Site icon ExamBaaz

Best Career Options After B.Sc: बीएससी के बाद ये 5 करियर ऑप्शन है बेस्ट, मिलेगी सफलता की गारंटी!

Best Career Options after B.Sc. in 2023: बैचलर ऑफ साइन्स यानि B.Sc छात्रों के मध्य सबसे अधिक चुना जानें वाला कोर्स है। इसका एक कारण यह है, कि बीएससी के बाद छात्रों के लिए लगभग हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के रास्ते खुल जाते हैं।अक्सर कई सारी करियर ऑपर्चुनिटी होने के कारण छात्र उलझन में पड़ जाते हैं, कि कौन सा ऑप्शन उनके लिए बेस्ट रहेगा। 

विज्ञान विषय के छात्र टेक्निकल, इंजीनियरिंग, मेडिकल, फ़ार्मेसी, लॉ, कम्प्युटर साइन्स, सोशल वर्क, एवं कई अन्य क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम B.Sc के बाद करियर ऑप्शंस की जानकारी शेयर कर रहे है, यदि आपने B.Sc किया है तथा आगे केयर को लेकर कंफ्यूज है तो यहाँ शेयर की गई जानकारी आपके लिये बेहद काम की है।

Read More: Crack CBSE CTET 2023: पहले प्रयास में ऐसें पास करें CTET परीक्षा, जानें एक्सपर्ट्स एडवाइस

जानें B.Sc के बाद कौन-सा करियर ऑप्शन होगा बेस्ट (Best Career Options After B.Sc)

बीएससी के बाद स्नातकरोत्तर जैसे एमएससी कोर्स एवं अपने क्षेत्र से संबन्धित कौर्सेज़ के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। इसके अतिरिक्त विज्ञान संकाय के छात्र अन्य क्षेत्रों जैसे व्यवसाय, कम्प्युटर साइन्स आदि के कौर्सेज़ में भी दाखिला ले सकते हैं। छात्र स्नातक पूर्ण करने के बाद फ़ेलोशिप, स्नातकोत्तर डिग्री या जॉब में से किसी भी एक करियर को चुन सकते हैं। आइए जानें श्रेणीवार बेस्ट करियर ऑप्शन (Career Options after B.Sc ) के बारे में- 

1. Post Graduation Course

बीएससी के बाद अधिकतर छात्र जो अपनी फील्ड में ही रुचि रखते हैं एवं उसी में आगे बढ़ाना चाहते हैं, वे मास्टर ऑफ साइन्स यानि एमएससी डिग्री को चुनते हैं। लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो किसी ओर क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो वे छात्र एमएससी के स्थान पर इन स्नातकोत्तर कौर्सेज़ को भी चुन सकते हैं- 

2. Govt Jobs / Private Jobs

यदि छात्र स्नातक के बाद किसी डिग्री कोर्स, फ़ेलोशिप या इंटर्नशिप को नहीं चुनना चाहते केवल जॉब (रोजगार) करने में ही रुचि रखते हैं, वे अपनी फील्ड से संबन्धित किसी शासकीय/अशासकीय जॉब को चुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे स्नातक स्तर की चयन परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC CGL, IBPS, State PCS एवं अन्य के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

3. LLB 

ऐसे छात्र जो लॉ के क्षेत्र में अपनी रुचि रखते हैं, वे बीएससी के बाद बैचलर ऑफ लॉ यानि एलएलबी कोर्स में भी प्रवेश ले सकते हैं। छात्र कॉमन लॉ एड्मिशन टेस्ट (CLAT) परीक्षा के माध्यम से एलएलबी में प्रवेश ले सकते हैं, जिसके जरिये छात्रों को 5 वर्षीय कोर्स में प्रवेश मिलेगा। इसके अतिरिक्त कुछ ऐसी प्रवेश परीक्षाएँ भी हैं, जिसके माध्यम से छात्र बीएससी के बाद तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। इन परीक्षाओं के नाम नीचे दिये गए हैं- 

4. Fellowship 

यदि छात्र बीएससी के बाद कोई अन्य डिग्री/डिप्लोमा कोर्स नहीं करना चाहते, तो वे किसी फ़ेलोशिप को भी चुन सकते है। फ़ेलोशिप छात्रों को वेतन के साथ ही साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करती हैं। फ़ेलोशिप के माध्यम से छात्रों को एक दृढ़ दृष्टिकोण भी प्राप्त हो जाता है, कि उन्हें किस करियर क्षेत्र में अधिक रुचि है। कुछ लोकप्रिय फ़ेलोशिप के नाम नीचे सूचीबद्ध हैं- 

5. Internship

कुछ छात्र ऐसे हैं, जो रिसर्च में रुचि रखते हैं, एवं रिसर्च के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। उनके लिए इन करियर कोर्स में परेशान होने से अच्छा है, कि वे इंटर्नशिप को चुनें। इंटर्नशिप के जरिये छात्रों को अपनी रिसर्च फील्ड से संबन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है, एवं यह चुनाव करने में भी सहायता होती है, कि उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए या नहीं।

कुछ अन्य करियर विकल्प: (Other Career Options After B.Sc)

नीचे टेबल में कुछ अन्य महत्वपूर्ण करियर विकल्प दिये गये है जिन्हें आप ज़रूर देख लें।

Career OptionDescription
Data ScientistAnalyzing and interpreting complex data sets to extract meaningful insights and trends.
Software EngineerDesigning, developing, and maintaining software applications and systems.
Research ScientistConducting scientific research, experiments, and investigations in various disciplines.
Environmental ScientistStudying and analyzing environmental problems, conducting research, and implementing solutions.
PharmacistDispensing medications, providing drug information, and offering healthcare advice.
BiotechnologistApplying biological concepts and techniques to develop new products and processes.
Financial AnalystAnalyzing financial data, evaluating investment opportunities, and making recommendations.
Forensic ScientistCollecting and analyzing evidence for criminal investigations and court proceedings.
Healthcare AdministratorOverseeing the management and operations of healthcare facilities and organizations.
Science WriterCommunicating complex scientific concepts to the general public through writing.
Medical TechnologistPerforming laboratory tests, analyzing samples, and assisting in the diagnosis and treatment of diseases.
Genetic CounselorProviding guidance and support regarding genetic disorders, inheritance patterns, and testing options.
Science Teacher/ProfessorEducating students at the secondary or post-secondary level in scientific disciplines.
Quality Assurance SpecialistEnsuring products and processes meet quality standards through testing and quality control measures.
Market Research AnalystAnalyzing data to evaluate market trends, consumer preferences, and competitive landscapes.
Pharmaceutical Sales RepresentativePromoting and selling pharmaceutical products to healthcare professionals and pharmacies.
Conservation ScientistDeveloping strategies to protect natural resources, habitats, and ecosystems.
Clinical Research AssociateManaging and monitoring clinical trials, ensuring compliance, and collecting data.
GeologistStudying the Earth’s structure, composition, and processes for resource exploration or hazard analysis.
Science Policy AnalystEvaluating scientific research, shaping policies, and regulations related to science and technology.
Nutritionist/DietitianAssessing dietary needs, providing nutritional counseling, and promoting healthy eating habits.
Wildlife BiologistConducting research on wildlife populations, behavior, habitats, and conservation strategies.
Patent ExaminerEvaluating patent applications, conducting prior art searches, and determining the novelty of inventions.
Laboratory ManagerOverseeing laboratory operations, managing staff, and coordinating research projects.
Data AnalystCollecting, organizing, and interpreting data to identify patterns, trends, and insights.

Important Frequently Asked Questions

क्या B.Sc के बाद डाटा साइंटिस्ट अच्छा कैरियर विकल्प है

हां, वर्तमान समय में डाटा साइंटिस्ट की बहुत डिमांड है इसीलिए इस फील्ड में करियर बनाने के अच्छे चांस हैं. B.Sc ग्रेजुएट डाटा साइंटिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं, जहां हाई सैलेरी अपॉर्चुनिटी मिल सकती है.

क्या B.Sc के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते हैं?

 हां, यदि आप B.Sc के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर साइंस या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में आगे की शिक्षा प्राप्त करनी होगी या किसी विशिष्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा इंटरशिप / प्रोजेक्ट वर्क कर आप एक्सपीरियंस लेकर अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटी प्राप्त कर सकते हैं.

B.Sc के बाद बायो टेक्नोलॉजी में किस तरह से नौकरी हासिल कर सकते हैं?

यदि आप बायोटेक्नोलॉजी फील्ड में कैरियर बनाने की सोच रहे हैं तो B.Sc के बाद आपके लिए काफी सारी अपॉर्चुनिटी  हैं, जिनमें बायोटेक  फर्म में अनुसंधान पद, लैब टेक्नीशियन, बायोटेक कंपनी में सेल्स तथा विभिन्न यूनिवर्सिटीज में टीचर के पदों पर जॉब ले सकते हैं.

बीएससी के बाद टीचिंग फील्ड में क्या कैरियर ऑप्शन हैं?

टीचिंग फील्ड में कैरियर बनाने के लिए B.Sc सबसे बेस्ट कोर्स माना जाता है, खासकर यदि आप का अध्ययन क्षेत्र विज्ञान में था. सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए आपको बीएससी के बाद B.Ed,  डीएड,  डीएलएड अथवा अन्य टीचर ट्रेनिंग कोर्स या डिप्लोमा कर सकते हैं. जिसके बाद आप स्टेट TET  अथवा CTET एग्जाम पास कर टीचर बनने के लिए क्वालीफाई हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Career Options After LL.B in 2023: एलएलबी के बाद ये है ये बेस्ट करियर ऑप्शन

Exit mobile version