Site icon ExamBaaz

REET 2022: बाल विकास के बेहद आसान से सवाल जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े!

CDP Model Paper for REET Exam: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) के लिए परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा जिसमें शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे इस परीक्षा में प्राप्त स्‍कोर के आधार पर उम्मीदवार राज्य में प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षकों के पदों पर नौकरी पाने के पात्र होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे ऐसे अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

आपको बता दें कि रीट लेवल वन और लेवल टू परीक्षा के लिए कुल 16 लाख 44 हजार 246 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया हैयदि आपने भी इस परीक्षा में आवेदन किया है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है क्योंकि यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (CDP Model Paper for REET Exam) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अपना स्कोर बेहतर करने के लिए ‘बाल विकास’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें— CDP Model Paper for REET Exam Level 1 and 2

Q. ब्रिजेज के अनुसार उत्तेजना भाग है

(A) शारीरिक विकास का

(B) मानसिक विकास का

(C) सामाजिक विकास का

(D) संवेगात्मक विकास का

उत्तर – D

Q. शैशवावस्था की विशेषता नहीं है ?

A. शारीरिक विकास की तीव्रता

B. दूसरों पर निर्भरता

C. नैतिकता का होना

D. मानसिक विकास में तीव्रता

उत्तर – C

Q. शिशु का अधिकांश व्यवहार आधारित होता है?

A. मूल प्रवृत्ति पर

B. नैतिकता पर

C. वास्तविकता पर

D. ध्यान पर

उत्तर – A

Q. किस अवस्था में संवेगो की अस्थिरता सर्वाधिक होती है ??

A. शिशु अवस्था 

B. बाल्यावस्था

C. किशोरावस्था

D. प्रौढ़ावस्था

उत्तर – A

Q. संज्ञानात्मक विकास में वंश क्रम निर्धारित करता है?

A. मस्तिष्क जैसी शारीरिक संरचना के मूलभूत स्वभाव को

B. शारीरिक संरचना के विकास को

C. सहज प्रतिवर्ती क्रियाओं के अस्तित्व को

D. इनमें से सभी

उत्तर – A

Q. मानव व्यक्तित्व परिणाम है ?

A. पालन पोषण और शिक्षा का

B. केवल वातावरण का

C. अनुवांशिकता और वातावरण की अंतः क्रिया का

D. केवल अनुवांशिकता का

उत्तर – C

Q. शैशवावस्था में भाषा कौशलों के विकास का सही क्रम है?

A. सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना

B. लिखना, पढ़ना, सुनना, बोलना

C. सुनना, लिखना, बोलना, पढ़ना

D. लिखना बोलना पढ़ना सुनना

उत्तर – A

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता नहीं है ?

A. खेलने की अवस्था

B. प्रश्न करने की अवस्था

C. अनुकरण करने की अवस्था

D. दल / समूह में रहने की अवस्था

उत्तर – D

Q. यदि छात्र अधिकांश कार्य स्वयं के हाथों से करेगा तो छात्र में ?

A. आत्मनिर्भरता पैदा होगी।

B. शारीरिक शक्ति बढ़ती है

C. मानसिक शक्ति बढ़ती है

D. परिश्रम करने की भावना जागृत होती है

उत्तर – A

Q. शैशवावस्था में बालक का व्यवहार होता है ?

A. सामाजिक

B. मानसिक

C. आध्यात्मिक

D. मूल प्रवृत्यात्मक

उत्तर – D

Q. मानसिक विकास से अभिप्राय है ?

A. ज्ञान भंडार में वृद्धि

B. ज्ञान भंडार में कमी

C. ज्ञान भंडार अपरिवर्तित

D. कोई नहीं

उत्तर – A

Q.मनुष्य को जो कुछ बनना होता है वह प्रारंभ के 4-5 वर्षों में बन जाता है यह कहा है ?

A. सिगमंड फ्रायड

B. पिल्सबरी

C. स्किनर

D. थोर्नडायक

उत्तर – A

Q.निम्न में से असत्य कथन है?

A. शिशु को समतल पर खड़ा करने पर पैर में होने वाली लयात्मक गति स्टेपिंग् कहलाती है

शिशु के पैर के तलवे को ठोकने पर पैर की उंगलियों को ऊपर ले जाने की क्रिया को विलकिंग कहते हैं

C. शिशु के गाल को स्पर्श करने पर मुंह खोलता है इसे रूटिंग कहते हैं

D. तेज आवाज के कारण शिशु अपने शरीर को अर्धवृत्त आकार रूप में उठा लेता है इसे मोरो कहते हैं

उत्तर – B

Q.नवजात शिशु के मुंह में कुछ प्रवेश कराने पर वह उसे चूसना शुरू कर देता है इसे कहा जाता है?

A. सकिंग

B. टॉनिक

C. बोबीन्सकी

D. पकड़ना

उत्तर – A

Q. किसके विचार से शैशवावस्था में बालक में प्रेम भावना काम प्रवृत्ति पर आधारित होती है ?

A. सिगमंड फ्रायड

B. स्किनर

C. वाटसन

D. कोई नहीं

उत्तर -A

Read more:

REET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी का लेबल

REET Exam 2022: शिक्षा मनोविज्ञान (अधिगम) के कठिन सवाल, जो परीक्षा में हर बार पूछे जाते है, इन्हें जरूर पढ़ लेवें

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बाल विकास (CDP Model Paper for REET Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version