CBSE Class 10 12 Practical Exams 2023 Guideline: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा साल 2022-23 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट तथा इंटरनल असेसमेंट को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए बोर्ड द्वारा नोटिस जारी किया गया है जिसके मुताबिक प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से शुरू किए जाएंगे।
बोर्ड ने स्टूडेंट को लेकर कहीं यह बात
सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को सिलेबस और उन सब्जेक्ट की जानकारी सही ढंग से रखने को कहा गया है, जिनके लिए प्रैक्टिकल एग्जाम कराए जाने हैं। साथ ही स्टूडेंट को प्रैक्टिकल एग्जाम में मौजूद होना जरूरी होगा क्योंकि किसी भी स्टूडेंट को दोबारा प्रैक्टिकल एग्जाम देने का मौका नहीं दिया जाएगा।
स्कूलों के लिए जारी दिशा-निर्देश
बोर्ड द्वारा रीजनल ऑफिस को निर्देश जारी कर यह अनुरोध किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि सभी स्कूल द्वारा प्रैक्टिकल एग्जाम जल्द से जल्द पूरा कर लें और रिजल्ट पर समय पर अपलोड करें। गाइडलाइन के अनुसार इस बार बोर्ड परीक्षा को सुचारू रूप से करने के लिए बोर्ड ने स्कूलों की मदद करने का फैसला लिया है क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि स्कूल प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट एग्जाम में नंबर अपलोड करते समय गलतियां कर देते हैं। इसी वजह से सीबीएसई ने इस संबंध में दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के सब्जेक्ट मार्क ब्रेकअप और प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट जारी की है।
आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2023 से आयोजित की जाएंगी। जबकि मुख्य परीक्षा ( थ्योरी एग्जाम) 15 फरवरी 2023 से आयोजित होंगे। जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का विस्तृत टाइम टेबल जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-