Site icon ExamBaaz

CTET Exam: 20 अगस्त को होगी सीटीईटी परीक्षा, बाल-विकास शिक्षा शास्त्र से पूछे जा सकते है ये सवाल

CTET 2022 Comprehensive Series CDP MCQ's

CTET 2022 CDP Comprehensive Series for PAPER 1 & 2, solve these questions and check your score

Spread the love

CTET Exam 2023 CDP Scoring Questions: सरकारी शिक्षक बनने के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी “केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा” (CTET) में शामिल होते है इस साल भी यह परीक्षा 20 अगस्त 2023 को आयोजित होने जा रही है, परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएँगें। फ़िलहाल सीबीएसई द्वारा अभ्यर्थियों के प्री-एडमिट कार्ड जारी किए गये है जिसमें अभ्यर्थी के परीक्षा शहर की जानकारी दी गई है।

जैसा कि आप जानते है केंद्रीय विद्यालय समेत यूपी सुपेर टेट, बिहार शिक्षक आदि भर्तीयो में शामिल होने के लिए सीटीईटी या स्टेट टेट परीक्षा पास होना ज़रूरी है, लिहाज़ा इस बार बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सीटीईटी परीक्षा में शामिल होंगें।

इस आर्टिकल में हम सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए सीडीपी याने “बाल-विकास शिक्षा शास्त्र” के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर कर रहे है जो कि सीटीईटी पेपर 1 तथा पेपर 2 परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है। यदि आप भी सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो नीचे दिए गए ये सवाल आपको जरूर पढ़ लेना चाहिए।

परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है ये सवाल- Top Scoring child development and Pedagogy (CDP) Questions for CTET Exam 2023

2. निम्न में से कौन सा उपागम बालकेन्द्रित शिक्षा के सिद्धान्तों के अनुकूल है?

(a) विद्यालयों को हर विद्यार्थी की व्यक्तिग जरूरतों और रूझानों को IN महत्व देना चाहिए।

(b) सिफ व्याख्यानों पर आधारित निर्देशन पर जोर देना चाहिए

(c) सभी विद्यार्थियों को शिक्षक द्वारा निर्धारित एक रूप मानदण्डों को प्राप्त करना चाहिए।

(d) विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए सीखने हेतु अभिप्रेरणा प्रदान करनी  चाहिए।

Ans- a 

1. जीन पियाजे के अनुसार, चिंतन के बुनियादी चरण जो क्रियाओं की संगठित व्यवस्था हैं या विचार जो वस्तुओं और घटनाओं को हमारी दुनिया में मानसिक रूप से प्रस्तुत करने की अनुमति देते हैं, क्या कहलाते हैं?

(a) स्कीमा

(b) समीपस्थ विकास का क्षेत्र

(c) अग्रिम संगठक 

(d) अनैच्छिक क्रियाएं

Ans- a 

15. आगामी 10 वर्षों में क्या विज्ञान इतनी उन्नति कर लेगा कि दूसरे ग्रहों पर जीवन की खोज की जा सकेगी? यह प्रश्न विद्यार्थियों में ………….  चिंतन को बढ़ावा देगा, क्योंकि यह ……………. देने का मौका देता है।  

(a) अपसारी, अनेक संभावित उत्तर 

(b) अभिसारी, केवल एक सही उत्तर 

(c) अपसारी, केवल एक सही उत्तर 

(d) अभिसारी, अनेक संभावित उत्तर

Ans- a 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा लेव वाइगोत्स्की के संज्ञानात्मक सिद्धांतों पर आधारित है?

(a) पारस्परिक अध्यापन

(b) सक्रिय अनुकूलन

(c) प्रतिपादक अधिगम 

(d) यंत्रवत् याद करना

Ans- a 

4. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक सिद्धांत पर आधारित शैक्षणिक तकनीक निम्न में से क्या करेगी?

(a) विषयवस्तु को रट कर याद करने पर अनन्य रूप से बल देगी।

(b) पाठ्यक्रम को तैयार करते समय बच्चों की उम्र को ध्यान रखेगी।

(c) विषयवस्तु को अमूर्त से मूर्त के क्रम में प्रस्तुत करेगी। 

(d) ईनाम और दण्ड को अधिगम  लिए महत्वपूर्ण मानेगी।

Ans- b

6. जब से सुनीता ने चलना शुरू किया था, वह जब भी संगीत सुनती थी, नृत्याव करना शुरू कर देती है। जब वह नृत्य करती है, उसके माता-पिता ताली बजाते हैं और टी.वी. कार्यक्रम में नृत्य कर रहे बच्चों की नकल करने के लिए कहते हैं। सुनीता ने बहुत जल्दी ही नृत्य अच्छी तरह से करना सीख लिया है। यह उदाहरण विकास के किस सिद्धान्त  को दर्शाता है? 

(a) विकास आनुवंशिकता और परिवेश के बीच अन्तःक्रिया का परिणाम है।

(b) विकास अनिरन्तर प्रक्रिया है ।

(c) विकास पूर्ण रूप से अप्रत्याशित है। 

(d) विकास पूर्ण रूप से आनुवांशिकता निर्धारित है।

Ans- A 

5. अभिकथन (A) : सही पोषण, पर्याप्त नींद और शारीरिक गतिविधि बच्चों की सामाजिक अन्तः क्रियाओं में संलग्न होने की योग्यता को समुन्नत करती है जो – परिणामस्वरूप संज्ञानात्मक वृद्धि की उद्दीप्त करती है।

तर्क (R) : विकास के सभी पहलू अन्तः संबंधित होते हैं और एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं।

सही विकल्प चुनें : 

(1) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की।

(2) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की। 

(3) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है। 

(4) (A) और (R) दोनों गलत है।

Ans- 1 

7. सामाजिक संरचनात्मक परिप्रेक्ष्य में बच्चों को किस तरह से देखते हैं?

(a) जानकारी से निष्क्रिय ग्रहणकर्ता 

(b) अपने सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ से स्वतंत्र

(c) ज्ञान के सक्रिय सृजनकर्ता 

(d) आनुवंशिकता से पूर्व क्रमादेशित

Ans- c 

8. प्राथमिक समाजीकरण की प्रक्रिया किस अवस्था से शुरू हो जाती है? 

(a) शैशवावस्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) प्रौढ़ावस्था

Ans- a 

10. लॉरिस कोहलबर्ग के अनुसार कोई बच्चा नैतिक चिन्तन के किस स्तर पर है अगर वह यह तर्क देता है कि हीन्ज को कानून का पालन करना चाहिए क्योंकि यह एक नागरिक के रूप में उसका कर्तव्य है और अगर किसी को भी चोरी करने इजाजत नहीं है, तब हीन्ज को भी ऐसा करने की स्वीकृति नहीं दी जानी चाहिए? 

(a) यान्त्रिक उद्देश्य अभिमुखता 

(b) कानून और व्यवस्था अभिमुखता 

(c) सामाजिक अनुबंध की अभिमुखता

(d) दण्ड और आज्ञापालन अभिमुखता

Ans- b

9. निम्न में से किस सिद्धांतकारी ने यह प्रतिपादित किया था कि सामाजिक अंतः क्रियाएँ आधारभूत मानसिक क्षमताओं को उच्चतर संज्ञानात्मक क्रियाओं में रूपांतरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं? 

(a) लेव वायगोत्स्की

(b) बी.एफ. स्किनर 

(c) हावर्ड गार्डनर

(d) लॉरेंस कोहलबर्ग

Ans- a 

11. कौन-सी बुद्धि प्रकार हावर्ड गार्डनर के बहु-बुद्धि सिद्धान्त में नहीं सुझाई गई है?

(a) भाषात्मक बुद्धि

(b) शारीरिक गतिसंवदी बुद्धि 

(c) संगीतात्मक बुद्धि

(d) स्फटिकीय बुद्धि

Ans- d 

13. एक ऐसी कक्षा जिसमें विद्यार्थियों का समूह विविधता पूर्ण हो, उसमें अध्यापक को क्या करना चाहिए?

(a) वैयक्तिक विभिन्नताओं को पक्षपोषित और सम्मानित करना चाहिए। 

(b) वैयक्तिक विभिन्नताओं को कम करने की कोशिश करनी चाहिए।

(c) वैयक्तिक विभिन्नताओं को अनदेशा करना चाहिए। 

(d) शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया में वैयक्तिक विभिन्नताओं को मुख्य बाधा समझना चाहिए।

Ans- a 

12. इनमें से कौन-सी शैक्षणिक तकनीक बच्चों में जेंडर रूढ़िवादिता को कम करने और जेंडर समानता को बढ़ावा देने में प्रभावशाली है? 

(a) जेंडर – पृथक्कता आधारित आसन प्रबंधन करना

(b) जेंडर – आधारित कार्य देना

(c) जेंडर विशिष्ट भूमिकाओं और व्यवहारों पर बल देना 

(d) कक्षा में जेंडर पूर्वाग्रहों पर चर्चा सुसाध्य करना

Ans- d 

14. आकलन के संदर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 निम्न में क्या प्रस्तावित करती है?

(a) योगात्मक आकलन 

(b) परीक्षा के लिए अधिगम

(c) 360 डिग्री बहुआयामी प्रगति – उन्नति पत्र

(d) पेपर और पेंसिल आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न परीक्षण

Ans- c 

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले विषय बाल-विकास शिक्षा शास्त्र (CDP) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET 2023: बाल विकास के इन सवालों को हल कर, जांचें CTET परीक्षा में अपनी अंतिम तैयारी का लेबल
CTET 2023: पर्यावरण के सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न, अभी पढ़े
CTET CDP MCQ Test: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के कुछ ऐसे ही सवाल सीटेट ऑनलाइन एग्जाम में पूछे जा रहे हैं, अभी पढ़ें

Spread the love
Exit mobile version