MP Patwari Biology NCERT Question Answer: मध्य प्रदेश की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक पटवारी चयन परीक्षा के आयोजन का क्रम 15 मार्च से प्रारंभ है जो कि अब 22 अप्रैल तक जारी रहेगा. 35 दिनों तक चलने वाली इस प्रतिस्पर्धा में प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम एग्जाम के analysis के आधार पर सामान्य विज्ञान के अंतर्गत बायोलॉजी से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जा रहे प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं, जो परीक्षा में आपके अंको को बढ़ा सकते हैं इसलिए इन्हें जरूर पढ़ें.
परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है बायोलॉजी के लिए 15 सवाल, अभी पढ़े—Biology NCERT practice question answer for MP patwari exam 2023
1. प्ररोह का प्रकाश की तरफ वृद्धि करना कहलाता है –
(a) गुरुत्वानुवर्तन
(b) जलोनुवर्तन
(c) रसोनुवर्तन
(d) प्रकाशोनुवर्तन
Ans- d
2. पौधों में एब्सिसिक अम्ल का प्रमुख कार्य है –
(a) कोशिकाओं की लंबाई को बढ़ाना
(b) कोशिका विभाजन को प्रोत्साहित करना
(c) वृद्धि को संदमित करना
(d) तने की वृद्धि को प्रोत्साहित करना
Ans- c
3. निम्नलिखित में से किसका संबंध पौधे की वृद्धि से नहीं है?
(a) ऑक्सिन
(b) जिबरेलिन
(c) साइटोकाइनिन
(d) ऐब्सिसिक अम्ल
Ans- d
4. आयोडीन किस हॉर्मोन के संश्लेषण के लिए आवश्यक है?
(a) ऐड्रीनलिन
(b) थायरॉक्सिन
(c) ऑक्सिन
(d) इंसुलिन
Ans- b
5. इंसुलिन के बारे में गलत कथन चुनिए –
(a) यह अग्न्याशय से उत्पन्न होता है।
(b) यह शरीर की वृद्धि और उसके परिवर्धन का नियमन करता है
(c) यह रुधिर में शर्करा के स्तर का नियमन करता है
(d) इंसुलिन के अपर्याप्त स्रवण से डायबिटीज़ नामक रोग हो जाता है।
Ans- b
6. बेमेल युग्म को चुनिए –
(a) ऐड्रीनलिन और पीयूष
(b) टेस्टोस्टेरोन और वृषण
(c) ईस्ट्रोजन और अंडाशय
(d) थायरॉक्सिन और थॉयरॉइड ग्रंथि
Ans- a
7. द्वार कोशिकाओं की आकृति किसके परिवर्तन के कारण बदल जाती है?
(a) कोशिकाओं की प्रोटीन-संघटना के
(b) कोशिकाओं के तापमान के
(c) कोशिकाओं में जल की मात्रा के
(d) कोशिकाओं में केंद्रक की स्थिति के
Ans- c
8. मटर के पौधों में प्रतान की वृद्धि किसके कारण होती है?
(a) प्रकाश के प्रभाव के
(b) गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव के
(c) प्रतान की उन कोशिकाओं में तीव्र विभाजन के कारण जो अवलंब से दूर होती हैं
(d) प्रतान की उन कोशिकाओं में तीव्र विभाजन के कारण जो अवलंब के संपर्क में होती हैं
Ans- c
9. पराग नलियों की अंडाणु की तरफ़ वृद्धि किसके कारण होती है?
(a) जलानुवर्तन के
(b) रसोनुवर्तन के
(d) गुरुत्वानुवर्तन के
(d) प्रकाशनुवर्तन के
Ans- b
10. पौधे पर से परिपक्व पत्तियों और फलों का झड़ना किस पदार्थ के कारण होता है?
(a) ऑक्सिन
(b) जिबरेलिन
(c) ऐब्सिसिक अम्ल
(d) साइटोकाइनिन
Ans- c
11. तंत्रिका आवेग के संप्रेषण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) तंत्रिका आवेग डेंड्राइट छोर से ऐक्सॉन छोर की तरफ जाता है।
(b) डेंड्राइट छोर पर, विद्युत आवेगों के कारण, कुछ रसायनों का उत्सर्जन होता है जो कि दूसरे न्यूरॉन के डेंड्राइट में उसी प्रकार का विद्युत आवेग उत्पन्न कर देते हैं
(c) एक न्यूरॉन के ऐक्सॉन छोर से निकलने वाले रसायन सिनैप्स को लाँघ जाते हैं और दूसरे न्यूरॉन के डेंड्राइट में उसी प्रकार का विद्युत आवेग उत्पन्न कर देते हैं
(d) एक न्यूरॉन विद्युत आवेगों को न केवल दूसरे न्यूरॉन तक ही संप्रेषित करता है बल्कि पेशी और ग्रंथि- कोशिकाओं तक भी संप्रेषित करता है।
Ans- b
12. शरीर की अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण होता है –
(a) अग्र-मस्तिष्क के मेडूला से
(b) मध्य-मस्तिष्क के मेडूला से
(c) पश्च-मस्तिष्क के मेडूला से
(d) मेरुरज्जु के मेडूला से
Ans- c
13. निम्नलिखित में से कौन-सी क्रिया अनैच्छिक नहीं है?
(a) वमन
(b) लार का स्रवण
(c) हृदय-स्पंदन
(d) चर्वण
Ans- d
14. जब किसी व्यक्ति को सर्दी-जुकाम हो रहा होता है तब वह क्या नहीं कर सकता?
(a) सेब और आइसक्रीम के स्वाद में विभेद
(b) इत्र और अगरबत्ती की गंध में विभेद
(c) लाल प्रकाश और हरे प्रकाश में विभेद
(d) गर्म वस्तु और ठंडी वस्तु में विभेद
Ans- b
15. थायरॉक्सिन के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) थायरॉक्सिन के संश्लेषण के लिए लौह आवश्यक होता है।
(b) यह शरीर में कार्बोहाइड्रेटों, प्रोटीनों और वसाओं के उपापचय का नियमन करता है।
(c) थायरॉक्सिन के संश्लेषण के लिए थायरॉयड ग्रंथि को आयोडीन की आवश्यकता होती है।
(d) थायरॉक्सिन को थायरॉयड हॉर्मोन भी कहते हैं।
Ans- a
Read More:
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |