Site icon ExamBaaz

CBSE Result 2022: क्या आज जारी होगा सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं का रिज़ल्ट, जानें क्या है रिज़ल्ट से संबन्धित नयी अपडेट

CBSE Result 2022: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं तथा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा का रिज़ल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। संभावनाएँ हैं, कि यह रिज़ल्ट बोर्ड द्वारा आज जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से रिज़ल्ट के संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रिज़ल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। 

आपको बता दें, सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं की टर्म 2 की परीक्षाएँ 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक तथा कक्षा 12वीं की टर्म 2 की परीक्षाएँ 26 अप्रैल से 15 जून 2022 तक आयोजित कराई गई थी। अब जल्द ही बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिज़ल्ट भी जारी किया जाएगा। 

सीबीएसई नें ट्विटर के जरिये दी कौनसी जानकारी? यहाँ जानें 

सीबीएसई नें अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल के जरिये एक अभ्यर्थी के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए ये सूचना दी है, कि अभी रिज़ल्ट उपलब्ध नहीं है। सीबीएसई नें अपने ट्वीट में लिखा “प्रिय छात्र, अभी रिज़ल्ट उपलब्ध नहीं है और इस बारे में किसी भी जानकारी के लिए कृपया सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (https://cbse.nic.in) से जुड़े रहें।” हालांकि बोर्ड नें इस ट्वीट में यह बात साफ नहीं की है, कि रिज़ल्ट कब जारी किया जाएगा।  

जानें कैसे कर सकेंगे चेक 

अभ्यर्थी रिज़ल्ट जारी होते ही अपना रिज़ल्ट नीचे बताए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर पाएंगे- 

Step-1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.com पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रहे ‘Result’ टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ दिख रही “CBSE Class 10th/12th Result” लिंक पर क्लिक करें। 

Step-4. पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।

Step-5. रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ। 

आपको बता दें, आज सुबह से ही इंटरनेट पर कई मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये ये जानकारी दी जा रही थी, कि सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं की टर्म 2 परीक्षा का रिज़ल्ट आज ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाना है। लेकिन अब तक बोर्ड की ओर से रिज़ल्ट जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थी रिज़ल्ट से संबन्धित अन्य जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाएँ रखें।

Read More:

JEE Main Session 2 Revised Exam Date: जानें क्या है जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की नयी तिथि, कब जारी होंगे परीक्षा के एड्मिट कार्ड

Exit mobile version