CG TET EXAM 2022 CDP प्रैक्टिस सेट: छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा 18 सितंबर को, बाल विकास शिक्षा शास्त्र के ये सवाल, दिलाएँगे परीक्षा में सफलता

Spread the love

CG TET Exam 2022 CDP Questions: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा CG TET परीक्षा का आयोजन 18 सितम्बर को किया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2022 को जारी किए जाएँगे, शिक्षक बनने की इक्षा रखने वाले हज़ारों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। यदि आप भी CG TET परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकरी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

लगभग सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET Exam) में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र विषय से सवाल पूछे जाते हैं। 18 सितंबर को आयोजित होने वाली CG TET परीक्षा में भी CDP (Child Development and Pedagogy-बाल विकास शिक्षा शास्त्रा) विषय से कई सवाल पूछे जाएंगे, लिहाज़ा अभ्यर्थियों को CDP विषय पर अच्छी पकड़ बनाना बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल में हम शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो परीक्षार्थियों को सीटीईटी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मददगार हो सकते हैं।

Read More: CG TET Exam 2022 Syllabus & Exam Pattern: 18 सितंबर को आयोजित होगी परीक्षा, आज ही जान लें परीक्षा का सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न

CDP Important Questions for CG TET Exam 2022

1. विकास की किस अवस्था में बुद्धि का अधिकतम विकास होता है।

(a) बाल्यावस्था

(b) शैशवावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) प्रौढ़ावस्था

Ans- c 

2. शिशु का अधिकांश व्यवहार आधारित होता हैं –

(a) मूल प्रवृत्ति पर

(b) नैतिकता पर

(c) वास्तविकता पर

(d) ध्यान

Ans- a

3. शारीरिक वृद्धि और विकास को कहते हैं –

(a) तत्परता

(b) अभिवृद्धि

(c) गतिशीलता

(d) आनुवंशिकता

Ans- b 

4. बाल विकास में –

(a) प्रक्रिया पर बल है

(b) वातावरण और अनुभव की भूमिका पर बल है । 

(c) गर्भावस्था से किशोरावस्था तक का अध्ययन होता है।

(d) उपर्युक्त सभी पर

Ans- d 

5. संवेग शब्द का शाब्दिक अर्थ है –

(a) क्रोध और भय

(b) स्नेह तथा प्रेम

(c) उत्तेजना या भावों में उथल- -पुथल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

6. बच्चों में संवेगात्मक समायोजन प्रभावी होता है

(a) व्यक्तित्व निर्माण में

(b) कक्षा शिक्षण में

(c) अनुशासन में

(d) ये सभी

Ans- d 

7. संवेग की उत्पत्ति .————- से होती है

(a ) आदतों

(b ) मूल प्रवृत्तियों

(c) शारीरिक विकास

(d) संप्रत्ययों के निर्माण

Ans- b 

8. किशोरावस्था में संवेगों की तीव्रता किस प्रकार प्रकट होती है ?

(a) प्रतिकूल पारिवारिक सम्बन्ध

(b) व्यवसाय की समस्या

(c) नयी परिस्थिति के साथ समायोजन

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d 

9. विकास का शिर: पदाभिमुख दिशा सिद्धान्त व्याख्या करता है। कि विकास इस प्रकार आगे बढ़ता है। 

(a) भिन्न से एकीकृत कार्यों की ओर

(b) सिर से पैर की ओर

(c) ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों की ओर,

(d) सा मान्य से विशिष्ट कार्यों की ओर

Ans- b

10. मानव विकास को क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है, जो हैं –

(a) शारीरिक, संज्ञानात्मक, संवेगात्मक और सामाजिक

(b) संवेगात्मक, संज्ञानात्मक, आध्यात्मिक और सामाजिक मनोवैज्ञानिक

(c) मनोवैज्ञानिक, संज्ञानात्मक, संवेगात्मक और शारीरिक 

(d ) शारीरिक, आध्यात्मिक, संज्ञानात्मक और सामाजिक 

Ans- a 

11. सिद्धान्त के रूप में रचनावाद

(a) दुनिया के बारे में अपना दृष्टिकोण निर्मित करने में शिक्षार्थी की भूमिका पर बल देता है

(b) सूचनाओं को याद करने और पुनः स्मरण द्वारा जाँच करने पर बल देता है

(c) शिक्षक की प्रभुत्वशाली भूमिका पर बल देता है। 

(d) अनुकरण की भूमिका पर केन्द्रित है

Ans- a 

12. मनुष्य की वृद्धि आगे की पीढ़ियों में संक्रमित होती है । … का कार्य इस जन्मजात योग्यता के विकास के लिए उपयुक्त परिस्थितियों का निर्माण करता है।

(a) क्षेत्र

(b ) मौसम

(c) वातावरण

(d ) जलवायु

Ans- c 

13. असंगठित घर से आने वाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा

(a) सुनिर्मित पाठो में

(b) स्वतन्त्र अध्ययन में

(c) नियोजित निर्देश में

(c) अभ्यास पुस्तिकाओं में

Ans- b 

14. एक विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए कठिन परिश्रम करता है ताकि वह प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो सके। यह विद्यार्थी रूप से अभिप्रेरित है

(a) वैयक्तिक

(b) आनुभविक

(c) आन्तरिक

(d ) बाह्य

Ans- c 

15. एक अध्यापक किसी भी समूह में समुदाय आधारित व्यक्तिगत विभिन्नताओं को समझ सकता है।

(a) आँखों के सम्पर्क के आधार पर

(b) बुद्धि के आधार पर

(c) भाषा एवं अभिव्यक्ति के आधार पर 

(d ) गृह कार्य के आधार पर

Ans- c

ये भी पढ़ें-

CG TET 2022: छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती के लिए सीजी टीईटी आवेदन प्रक्रिया शुरू, नहीं देना होगा कोई आवेदन शुल्क 

CTET Notification 2022: कब जारी होगा सीटेट नोटिफ़िकेशन, पात्रता मापदंड में हुए हैं बदलाव, यहाँ जानें नए पात्रता मानदंड 


Spread the love

Leave a Comment