CBSE 10th 12th Result 2022: जल्द ही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं की चरण 2 (टर्म 2) परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी बेसब्री से अपना रिज़ल्ट जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह रिज़ल्ट जुलाई के अंत में जारी किए जाने की संभावनाएं हैं। रिज़ल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई द्वारा यह रिज़ल्ट जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। हालांकि, बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बता दें, इस वर्ष सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं की चरण 2 की परीक्षाएँ 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक तथा कक्षा 12वीं की चरण 2 की परीक्षाएँ 26 अप्रैल से 15 जून 2022 तक आयोजित कराई गई थी।
इस वर्ष 2 चरणों में हुई थी परीक्षा
सीबीएसई नें इस वर्ष कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा 2 चरणों में आयोजित कराई थी, पहले चरण की परीक्षा नवंबर-दिसम्बर 2021 में कराई गई थी जो वस्तुनिष्ठ प्रारूप में आयोजित हुई। दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल 2022 से जून 2022 तक आयोजित कराई गई। सीबीएसई द्वारा चरण 1 परीक्षा का रिज़ल्ट मार्च 2022 में घोषित किया जा चुका है तथा जल्द ही अब बोर्ड द्वारा चरण 2 परीक्षा का रिज़ल्ट भी जारी किया जाएगा।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिज़ल्ट
अभ्यर्थी रिज़ल्ट जारी होते ही अपना रिज़ल्ट नीचे बताए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर पाएंगे-
1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.com पर जाएँ।
2. होमपेज पर दिख रहे ‘Result’ टैब पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ दिख रही “CBSE Class 10th/12th Result” लिंक पर क्लिक करें।
4. पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
5. रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।
ये भी पढ़ें-
CBSE National Awards to Teachers 2022: आवेदन के लिए केवल 5 दिन बाकी, जानें कौन कर सकता है आवेदन