CBSE CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, परीक्षा हाल में जाने से पहले जान लें ज़रूरी गाइड लाइन

CBSE CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा इस बार सीटेट परीक्षा के 16 संस्करण का आयोजन दिसंबर (2022)- जनवरी (2023) में किया जा रहा है, शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश के 30 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। CBSE द्वारा परीक्षा शहर तथा परीक्षा तारीख की जानकारी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप के जरिए पहले ही घोषित  कर दी है तथा अब अभ्यर्थियों के टेस्ट एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जारी कर दिए गए हैं. CTET 2022  परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी।

दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाएंगे, कक्षा 1 से 5 के शिक्षक के लिए पेपर-1 सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगा तथा इसके बाद कक्षा 6 से 8 के शिक्षक के लिए पेपर दो दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की सटीक तिथियां प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी को उल्लेखित की गई हैं फिलहाल बोर्ड ने इसकी घोषणा सार्वजनिक तौर पर नहीं की है, इसलिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी जल्द से जल्द प्राप्त कर लेनी चाहिए।

CTET 2022: Important guidelines for Exam day 

शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व जरूरी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए-

  • परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को नियत समय पर पहुंचना होगा, परीक्षा केंद्र के गेट बंद  हो जाने के पश्चात उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा समय से 2 घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंच जावे  ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. 
  • उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ, आईडी प्रूफ साथ लाना होगा.
  • परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना प्रोटोकॉल  का पालन करना होगा
  • परीक्षा हॉल में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित होंगे

कैसे डाउनलोड करें सीटेट एडमिट कार्ड?

सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा के एडमिट कार्ड दो चरणों में जारी किए गए हैं  पहले चरण में अभ्यर्थी को परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी दी जाएगी जबकि मूल एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2 दिन पूर्व जारी किया जाएगा.  नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

Step-1 सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं

Step-2 वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे “Download Admit Card for CTET Dec22” विकल्प पर क्लिक करें

Step-3 इसके पश्चात न्यू पेज ओपन होगा, यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा DOB भर कर सबमिट करें

Step-4 आपके परीक्षा केंद्र तथा परीक्षा शहर की जानकारी आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी, तथा परीक्षा से दो दिन पूर्व मूल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे

Step-5 एडमिट कार्ड में उल्लिखित सभी विवरण चेक करके इसे डाउनलोड कर लें तथा प्रिंट आउट ले लेवें.

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: सोशल साइंस पेडगॉजी के ऐसे सवाल जो आने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के Paper 2 में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

CTET 2022: परीक्षा के पैटर्न पर आधारित पर्यावरण अध्ययन से पूछे जाने वाले इन सवालों के जवाब, क्या आप जानते हैं?

Leave a Comment