Site icon ExamBaaz

Budget 2021-22: मेड इन इंडिया टेब से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी नया बजट, Live Update

BUDGET 2021 Live Update: देश का बजट आज 1 फरवरी को पेश होने वाला है. इस दशक का पहला बजट होने के नाते ये बजट खास भी है और जरूरी भी. बीता साल कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया और देश की आर्थिक विकास की गाड़ी रसातल में चली गई. केंद्र की मोदी सरकार ने कई उपायों के जरिए कोरोना संकटकाल में देश के आम तबके को राहत पहुंचाने के प्रयास किए है।
हाल ही में वित्त मंत्री ने कहा था कि इस बार देश का बजट सबसे अलग होगा. उनका दावा था कि यह बजट ऐतिहासिक होगा. देश की उम्मीदों को लेकर यह बजट कितना ऐतिहासिक होगा इसका पता तो कुछ समय बाद चलेगा लेकिन यह बजट पेश होने से पहले ही इतिहास बना चुका है.

भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पूरा बजट ही डिजिटली पेश किया गया है. वित्त मंत्री का भाषण खत्म होने के बाद आप यूनियन बजट ऐप के जरिए पूरा बजट देख सकते हैं. यह हिन्दी और अंग्रेजी दो भाषाओं में उपलब्ध होगा.

आपको बता दे कि केंद्रीय बजट 2021-22 पहली बार डिजिटल तरीके से लोगों को मिलेगा. बजट एक फरवरी को पेश किया जा रहा है’ एक सेरमनी के दौरान सीतारमण ने ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ (Union Budget Mobile App) भी पेश किया, ताकि सांसद व आम लोग बिना किसी परेशानी के डिजिटल तरीके से बजट दस्तावेज पा सकें. इस मोबाइल ऐप में 14 केंद्रीय बजट के दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे.

Exit mobile version