौरसेनी

(b) मागधी

(c) अर्धमागधी

(d) पैशाची

Ans-B

Q.15 निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ?

(a) अधिकारियों ने कागजात का निरीक्षण किया

(b) अधिकारियों ने कागजात का परीक्षण किया

(c) अधिकारियों ने कागजात की जाँच की

(d) अधिकारियों ने कागजात का अन्वेषण किया

Ans-C

UPSSSC PET 2023: जनरल अवेयरनेस के ऐसे ही सवाल उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में आपके परिणाम को बेहतर बनाएंगे, इन्हें जरूर पढ़ें

UPSSSC PET 2023 Hindi Practice Set: परीक्षा मे पूछे जाएंगे ये सवाल, अभी पढ़ें

Follow Facebook – Click Here

Join us on Telegram – Click Here

Follow us on Twitter – Click Here

Exit mobile version