Site icon ExamBaaz

CAT Result 2022 Announced: भारतीय प्रबंधन संस्थान ने जारी किया CAT परीक्षा परिणाम, इस लिंक से करे चेक

CAT Result 2022 Announced: भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी IIM ने कैट परीक्षा 2022 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दिया है. ऐसे सभी उम्मीदवार जो 27 नवंबर 2022 को आयोजित की गई इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने परीक्षा परिणाम की जांच कर सकते हैं.

आपको बता दें कि कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT में इस बार 2.55 लाख पंजीकरण हुए थे जिसमें लगभग 2.22 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. 

 इस बार 90 गैर IIM संस्थान भी देंगे प्रवेश

नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार कैट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को इस बार 90 गैर IIM संस्थान भी प्रवेश देंगे, अधिक जानकारी के लिए कैट 2022 के साथ पंजीकृत आईआईएम संस्थानों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

Step-1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ पट जाए

Step-2 होम पेज  पर दिखाई दे रहे “CAT 2022 SCORE CARD DOWNLOAD” लिंक पर क्लिक करें

Step-3 उम्मीदवार अपनी user-id तथा पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें

Step-4 IIM CAT 2022 SCORE CARD स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा इसे डाउनलोड कर ले वह प्रिंट आउट ले ले

Check Direct CAT SCORE CARD Download Link

ये भी पढ़ें-

CBSE 12th Exam Math Scoring Topics: गणित में आसानी से आएँगें अच्छे नंबर, बस ये टॉपिक्स कर लो तैयार

CTET बाल विकास PYQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में शामिल होने से पूर्व विगत वर्ष में, पूछे गए ‘बाल विकास’ के इन सवालों को, रट लीजिए

Exit mobile version