Site icon ExamBaaz

BPSC Head Teacher Exam 2022 Postponed: बिहार हैड टीचर नियुक्ति परीक्षा एक बार फिर स्थगित, जानें अब कब होगी यह परीक्षा 

BPSC Head Teacher Exam: बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी द्वारा आयोजित हैड टीचर नियुक्ति की परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। बता दें, अब यह परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित कराई जाएगी। अभी इस परीक्षा के लिए नियत तिथियों की घोषणा नहीं की गई है। अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in चेक करें। 

आपको बता दें, कि आयोग द्वारा पहले यह परीक्षा 25 जून 2022 को आयोजित कराई जानी थी, किन्तु इसे स्थगित करके परीक्षा की नयी तिथि 28 जुलाई 2022 निश्चित की गई। लेकिन किन्हीं अपरिहार्य कारणों से इसे एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षा सितंबर माह में होंगी। 

40,506 पदों पर कराई जानी है नियुक्ति 

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों में हैड टीचर के 40,506 रिक्त पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। 40,506 में से कुल 13,761 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। बता दें, इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च से 20 मई 2022 तक चलाई गई थी। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि यह परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित कराई जाएगी। 

यहाँ जानें इस परीक्षा का परीक्षा पैटर्न 

परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को और अतिरिक्त समय मिल गया है, ऐसे में अभ्यर्थी को इस समय का लाभ लेकर परीक्षा की तैयारी पर अधिक ध्यान देना चाहिए। अभ्यर्थी परीक्षा का पैटर्न अच्छे से जान लें, जिससे उन्हें तैयारी में सहायता मिले। बता दें, ये परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर पर ¼ अंक काटे जाएंगे। 

आपको बता दें, परीक्षा सितंबर माह में आयोजित कराई जाएंगी। आयोग द्वारा नियत समय पर परीक्षा तिथियों से संबन्धित विस्तृत नोटिफ़िकेशन जारी किया जाएगा। परीक्षा के स्थगन से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दी डाइरैक्ट लिंक के जरिये आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफ़िकेशन चेक करें- 

CHECK OFFICIAL NOTIFICATION HERE

ये भी पढ़ें-
CTET 2022 Big Update: सीटीईटी परीक्षा का शॉर्ट नोटिफ़िकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया जल्द, दिसंबर में होगी परीक्षा

Exit mobile version