Site icon ExamBaaz

Bihar SHSB CHO 2024 Recruitment: सीएचओ के 4000+ पदों पर आवेदन, जाने संपूर्ण विवरण

Bihar SHSB CHO 2024 Recruitment: बिहार स्टेट हेल्थ सोसायटी ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके मुताबिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के 4500 रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो हेल्थ ऑफिसर के पद पर नौकरी करने की ख्वाहिश रखते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in के माध्यम से 21 नवंबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।  

Bihar SHSB CHO 2024 Vacancy Detail:

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कैटिगरी वाइज पदों की संख्या इस प्रकार दी गई है। 

CategoryMaleFemaleTotal
General736243979
BC537103640
EWS15986245
EBC10161541170
SC11061371243
ST470855
WBC168
Total Post4500

Bihar SHSB CHO 2024 Important Date:

बिहार सीएचओ 2024 भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं।

EventDate
Application Start Date1 November 2024
Last Date to Apply21 November 2024
Fee Payment Last Date21 November 2024

Bihar SHSB CHO 2024 Eligibility Criteria:

Education Qualification:

वे उम्मीदवार जिन्होंने किसी भारतीय/राज्य नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से बी.एससी (नर्सिंग) या पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग) के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य (CCH) में छह महीने का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम पूरा किया हो,  ऐसे योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

वे उम्मीदवार जिन्होंने बी.एससी (नर्सिंग)/पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग)/जनरल नर्स और मिडवाइफरी (GNM) पास की हो और किसी भारतीय/राज्य नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य (CCH) में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम पूरा किया हो, ऐसे योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Age Limit:

आयु सीमा की गणना अक्टूबर 2024 तक की जाएगी। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए इसके साथ ही अधिकतम आयु कैटिगरी वाइज इस प्रकार दी गई है। 

CategoryMaximum Age
Male (UR / EWS)42 years
Female (UR / EWS)45 years
Male / Female (BC / MBC)45 years
Male / Female (SC / ST)47 years

Bihar SHSB CHO 2024 Application Fee:

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए General/EWS/BC/EBC श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि SC/ST (Bihar Candidates) श्रेणी की उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।  Female/PwBD Candidates उम्मीदवारों को भी 250 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।  ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान दिए गए माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से किया जाएगा। 

How To apply: 

बिहार सीएचओ 2024 भर्ती के ऑनलाइन आवेदन इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://shs.bihar.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं।

Important Date:

Notification Download

Exit mobile version