CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हर बार पूछे जाने वाले RTE- 2009 के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

MCQ On RTE 2009 For CTET 2022 Exam: देश के अलग-अलग राज्यों में प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती हैं तो वहीं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु सीटेट के नाम से लोकप्रिय परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है पहले यह परीक्षा वर्ष में दो बार जुलाई और दिसंबर माह में आयोजित की जाती थी किंतु वर्ष 2021 से इसका आयोजन केवल एक बार ही किया जाने लगा है ऐसे में आवेदकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है.

यदि बात की जाए वर्ष 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की तो लगभग 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं यदि आप भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां हम एग्जाम पैटर्न पर आधारित शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों (MCQ On RTE 2009 For CTET 2022 Exam) को इस आर्टिकल में शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 पर आधारित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी—CTET 2022 MCQ based on RTE Act 2009

शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम, 2009 ————  के रूप में  जाना जाता है।

(a) बच्चों का अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009

(b) नि: शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009

(c) बच्चों का नि: शुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009

(d) इनमे से कोई भी नहीं

Ans- c 

2. SMC for every school is constructed under section of RTE 2009?

RTE 2009 की किस धारा के तहत प्रत्येक विद्यालय के लिए SMC का निर्माण किया जाता है?

(a) धारा-19

(b) धारा-21

(c) धारा-22

(d) धारा-18

Ans- b 

3. If the students in the primary class are more than 200 in Rajasthan, then what should be the ratio of teacher to student?

यदि राजस्थान में प्राथमिक कक्षा में छात्र 200 से अधिक हैं, तो शिक्षक और छात्र का अनुपात क्या होना चाहिए?

(a) 1:25

(b) 1:30

(c) 1:35

(d) 1:40

Ans- d 

4. Right to Education Act, 2009 states that a teacher shall perform which of the following duties?

शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार शिक्षक को निम्नलिखित में से कौन से कर्तव्य निभाने चाहिए?

(a) स्कूल जाने में नियमितता और समय की पाबंदी बनाए रखना

(b) पाठ्यक्रम को संचालित और पूर्ण करना

(c) एक निर्धारित समय में सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पूरा करना

(d) ये सभी

Ans- d

5. Classrooms after implementation of RTE Act, 2009 are-

शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 के क्रियान्वयन के बाद कक्षा

(a) अप्रभावित रहती है, क्योंकि शिक्षा का अधिकार विद्यालय में कक्षा की औसत आयु को प्रभावित नहीं करता है।

(b) लिंग के अनुसार अधिक समजातीय है।

(c) आयु के अनुसार अधिक समजातीय है। 

(d) आयु के अनुसार अधिक विषमजातीय है।

Ans- c 

6. For which age group of children “Right to Education” Act is a fundamental right?

“शिक्षा का अधिकार अधिनियम बच्चों के किस आयु वर्ग के लिए एक मौलिक अधिकार है?

(a) 5- 15 वर्ष

(b) 6 – 12 वर्ष

(c) 6 – 14 वर्ष

(d) 6-16 वर्ष

Ans-  c

7. For classes first to fifth, if there are between 61 to 90 students admitted in a class, then how many teachers are required according to Right to Education Act, 2009?

पहली से पाँचवीं कक्षा के लिए, यदि एक कक्षा में 61 से 90 छात्रों के बीच प्रवेश होता है, तो शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार कितने शिक्षकों की आवश्यकता है?

(a) 5

(b) 2

(c) 4

(d) 3

Ans- d 

8. The concept of ‘Inclusive Education’ as advocated in the Right to Education Act, 2009 is based on

शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 में दी गई ‘समावेशी शिक्षा की अवधारणा किस पर आधारित है?

(a) व्यवहारवादी सिद्धांत

(b) दिव्यांगजन के प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैया

(c) एक अधिकार आधारित मानवतावादी परिप्रेक्ष्य

(d) दिव्यांगजन को मुख्य रूप से व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करके उन्हें मुख्यधारा में लाना

Ans- c 

9. According to the Right to Education Act 2009, which of the following is correct? 

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

l. स्कूल कैपिटेशन फीस लगा सकते हैं।

ll. स्कूल प्रवेश के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं।

(a) केवल ।

(b) केवल ॥

(c) ना ही। ना ही ॥

(d) दोनों

Ans- c 

10. According to RTE ACT, 2009 working hours per week for teachers are ————

RTE अधिनियम, 2009 के अनुसार शिक्षकों के लिए प्रति सप्ताह काम के ———– घंटे हैं।

(a) 40 घंटे

(b) 42 घंटे

(c) 45 घंटे

(d) 48 घंटे

Ans- c 

11. The right to free and compulsory education for children between the age group of 6-14 has been included in the Indian Constitution as

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 6-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार शामिल किया गया है?

(a) अनुच्छेद 26

(b) अनुच्छेद 15

(c) अनुच्छेद 45

(d) अनुच्छेद 21A

Ans- d

12. According to the Right to Education Act, 2009, children with special needs should study:

शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ना चाहिए:

(a) व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में जो उन्हें जीवन कौशलों के लिए तैयार करेंगे

(b) घर पर माता-पिता और देखभाल करने वालों के साथ जो उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएँ

(c) खासतौर पर उन्हीं के लिए बनाए गए विशेष विद्यालयों में

(d) समावेशी शिक्षा व्यवस्था में इस प्रावधान के साथ कि उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति की की जा सके

Ans- d 

13 As per the Right to Education Act, which of the following is not a role of a teacher?

शिक्षा के अधिकार” के नियम के अंतर्गत निम्न में से क्या शिक्षक के कार्य नहीं माने गए है?

(a) एक निश्चित समय में पाठ्यक्रम को पूरा करना चाहिए।

(b) शिक्षक को खुद को व्यक्तिगत ट्यूशन में व्यस्त रखना चाहिए। 

(c) विद्यालय के लिए नियमितता बनाये रखना चाहिए और समय का पबंध रखना चाहिए।

(d) हर बालक की अधिगम क्षमता को समझकर उसकी ज़रूरत के अनुसार उन्हें अतिरिक्त अनुबोध प्रदान करना चाहिए।

Ans- b 

14. The right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 ensures the rights of children with disabilities to free education from ———–. 

बच्चों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 दिव्यांग बच्चों के अधिकारों को ——— तक निःशुल्क ले लिए शिक्षा सुनिश्चित करता है।

(a) 3 वर्ष से 18 वर्ष

(b) 6 वर्ष से 14 वर्ष

(c) 6 वर्ष से 22 वर्ष

(d) 6 वर्ष से 18 वर्ष

Ans- d 

15. Which of the following constructs does the Right to Education Act, 2009 advocate?

शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 निम्नलिखित में से किसका समर्थन करता है?

(a) समावेशी शिक्षा

(b) वियोजन

(c) मुख्य धारा में लाना

(d) समेकित शिक्षा

Ans- a 

Read More:

CTET 2022: सीटेट में बार-बार पूछे जाने वाले बाल विकास के बेहद सामान्य लेवल के सवाल, परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ें

CTET 2022: सीटेट में लगातार पूछे जा रहे हैं NEP 2020 से जुड़े ऐसे सवाल, आगामी शिफ्ट में शामिल होने से पूर्व जरूर पढ़ें, यह संभावित प्रश्न

उपरोक्त आर्टिकल में हमने सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले आरटीई 2009 के प्रश्नों (MCQ On RTE 2009 For CTET 2022 Exam) का अध्ययन किया सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment