CBSE CTET 2022-23 Exam Notification: शिक्षक के रूप में अपने करियर को चुनने वाले लाखों अभ्यर्थी सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा का इंतजार कर रहे है, परंतु सीबीएसई की ओर से अभी तक सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है जिसने परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ा दी है. आपको बता दें कि 14 जुलाई 2022 को सीबीएसई द्वारा एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर सीटेट परीक्षा को दिसंबर माह में आयोजित करने की जानकारी दी गई थी, परंतु अक्टूबर माह बीतने को है. ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस साल सीटेट परीक्षा आयोजित होगी या नहीं. इन्हीं सभी सवालों का जवाब जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
सीटेट नोटिफिकेशन कि क्या है नई अपडेट– CBSE CTET 2022 Notification Update
सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की चिंता सीबीएसई द्वारा की जा रही लेटलतीफी ने बढ़ा दी है. दरअसल सीटेट परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जानी है परंतु अभी तक सीबीएसई की ओर से सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, जिस वजह से अभ्यर्थियों को डर लगने लगा है कि कहीं इस परीक्षा में ज्यादा विलंब ना हो जाए.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन दिवाली के बाद यानी 25 अक्टूबर तक जारी किया जा सकता है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. परीक्षा से जुड़ी सभी नई अपडेट के लिए अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर नजर बनाए रखें.
शिक्षक बनने के लिए क्यों जरूरी है सीटेट?
सीटेट एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसे पास कर आप सीधे सरकारी शिक्षक की जॉब हासिल नहीं कर सकते है. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन यानी NCTE द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में शिक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को सीटेट परीक्षा पास करना आवश्यक है. सीटेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सीबीएसई की ओर से सीटेट सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसकी वैधता अब लाइफ टाइम कर दी गई है. केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में शिक्षक पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सीटीईटी सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है साथ ही कुछ राज्य सरकारें सी टेट सर्टिफिकेट को स्टेट टीईटी के समकक्ष मान्यता देती है.
आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं ऐसे अभ्यर्थियों कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनने की इच्छुक हैं उन्हें paper-1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को paper-2 पास करना होता है. यह परीक्षा 150 अंकों की होती है जिसमें 150 अब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं तथा किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 150 मिनट का समय दिया जाता है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
सीटेट सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की नवीनतम जानकारी तथा प्रैक्टिस सेट पेपर प्राप्त करने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हेंडल से जुड़ सकते है जॉइन लिंक नीचे दी गई है.