Site icon ExamBaaz

CBSE Board Exam 2021 Will be Online or Offline? सीबीएसई कक्षा 10वी, 12वी के छात्रो की मांग, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड़ मे परीक्षा देने का हो विकल्प

CBSE Latest news update 2021

Get latest news update of CBSE class 10th and class 12th

CBSE Board Exam 2022: सीबीएसई ने हाल ही मे कक्षा 10वी एवं 12वी बोर्ड परीक्षाओ की टर्म -1 डेटशीट जारी की है जिसके बाद से ही छात्रों का एक समूह मांग कर रहा है कि उनके पास ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा देने का विकल्प होना चाहिए जिसके लिए छात्रों द्वारा सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म ट्वीटर पर मुहिम चली जा रही है। 

छात्रों द्वारा कहा जा रहा है कि अधिकांश छात्रों कि आयु 18 वर्ष से कम है जिस कारण उन्हे COVID वैक्सीन नहीं दी गई है, ऐसे मे उन्हे व उनके परिवार को संक्रामण का खतरा होगा। हालकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने टर्म 1 कि बोर्ड परीक्षाये केवल ऑफलाइन मोड मे किए जाने की घोषणा करते हुए ये सुनिश्चित किया है कि वे COVID -19 से जुड़ी सभी सावधानियों को सुनिश्चित करेंगे। 

सीबीएसई ने कहा है कि ऑफलाइन परीक्षाओ के दौरान परीक्षा से पहले एवं परीक्षा के बाद मे परीक्षा केंद्र को सेनेटाइज़ किया जाएगा साथ ही निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए, सीबीएसई द्वारा इंवीजिलेटर की नियुक्ति की जाएगी। आपको बता दें कि   CBSE द्वारा इस बार बोर्ड परीक्षाओ को दो टर्म मे आयोजित किया जाएगा। पहले टर्म की परीक्षा नवम्बर – दिसम्बर 2021 मे होगी जबकि दूसरे टर्म की परीक्षाये मार्च- अप्रैल 2022 मे आयोजित की जाएगी। हर साल लगभग 30 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10वी  12वी की बोर्ड परीक्षाओ मे शामिल होते है और इस बार के बदले परीक्षा प्रारूप के चलते बोर्ड ने छात्रो को परीक्षा मे 20 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ें के लिये दिया जाएगा इससे पहले ये समय 15 मिनट था।

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

Exit mobile version