Site icon ExamBaaz

CTET 2022 Admit Card: कब तक जारी होंगे सीटीईटी एडमिट कार्ड? कितने दिन चलेगी परीक्षा और कब आएगा रिज़ल्ट, जानें पूरी जानकारी

CTET Exam 2022 Admit Card Release date

CTET 2022 Admit Card: शिक्षक बनने की चाह रखने वाली युवाओं के लिए सीटेट यानी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट एक महत्वपूर्ण परीक्षा है. सरकारी स्कूल शिक्षक बनने के लिए सीटेट परीक्षा पास करना जरूरी है. इसलिए लाखों अभ्यर्थी हर साल सीटेट परीक्षा में शामिल होते हैं. इस बार इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर (2022) जनवरी (2023) में किया जाएगा, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है तथा 24 नवंबर तक चलेगी. यदि आप भी सीटेट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए फिलहाल आवेदन प्रक्रिया चल रही है तथा परीक्षा का आयोजन अगले महीने दिसंबर 2022 से प्रारंभ होगा। यह परीक्षा अलग-अलग दिन दो शिफ्ट में ऑनलाइन सीबीटी मोड़ में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी परीक्षा के एडमिट कार्ड (CTET 2022 Admit Card) तथा रिजल्ट सहित सभी महत्वपूर्ण तिथि जानने के लिए उत्सुक होंगे, इसीलिए इस आर्टिकल में हम सीटेट परीक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड (CTET Admit Card)

सीटेट परीक्षा शुरू होने में अब कुछ दिनों का समय ही शेष है. 24 नवंबर को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के समाप्त होने के साथ ही सीबीएसई द्वारा जल्द एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि सीटेट परीक्षा के एडमिट कार्ड दो चरणों  में जारी किए जाएंगे. पहले चरण में अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर की जानकारी दी जाएगी जिसके बाद परीक्षा तिथि के 1 सप्ताह पूर्व मूल एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

सीबीएसई के एक अधिकारी के अनुसार सीटेट एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है तथा सीटेट परीक्षा 15 दिसंबर 2022 से शुरू हो सकती है. हालांकि सीबीएसई की ओर से आधिकारिक तौर पर परीक्षा तिथियों का ऐलान नहीं किया गया है नोटिफिकेशन में सिर्फ परीक्षा के दिसंबर-जनवरी माह में आयोजित होने की बात की गई थी.

सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन पिछली वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऑनलाइन CBT मोड में ही किया जाएगा, जिसके लिए देशभर के तकरीबन 112 शहरों में 2935 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. 

कितने दिन चलेगी परीक्षा?

सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर के दूसरे सप्ताह से किया जाएगा, नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. पिछले साल सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर  2021 से 21 जनवरी 2022 तक अलग-अलग दिन दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी जिसमें लगभग 23 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. 

इस बार भी सीटेट परीक्षा 35 से 40 दिन तक चलने का अनुमान है हालांकि इस बार सीटेट  परीक्षा में टीचर ट्रेनिंग कोर्स में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं ऐसे में परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसके चलते परीक्षा फरवरी 2023 तक खींच सकती है.

कब तक आएगा रिजल्ट?

सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की जाती है, जिसके बाद फाइनल आंसर-की तथा रिजल्ट जारी होता है. पिछली बार सीटेट परीक्षा 21 जनवरी को समाप्त होने के बाद 9 मार्च 2022 को परीक्षा परिणाम जारी किया गया था जबकि प्रोविजनल आंसर-की 1 फरवरी 2022 को जारी की गई थी. ऐसे में इस बार भी सीटेट 2022-23 का रिजल्ट मार्च 2023 के दूसरे सप्ताह तक जारी होने की संभावना है तथा प्रोविजनल आंसर की परीक्षा  समाप्ति के 1 सप्ताह के भीतर जारी की जा सकती है.

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET 2022-23: सीटेट में बार-बार पूछे जाने वाले संस्कृत पेडगॉजी के सवाल, यहां पढ़िए!

CTET 2022: सीटेट 2022 में बेहतर परिणाम पाने के लिए ‘बीएफ स्किनर’ के सिद्धांत से जुड़े इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

Exit mobile version