बिहार शिक्षक भर्ती 2022: CTET/BTET पास अभ्यर्थी ने गाना गा कर बया किया अपना दर्द, सातवें चरण की शिक्षक बहाली की है माँग

पटना: बिहार में सातवें चरण की नियुक्ति की माँग को लेकर राजधानी पटना में CTET/BTET पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है, जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों का कहना है कि वे साल 2019 से बहाली के लिए इंतज़ार कर रहे है पर सरकार द्वारा विगत तीन सालो से सिर्फ़ आश्वासन ही मिल रहा है। इसी बीच CTET/BTET पास एक अभ्यर्थी का वीडियो इंटरनेट पर खूब शेअर किया जा रहा है, जिसमें अभ्यर्थी अपने अलग ही अन्दाज़ में गाना गा कर अपनी बात सरकार तक पहुचाने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है।

जाने क्या है पूरा मामला-

बिहार में साल 2006 से शिक्षकों की भर्ती की जा रही है जिसे पहले, दूसरे, तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती कहा गया। राज्य सरकार द्वारा आख़री बार साल 2019 में 6वे चरण की भर्ती निकाली गई थी जिसके अंतर्गत 94 हज़ार शिक्षकों के ख़ाली पड़ें पदों पर भर्ती की जानी थी परंतु इनमे से मात्रा 42 हज़ार पदों पर ही नियुक्ति हो पाई एवं लगभग 50 हज़ार से अधिक शिक्षको के पद ख़ाली रह गए। जिसके बाद से लाखों CTET/BTET पास अभ्यर्थियों द्वारा सातवें चरण की शिक्षक बहाली का नोटिफ़िकेशन जारी करने की माँग की जा रही है परंतु सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को ख़ाली आश्वासन ही मिल रहा है।

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

Best Career Options after B.Sc : क्या अपने भी किया है बीएससी? नहीं जानते क्या करना होगा सही, तो जानिए इन बेस्ट ऑप्शन के बारे में 

CTET Notification 2022: कब तक जारी हो सकता है सीटेट परीक्षा का नोटिफ़िकेशन, क्या सिलेबस में हो सकते है बदलाव?

Leave a Comment