CTET 2022 Sanskrit Pedagogy: संस्कृत पेडगॉजी से CTET परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

Sanskrit Pedagogy Important Question Answer: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा का आगाज बेहद जल्द होने वाला है सीबीएसई के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है अब केवल परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि जारी करना बाकी है ऐसे में परीक्षा के आयोजन की तिथि का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर माह के मध्य में यह परीक्षा शुरू हो सकती है अतः परीक्षा में सम्मिलित होने वाले युवाओं को अपनी तैयारियां रणनीति बनाकर शुरू कर देना चाहिए, ताकि उच्चतम अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी ‘संस्कृत पेडगॉजी’ के प्रश्नों को लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

सीटेट परीक्षा में बेहद काम आएंगे, संस्कृत पेडगॉजी के ये चुनिंदा सवाल, अभी पढ़े—CTET online exam December 2022 question on Sanskrit pedagogy

1. मौन-वाचनस्य अभ्यासः भवितव्यः-

(a) यदा-कदा

(b) अनियमितरूपेण

(c) रात्रि-समये

(d) नियमितरूपेण

Ans- d 

 2. ‘भाषा अर्जन’ और ‘भाषा-अधिगम’ के संदर्भ में कौन- सा कथन सही नहीं है?

(a) भाषा-अधिगम का उद्देश्य रोजगार प्राप्त करना है।

(b) भाषा-अधिगम में सम्प्रेषण – कुशलता पर भी जोर रहता है।

(c) ये आवश्यकता होती है

(d) ये  सहज और स्वाभाविक होता है।

Ans- a

3. भाषा ‘सीखने’ के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है? 

(a) बच्चों द्वारा की गई त्रुटियाँ यह संकेत करती हैं कि किसी तरह का सीखना नहीं हुआ

(b) सीखने के किसी भी स्तर पर सीखना संवेगात्मक तत्वों से प्रभावित नहीं होता

(c) सीखना मूलतः मानसिक क्रिया है।

(d) सीखना उस वातावरण में प्रभावी होता है जो संवेगात्मक रूप से सकारात्मक हो और विद्यार्थियों को संतुष्ट करने वाला हो।

Ans- d 

4. NCF 2005 अनुसारं काल्पनिक चिन्तनार्थम् एवं च साक्षरताद्वारा ज्ञानार्जनं मन्यते ?

(a) शास्त्रियभाषा (Classical language)

(b) द्वितीयभाषा

(c) मातृभाषा

(d) तृतीय भाषा

Ans- c 

5. भवान् पृच्छतु, अस्माकं लक्ष्यं किम् ? 

अहं एकेन पदेन उत्तरं वदामि “विजयः” एतादृशः प्रश्नः

(a) रीतियुक्तः

(b) सहज:

(c) विवरणात्मकः

(d) आलङ्कारिकः

Ans- b 

6. भाषाधिगमने बहुभाषिकत्वं भवति

(a) परमं साहाय्य 

(b) बाधा

(c) भारः

(d) पद्धतिः

Ans- a 

7. प्रो. यशपालसमितिद्वारा ‘ भारं विना अधिगमनम् (Learning Without Burden) इति नाम्नि प्रतिवेदने कानिचित् अनुशंसनानि कृतानि । निम्नलिखितेषु किम् अनुशंसनं न?

(a) गृहकार्यस्य मात्रा न्यूनी- भवेत्

(b) शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया गतिविधि-आधारिता मनोरञ्जिका च भवेत्

(c) पाठ्यपुस्तकेषु प्रतिबन्धः भवेत् ।

(d) छात्राः भारयुक्तस्यूतं न स्वीकुर्युः

Ans- b 

8. प्रभावि-अधिगमनाय छात्राः कीदृशाः भवेयुः

(a) जिज्ञासापूर्णाः सक्रियाः च 

(b) आज्ञाकारिणः

(c) परीक्षाकृते सज्जिताः

(d) मौनव्रतधारिणः निष्क्रियाः च

Ans- a 

9. निम्नलिखितेषु किं कथनम् असत्यम् ? स्वायत्त शिक्षार्थिनः ते एव ये

(a) स्व-अधिगमनाय स्व- उत्तरदायित्वं स्वीकुर्वन्ति ।

(b) अधिगमनार्थ गतिविधीनाम् आयोजनं क्रियान्वयनं च कर्तुम् उद्यताः भवन्ति ।

(c) अधिगमनस्य एतस्य च प्रभावितायाः च निरन्तरं समीक्षां कुर्वन्ति।

(d) केवलम् अनुमोदित पुस्तकानि एव स्रोतोरूपेण स्वीकृत्य तेषु प्रदत्त-प्रश्नानाम् उत्तराणि अधिगच्छन्ति पूर्णतया च अभ्यासान् कुर्वन्ति।

Ans- a 

10. विशिष्टच्छात्राणां बोधनाय

(a) ते विशेषशालासु अध्यापनीयाः

(b) तेभ्यो विशिष्टपाठचर्या कल्पनीया

(c) पृथक् तेषां परीक्षा भवेत

(d) मुख्यधारायामेव प्रवेश्य अन्यैः छात्रस्सह बोधनं कर्तव्यम्

Ans- d 

11. प्रत्यक्ष-अनुदेशनम् अधिकृत्य कस्य भूमिका सर्वाधिक- प्रभावकारी ?

(a) अधिगमकर्तुः

(b) अध्यापकस्य अधिगमकर्तुः च। 

(c) श्रव्य दृश्य संसाधनानाम्।

(d) अध्यापकस्य।

Ans- a

12. विस्तृतपदानां प्रतीपक्रमः

(a) भारत + यूरोपीय भारोपीय

(b) प्रयोजकः-अप्रयोजकः

(c) मन्त्रः (संस्कृतम्) – मन्त्रः (हिन्दी)

(d) चौरः- चुरति

Ans- d 

13. परिपृच्छा-आधारितम् अधिगमनम्

(a) छात्रान् प्रश्नान् प्रष्टुं प्रेरयति । 

(b) छात्रेभ्यः चिन्तनात्मकं प्रोत्साहनं न प्रयच्छति

(c) केवलं शान्तछात्रान् प्रेरयति ।

(d) छात्रेषु रचनात्मक-चिन्तनं न पोषयति ।

Ans- a 

14. भाषाधिग्रहणसमये धाराप्रवाहिता नाम

(a) सहजतया सम्भाषणं पठनं लेखनं च

(b) शुद्धतया लेखनम् 

(c) व्याकरणे दक्षता

(d) सम्यक् उच्चारणक्षमता

Ans- a 

15. भाषाधिगमाधिग्रहणयो: (Language learning and acquisition) मध्ये कः भेदः ?

(a) उभये अधिगमाधिग्रहणे साहजिके

(b) उभये अधिगमाधिग्रहणे प्रयासजन्ये

(c) अधिगमः प्रयासजन्यः अधिग्रहणं साहजिकम् 

(d) अधिग्रहणं प्रयासजन्यम् अधिगमः साहजिकः

Ans- c 

Read More:

शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023: नए साल में आयोजित होगी ये 5 बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षाएं, जानें पूरी खबर!

CTET 2022 Sanskrit Pedagogy: संस्कृत पेडगॉजी के यह महत्वपूर्ण सवाल दिलाएंगे, CTET 2022 में उत्तम परिणाम,अभी पढ़े

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘संस्कृत पेडगॉजी’ से पूछे जाने वाले Sanskrit Pedagogy Important Question Answer) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment