CBSE Term 1 Exam Datesheet 2021-22: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की Datesheet जारी की, ऐसे करे Download

CBSE 10th, 12th Term 1 Datesheet: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 वी एवं 12 वी की बोर्ड परीक्षाओ के लिए टर्म-1 की डेट शीट जारो कर दी है। बोर्ड ने सभी विषयो को मेजर एवं माइनर कैटेगरी मे डिवाइड करके डेट शीट जारी की है। कक्षा 10 के मेजर सबजेक्ट की परीक्षाये 30 नवम्बर से शुरू होगी वही माइनर सबजेक्ट की परीक्षा 17 नवम्बर से आयोजित की जाएगी। कक्षा 12वी की मेजर सबजेक्ट्स की परीक्षाए 1 दिसंबर से होगी तथा माइनर सब्जेक्ट की परीक्षाए 16 नवंबर से शुरू की जाएगी। 

आपको बता दें कि CBSE द्वारा इस बार बोर्ड परीक्षाओ को दो टर्म मे आयोजित किया जाएगा। पहले टर्म की परीक्षा नवम्बर – दिसम्बर 2021 मे होगी जबकि दूसरे टर्म की परीक्षाये मार्च- अप्रैल 2022 मे आयोजित की जाएगी। हर साल लगभग 30 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10वी  12वी की बोर्ड परीक्षाओ मे शामिल होते है और इस बार के बदले परीक्षा प्रारूप के चलते बोर्ड ने छात्रो को परीक्षा मे 20 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ें के लिये दिया जाएगा इससे पहले ये समय 15 मिनट था। 

How to Download CBSE Class 10th, 12th Datesheet- टर्म -1 डेट शीट

CBSE ने अपनी official website पर कक्षा 10वी एवं 12वी की डेट शीट जारी की है download करने के लिए आप official webiste www.cbse.gov.in पर जा कर download कर सकते है या नीचे दिये गए डायरेक्ट लिंक से भी पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है।

CBSE Class 10th Term 1 Datesheet — Download PDF

CBSE Datesheet 2021- Class 10th Term 1

CBSE Class 12th Term 2 Datesheet — Download PDF

CBSE Datesheet 2021 – class 12th Term 1

ये भी पढ़ें

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

Leave a Comment