Site icon ExamBaaz

CTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता के लिए अभी जान लें मनोवैज्ञानिकों के सिद्धांत और उनके प्रतिपादक से जुड़े ये सवाल

CTET Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा CTET परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को किया जाएगा, शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगें। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है।

जैसा कि आप जानते है CTET परीक्षा के आयोजन में अब कुछ दिनों का समय ही शेष रह गया है, ऐसे में इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आपको एक सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना ज़रूरी है। CTET परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते है तथा इन दोनों पेपर में CDP याने बाल विकास शिक्षा शास्त्र से समान रूप से सवाल पूछे जाते है। चूकी CDP एक सबसे स्कोरिंग विषय है लिहाज़ा आपको इसे बहुत अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें: CTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता दिलायेंगे CDP के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

यहाँ हम CDP के महत्वपूर्ण टॉपिक मनोवैज्ञानिकों के सिद्धांत और उनके प्रतिपादक से जुड़े ऐसे सवाल ले कर आये है जो CTET परीक्षा में हर बार पूछे जाते रहे है। इसीलिए आप को इन सवालो को एक नज़र ज़रूर पढ़ लेना चाहिए।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में सीडीपी से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल—cTET 2023 CDP Repetitive Questions for paper 1 & paper 2

Q. The most useful principle for slow learning children is-/ धीमी गति से सीखने वाले बालकों के लिए अधिक उपयोगी सिद्धान्त है-

(a) Kohler’s principle / कोहलर का सिद्धान्त

(b) Thorndike’s theory / थार्नडाईक का सिद्धान्त

(c) Pavlov principle / पावलव का सिद्धान्त

(d) Thurston’s principle / थर्स्टन का सिद्धान्त

Ans- b

Q. Who has considered (infancy as the ideal period of learning? / शैशवावस्था को सीखने का आदर्शकाल किसने माना है ?

(a) Piaget / पियाजे

(b) Vygotsky / वायगोत्स्की

(c) Valentines / वैलेंटाइन्स

(d) Frobel

Ans- c

Q. In Gagne hierarchy of learning, the sixth level is: / सीखने के गैग्ने पदानुक्रम में छठा स्तर है:

(a) Stimulus response learning / उत्तेजना प्रतिक्रिया सीखना

(1) Concept learning / अवधारणा सीखना

To Discrimination learning / भेदभाव सीखना

(d) Rule learning / नियम सीखना

Ans- b

Q. Who is Author of “ Taxonomy of Education” Book? / “टैक्सोनोमी आफ एजुकेशन” पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) H.C Morison / एचसी मॉरिसन

(b) B.S.Bloom / वी.एस. ब्लूम

(c) Jerome Bruner / जेरोम ब्रूनर

(d) Simpson / सिम्पसन

Ans- b

Q. 4P’S of Creativity was given by:/सृजनात्मकता के चार P ….के द्वारा दिया गया था

(a) Torrance / टोरेंस

(b) Guilford / गिलफोर्ड

(c) James Rhodes / जेम्स रोड्स

(d) Keith Sawyer / कीथ सॉयर

Ans-c

Q. Trait Approach of personality was first given by: / व्यक्तित्व शीलगुण सिद्धांत सर्वप्रथम के द्वारा दिया गया था

(a) Eysenck/ईसेनक

(b) Kreshmer / क्रेशमर

(c) Allport / ऑलपोर्ट

(d) All of the above / उपरोक्त सभी

Ans- c

Q. Conditions of Learning was given by:/की शर्तें…….के द्वारा दिया गया था:

(a) Guthrie

(b) Tolman

(c) Ausubel / औसुबेल

(d) Gagne

Ans- d

Q. According to McDougall, the basic instincts ‘Curiosity’ is related to which emotion? / मैक्डू गल के अनुसार मूल प्रवृति ‘जिज्ञासा’ का संबंध कौन संवेग से है।

(a) Fear / भय

(b) Hatred / घृणा

(c) Surprise / आश्चर्य

(d) Hunger / भूख

Ans- c

Q. Self Efficacy theory was given by: / स्व-प्रभावकारिता सिद्धांत के द्वारा दिया गया था

(a) Pavlov / पावलोव

(b) Skinner / स्किनर

(c) Thorndike / थार्नडाइक

(d) Bandura / बडुरा

Ans- d

Q. Cognitive Theory of Multimedia Learning was given by: / मल्टीमीडिया लर्निंग का संज्ञानात्मक सिद्धांत…….के द्वारा दिया गया था

(a) Mayer / मेयर

(b) Rosenman / रोसेनमैन

(c) Piaget / पियाजे

(d) Bruner / ब्रूनर

Ans- c

Q. Client Centered Therapy was given by: /ग्राहक केंद्रित उपचार के द्वारा दिया गया था:

(a) Gagne / गैग्ने

(b) Guthrie / गुथरी

(c) Kurt Lewin / कर्ट लेविन

(d) Carl Rogers / कार्ल रोजर्स

Ans- d

Q. Concept of inferiority/complex was given by / हीन भावना की अवधारणा किसके द्वारा दी

(a) Adler / एडलर

(b) Skinner / स्किनर

(c) Freud / फ्रायड

(d) G.H Mead / जी एच मीड

Ans- a

Read More:

Crack CBSE CTET 2023: पहले प्रयास में ऐसें पास करें CTET परीक्षा, जानें एक्सपर्ट्स एडवाइस

Please Join our Telegram channel to get the latest News update and Free Practice set for CTET/UPTET 2023

Exit mobile version