Site icon ExamBaaz

CBSE Term 2 Result 2022: जानें कब जारी हो सकता है CBSE चरण 2 परीक्षा का रिज़ल्ट, कैसे कर सकेंगे चेक 

CBSE Term 2 Result 2022: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा जल्द ही कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं के चरण 2 की परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किए जाने की संभावना है। बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट जून माह के अंतिम सप्ताह में, या जुलाई माह के प्रारंभिक सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से इस विषय में कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। रिज़ल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे। 

चूँकि इस वर्ष सीबीएसई नें कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएँ दो चरणों में आयोजित कराई थीं, इसलिए चरण 2 परीक्षा का रिज़ल्ट अस्थायी होगा। बोर्ड द्वारा चरण 1 की परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया जा चुका है, चरण 2 का रिज़ल्ट जारी होने के बाद बोर्ड दोनों चरण की परीक्षा के प्राप्तांकों के योग के आधार पर फ़ाइनल रिज़ल्ट जारी करेगा। कक्षा 10वीं की चरण 2 की परीक्षा 24 मई 2022 को तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 जून 2022 को समाप्त हुईं।

अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, अवश्य ही बेसब्री से अपने रिज़ल्ट की प्रतीक्षा कर रहे होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, अर्थात रिज़ल्ट जारी करने की तैयारी अपने अंतिम चरणों में है। अतः बोर्ड किसी भी समय चरण 2 की परीक्षा का रिज़ल्ट जारी कर सकता है। बता दें, कि ये रिज़ल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा। 

ऐसे कर सकेंगे चेक (How to Check CBSE Term 2 Result 2022)

अभ्यर्थी रिज़ल्ट जारी होते ही अपना रिज़ल्ट निम्न स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे- 

1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रही ‘Class 10th/12th Term 2 Result’ लिंक पर क्लिक करें। 

3. रोल नं. व अन्य लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें। 

4. रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

CBSE Term 2 Exam 2022 Guideline: सीबीएसई ने जारी  की 10वीं 12वीं परीक्षा की नई गाइडलाइन, परीक्षा में शामिल होने से पहले जाने नए नियम

Exit mobile version