Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> CTET 2022: यदि दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो, ईवीएस के इन सवालों को जरूर पढ़ें

CTET 2022: यदि दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो, ईवीएस के इन सवालों को जरूर पढ़ें

Environment Study Mock Test for CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) देश के विभिन्न राज्यों में केंद्र सरकार के द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु प्रतिवर्ष  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2022) का आयोजन करता है ईश्वर से परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की जानी है. जिसके आयोजन में अब कुछ ही दिन का समय बाकी है  फिलहाल परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है इस आर्टिकल में हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ बेहद स्कोरिंग सवाल (Environment Study Mock Test for CTET 2022) आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन से जुड़े बेहद जरूरी सवाल, परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर डालें—Mock Test on Environment study for CTET exam December 2022

1. International Ozone Day is celebrated on –

अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?

1) 16th September / 16 सितम्बर 

2) 5th September / 5 सितम्बर  

3) 20th September / 20 सितम्बर 

4) 14th September / 14 सितम्बर 

Ans- 1 

2. Consumer Protection Act 1986 has been replaced by

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 को प्रतिस्थापित किया जा रहा है 

1) Consumer Protection and Act, 2019 / उपभोक्ता संरक्षण और अधिनियम, 2019 

2) Consumer and Protection Act, 2019 / उपभोक्ता और सुरक्षा अधिनियम, 2019 

3) Protection of Consumer Act, 2019 / उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम, 2019 

4) Consumer Protection Act, 2019 / उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019

Ans- 4 

3. Where is the control center of reflex action?

प्रतिवर्ती क्रियाओं (Reflex action) का नियन्त्रण केन्द्र कहाँ होता है?

1) in the cerebrum / प्रमस्तिष्क में

2) in the cerebellum / अनुमस्तिष्क में

3) in the vertebral cord / कशेरु रज्जु में

4) in spinal cord / तन्त्रिका कोशिका में

5) None of the above / More than one of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

Ans- 4 

4. A car starts from a city X at 7:30 hours and reaches city Y at 22:30. If the distance between the two cities is 540 kilometers, the average speed of the car is

एक कार X शहर से 07.30 बजे चलकर शहर Y में 22.30 बजे पर पहुंचती है। यदि दोनों शहरों के बीच की दूरी 540 किलोमीटर है, तो कार की औसत चाल होगी?

1) 36 m/s / 36 मी./से.

2) 10 m/s / 10 मी./से.

3) 24 m/s / 24 मी./से.

4) 20 m/s / 20 मी./से. 

Ans- 2 

5. Naman lives in pink city, he plans to visit his friend who lives in the place known as God’s own land. The direction of his travel will be

नमन गुलाबी शहर में रहता है, वह अपने दोस्त से मिलने की योजना बना रहा है जो उस स्थान पर रहता है जिसे भगवान की अपनी भूमि के रूप में जाना जाता है। उसकी यात्रा की दिशा क्या होगी?

1) North East / उत्तर पूर्व 

2) South East / दक्षिण पूर्व

3) South West / दक्षिण पश्चिम

4) South / दक्षिण 

Ans- 4 

6. Sahara desert does not touch the following country 

सहारा मरुस्थल किस देश की सीमा से होकर नहीं गुजरता है?

1) Ethiopia / इथियोपिया 

2) Algeria / एलजीरिया

3) Chad / चाड 

4) Tunisia / टयूनीशिया 

Ans- 1 

7. Which of the following is involved in sunlight absorbtion ? 

निम्नलिखित में से क्या सूर्य के प्रकाश के अवशोषण में शामिल है?

1) Photosystem I and II / फोटोसिस्टम I और II

2) Chromoplast / क्रोमोप्लास्ट 

3) Chlorophyll / क्लोरोफिल 

4) Photosystem I, II and Chloroplast / फोटोसिस्टम I, II और क्लोरोप्लास्ट 

5) Other than those given as options / दिए गए विकल्पों के अतिरिक्त

Ans- 4 

8. What is not required in photosynthesis ? 

प्रकाश संश्लेषण में किसकी आवश्यकता नहीं होती है?

1) Sunlight / सूर्य प्रकाश 

2) Oxygen / ऑक्सीजन 

3) Chlorophyll / क्लोरोफिल 

4) Water / जल 

5) Carbon dioxide / कार्बन डाइऑक्साइड 

Ans- 2 

9. Ozone hole refers to: 

ओजोन होल (Hole) किससे संबंधित है?

1) Increase in density in ozone layer. / ओजोन परत में घनत्व में वृद्धि से।

2) None of these / इनमें से कोई नहीं 

3) decrease in thickness of ozone layer in stratosphere. / समताप मंडल में ओजोन परत की मोटाई में कमी से।

4) increase in the ozone layer in troposphere. / क्षोभ मंडल में ओजोन परत में वृद्धि से।

Ans- 3 

10. Srija reached Golconda fort with her friends. 

She noticed a map of the fort at its entrance. 

From the map, which of the following cannot be determined 

सूजा अपने मित्रों के साथ गोलकुंडा किले में पहुंची। उसने किले के प्रवेश द्वार पर एक मानचित्र देखा। मानचित्र सै, निम्नलिखित में से क्या निर्धारित नहीं किया जा सकता है?

1) Direction of one point from another. / एक बिंदु से दूसरे बिंदु की दिशा 

2) Actual distance between two places / दो स्थानों के बीच वास्तविक दूरी 

3) Date of building of fort / किले के निर्माण की तिथि 

4) Different monuments inside the fort / किले के अंदर विभिन्न स्मारक

Ans- 3 

11. The height(approx.) of the peak of Mount Everest is –

माउंट एवरेस्ट की चोटी की ऊँचाई (लगभग) है

1) 8600 m

2) 8848 m

3) 8950 m

4) 8990 m

Ans- 2 

12. Major crop grown in Gujarat is –

गुजरात में उगाई जाने वाली प्रमुख फसल

1) Rice / चावल 

2) Pulses / दाल 

3) Bajra / बाजरा 

4) Mustard / सरसों 

Ans- 3 

13. What is similar between Jhoom farming and Lottery farming?

झूम खेती और लॉटरी खेती में क्या समानता है?

1) In both the land is cleared and burnt to be used as a fertilizer / दोनों में भूमि को साफ किया जाता है और उर्वरक के रूप में उपयोग करने के लिए जला दिया जाता है।

2) In both the land does not belong to a particular family, it belongs to all / दोनों में भूमि किसी विशेष परिवार की नहीं है, यह सभी की है

3) In both only one type of crop is grown / दोनों में एक ही प्रकार की फसल उगाई जाती है।

4) Both are practiced in Jharkhand / दोनों झारखंड में प्रचलित हैं

Ans- 2 

14. What is the full form of WTO ? 

 WTO का पूर्ण रूप क्या है?

1) World Trade Observation / वर्ल्ड ट्रेड ऑब्जरवेशन (World Trade Observation) 

2) World Technical Organisation / वर्ल्ड टेक्निकल आर्गेनाईजेशन (World Technical Organisation)

3) World Trade Organisation / वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाईजेशन (World Trade Organisation)

4) None of the above /

Ans- 3 

15. Which of the following is an autotroph ? 

निम्नलिखित में से कौन स्वपोषी है?

1) Human / मानव 

2) Algae / शैवाल 

3) Animal / जंतु 

4) Fungi / कवक 

5) Other than those given as options / उल्लिखित विकल्पों के अलावा

Ans- 2 

Read More:

CTET Exam 2022-23: पर्यावरण अध्ययन में रेलगाड़ी से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2022 EVS NCERT: सीटेट परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले भारत की प्रमुख जनजातियों से जुड़े तथ्य और सवाल, यहां पढ़िए!

यहा हमने CTET परीक्षा के लिए (Environment Study Mock Test for CTET 2022) पर्यावरण अध्ययन से जुड़े बेहद जरूरी का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version