ExamBaaz

Career Options After B.Tech: बीटेक करने के बाद खुल जाते है कई रास्ते? तो आज ही जान लें इन सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन्स के बारे में  

Spread the love

Career Options After B.Tech in 2022 : बैचलर ऑफ टेक्नालजी यानि बी.टेक. टेक्नालजी पसंद अभ्यर्थियों के मध्य सबसे अधिक प्रचलित व सबसे अधिक चुना जाने वाला कोर्स है। भारत में प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी बीटेक करते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि बीटेक के बाद वह किन-किन क्षेत्रों में आगे बढ़ सकते हैं। यदि आपने भी बीटेक किया है तथा आप भी इस उलझन में हैं कि आगे आप किन-किन करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

आपको बता दें, बीटेक एक ऐसा कोर्स है जो अभ्यर्थियों को टेक्निकल से नॉन-टेक्निकल तथा प्राइवेट से गवर्नमेंट, सभी क्षेत्रों में अच्छा-खासा पैकेज दिलवा सकता हैं। लेकिन अक्सर अभ्यर्थियों को ये नहीं पता होता, कि वे बीटेक के बाद किन-किन क्षेत्रों में तथा किस प्रकार आगे बढ़ सकते हैं। अभ्यर्थियों की इस उलझन को सुलझाने के लिए आज हम आपको ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बताएँगे, जिन्हें आप बीटेक करने के बाद चुन सकते हैं। 

Read More: Best Career Options after B.Sc : क्या अपने भी किया है बीएससी? नहीं जानते क्या करना होगा सही, तो जानिए इन बेस्ट ऑप्शन के बारे में 

यहाँ जानें बीटेक के बाद के बेस्ट करियर ऑप्शन [Career Options After B.Tech]

हम इस लेख में आपको बीटेक से सम्बद्ध टेक्निकल तथा नॉन-टेक्निकल करियर ऑप्शन के साथ-साथ शासकीय नियुक्ति परीक्षाओं के बारे में भी बताएँगे। इस लिस्ट को हमने विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया है, जिसमें हम स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स, स्नातक स्तरीय शासकीय नियुक्ति परीक्षाएँ, प्राइवेट जॉब तथा पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग यानि पीएसयू की जॉब के बारे में बताएँगे। इसके साथ ही हम आपको बीटेक से संबन्धित एक स्पेशल करियर ऑप्शन के बारे में भी बताएँगे । 

[A] Master’s Degree

चूंकि बीटेक एक स्नातक कोर्स है, स्पष्ट है अभ्यर्थी इसके बाद स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। बीटेक के बाद अभ्यर्थी इंजीन्यरिंग से संबन्धित स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स के अतिरिक्त कुछ अन्य स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स को भी चुन सकते हैं। अभ्यर्थी बीटेक के बाद इन स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स को चुन सकते हैं- 

[B] Private Jobs 

कई नामचीन प्राइवेट कंपनी बीटेक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अच्छे सालाना पैकेज पर जॉब देती हैं। प्राइवेट जॉब को हम तीन विभिन्न श्रेणियों में विभाजित कर सकते हैं – टेक्निकल श्रेणी, नॉन-टेक्निकल श्रेणी, कोर श्रेणी। तीनों श्रेणी का विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है- 

1. Technical Category- ऐसे अभ्यर्थी जो टेक्नालजी में रुचि रखते हैं एवं इसी क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते हैं, वे डाटा साइंटिस्ट या QA इंजीनियर जैसे करियर ऑप्शन्स को चुन सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी निम्न कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं- 

2. Non-Technical Category- ऐसे अभ्यर्थी जो क्लाईंट से इंटेरेक्ट करने में, कंसल्टेशन में या मैनेजमेंट रुचि रखते हैं, वे इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है, कि अभ्यर्थी की कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे हों। अभ्यर्थी नॉन-टेक के अंतर्गत इन कंपनी के लिए आवेदन कर सकते हैं- 

3. Core Category- कई बड़ी कंपनियाँ किसी विशिष्ट ब्रांच के बीटेक अभ्यर्थियों को अपनी कंपनी में विभिन्न पदों पर हायर करती हैं। ऐसी कई कंपनियाँ कॉलेजों में ऑन-कैम्पस-हायरिंग के लिए आती हैं। कुछ कंपनी के उदाहरण नीचे दिये गए हैं- 

[C] Government Jobs 

जो अभ्यर्थी शासकीय सेवक बनने की अनुशंसा रखते हैं, तो वे स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। देश में कर्मचारी चयन आयोग तथा संघ लोक सेवा आयोग जैसे संगठन विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों के भिन्न-भिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए चयन परीक्षा का आयोजन करते हैं। बीटेक अभ्यर्थी नीचे उल्लेखित परीक्षाओं के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं- 

[D] PSUs 

PSU यानि पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग ऐसे संगठन या कंपनी होते हैं, जिनमें कुछ प्रतिशत सहभागिता सरकार की तथा कुछ सहभागिता निजी होती है। इनमें कार्य करने वाले अभ्यर्थियों को प्राइवेट तथा शासकीय, दोनों क्षेत्र के लाभ प्राप्त होते हैं। अभ्यर्थी नीचे दिये गए पीएसयू में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकते हैं-

[D] Direct Ph.D. After B.Tech. 

बीटेक अभ्यर्थियों के लिए सबसे लाभप्रद तथा विशिष्ट ऑप्शन है, बीटेक के बाद डाइरेक्ट्लि पीएचडी करने का। बीटेक उत्तीर्ण अभ्यर्थी बीटेक के बाद बिना किसी स्नातकोत्तर डिग्री के ही पीएचडी कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंनें स्नातक के समय कुछ रिसर्च पेपर पब्लिश किए हैं तथा अपने प्रोफ़ेसर के साथ कार्य किया है, यदि वे IIT/IIIT/IISC/ISRO/DRDO आदि के अच्छे प्रोफ़ेसर/साइंटिस्ट से लेटर ऑफ रिकमेंडेशन ले पाएँ तो वे बीटेक के बाद डाइरैक्ट पीएचडी कर सकते हैं।

भारत में अभ्यर्थी बीटेक के बाद जिन कॉलेजों से डाइरेक्ट्लि पीएचडी कर सकते हैं, उनका विवरण नीचे दिया गया है- 

इस आर्टिकल में हमने B.E/B.TECH पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सभी बेस्ट करीयर विकल्पों (Career Options After B.Tech/BE) के बारे में चर्चा की है। आपको यह जानकरी कैसी लगी हमें नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए साथ ही अपने सवाल हमारे साथ जरूर शेअर करें-

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

Career Options After LL.B: क्या आपने भी किया है एलएलबी? तो आज ही जान लें इन सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन्स के बारे में 

Career Options after BCA: बीसीए करने के बाद क्या आप भी हैं कन्फ्युज? आज ही जानें ये 5 सबसे बेस्ट करियर चॉइस 


Spread the love
Exit mobile version