Site icon ExamBaaz

CBSE CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा से पहले CBSE ने जारी किया सर्टिफ़िकेट से जुड़ा अहम नोटिस, पढ़ें पूरी जानकारी

CTET News Update: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के प्रमाण पत्र से संबन्धित एक पब्लिक नोटिस जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिस में बोर्ड नें अभ्यर्थियों को यह सूचना दी है, कि अभ्यर्थी परीक्षा का प्रमाण पत्र बोर्ड द्वारा जारी वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं, प्रमाण पत्र के लिए उन्हें कोई ऑफलाइन प्रक्रिया करने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी सीटेट द्वारा जारी ये नोटिस सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। Read More: CTET 2022 Notification Delay: सीटेट परीक्षा के नोटिफ़िकेशन में आखिर क्यूँ हो रही है देरी, क्या ऑफलाइन होगी परीक्षा?

आपको बता दें, कल दिनांक 30 सितंबर 2022 को बोर्ड नें सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बोर्ड नें बताया कि, अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा की प्रतिलिपि अंकसूची तथा प्रमाण पत्र (Duplicate Marksheet and Certificate) प्रमाण पत्र बोर्ड द्वारा बनाई गई DADS वेबसाइट Link for Duplicate Marksheet के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। बता दें, अभ्यर्थी द्वारा प्रतिलिपि अंकसूची या प्रमाण पत्र के लिए दर्ज की गई कोई भी ऑफलाइन अर्ज़ी स्वीकार्य नहीं होगी। अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ही प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। 

Official Public Notice released by CBSE

जानें क्या है प्रतिलिपि प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया– 

अभ्यर्थी अपनी प्रतिलिपि अंकसूची तथा प्रमाण पत्र इन स्टेप्स के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं- 

1. सबसे पहले अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा बनाई गई DADS वेबसाइट Link for Duplicate Marksheet पर जाएँ। 

2. यहाँ परीक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष को देखें। 

3. यदि अपने 2011 से 2016 के मध्य में परीक्षा उत्तीर्ण की है, तो अप DADS वेबसाइट पर ही ‘Click here for apply’ के माध्यम से अप्लाई करें। लेकिन यदि अपने 2016 के बाद परीक्षा उत्तीर्ण की है, तो आप DADS वेबसाइट पर दिख रही ‘Digilocker’ की प्रक्रिया को फॉलो करें।

Download Official Notice Here

ये भी पढ़ें-

[MODEL TEST] CTET Exam 2022-23: दिसंबर की सीटेट परीक्षा मे गणित शिक्षण शास्त्र के ऐसे ही सवाल पूछे जाएंगे, अवश्य पढे

Exit mobile version