Site icon ExamBaaz

MP Patwari 2023: 15 मार्च से लाखों अभ्यर्थियों के मध्य होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू, स्टैटिक GK के इन सवालों से करें, परीक्षा की फाइनल तैयारी

MP Patwari Static GK Model Test Paper: मध्य प्रदेश राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में समूह-2 उप-समूह के अंतर्गत सहायक संपरीक्षक, पटवारी और अन्य के कुल 9073 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) द्वारा 6 मार्च 2023 को जारी कर दिए गए हैं। जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां पाठ्यक्रम के अनुसार सामान्य ज्ञान और स्टैटिक जीके पर आधारित कुछ 15 बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों (MP Patwari Static GK Model Test Paper) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जहां से परीक्षा में आपको प्रश्न देखने को मिल सकते हैं, इसलिए ध्यान पूर्वक इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर कर लेवे।

स्टैटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों से चेक! करें, अपनी अंतिम तैयारी—MP Patwari static GK practice question answer

1. भारत में वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है? 

Where is the Forest Research Institute located in India?

(a) दिल्ली  / Delhi

(b) भोपाल / Bhopal 

(c) देहरादून / Dehradun

(d) लखनऊ / Lucknow

Ans- c

2. पंचायतों का चुनाव निम्न से किसके द्वारा कराया जाता है ? 

Panchayats elections are conducted by whom of the following?

(a) केंद्रीय निर्वाचन आयोग / Central Election Commission

(b) राज्य निर्वाचन आयोग / State Election Commission

(c) जिला पंचायत / Zilla Panchayat

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- b

3. रामायण का अनुवाद फारसी में किसने किया था? 

Who translated Ramayana into Persian? 

(a) अबुल फजल / Abul Fazl

(b) बदायूंनी / Badauni

(c) अब्दुल लतीफ / Abdul Latif 

(d) ईश्वर दास / Ishwar Das

Ans- b

4. प्रशासनिक सेवा का जनक किसे माना जाता है?

 Who is considered the ‘father of Indian Administrative Service’?

 (a) लॉर्ड कॉर्नवालिस / Lord Cornwallis S

(b) डॉ. भीमराव अंबेडकर  / Dr. Bhimrao Ambedkar

(c) सरदार पटेल / Sardar Patel

(d) जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru

Ans- c 

5. ठाकुर रणमत सिंह स्टेडियम किस शहर में स्थित है ? 

In which city is the Thakur Ranmat Singh Stadium located? 

(a) इटारसी / Itarsi

(b) रीवा / Rewa

(c) सतना / Satna

(d) भोपाल / Bhopal

Ans- b 

6. भारतीय सेना के द्वारा पहली दो मंजिला 3 – डी प्रिंटेड आवासीय इकाई का उद्घाटन कहाँ किया गया? Where was the first two-storey 3-D printed residential unit inaugurated by the Indian Army?

(a) जयपुर / Jaipur 

(b) अहमदाबाद / Ahmedabad

(c) दिल्ली / Delhi

(d) गुरुग्राम / Gurugram

Ans- b

7. रिन्यूएबल्स ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट, 2022 में नवीकरणीय ऊर्जा के मामले में भारत किस स्थान पर रहा है? Where did India stand in terms of renewable energy in the Renewables INNERS Global Status Report, 2022?

(a) पहले / first

(b) छठे / Six

(c) तीसरे / third

(d) चौथे / fourth

Ans- d

8. फिक्की (FICCI) का नया महानिदेशक किसे बनाया गया है?

 Who has been appointed as the new Director General of FICCI ? 

(a) माधवी पुरी बुच / Madhvi Puri Buch Kumar RS

(b) एम. जगदीश कुमार / M. Jagdish Kumar

(c) अरुण चावला / Arun Chawla

(d) सुरेश एन. पटेल / Suresh N. Patel

Ans- c

9. भारत के किस पुरुष क्रिकेटर को आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के लिए नामांकित किया गया है ? 

Which Indian male cricketer has been nominated for the ICC Emerging Cricketer of the Year 2022?

(a) रेणुका सिंह / Renuka Singh 

(b) अर्शदीप सिंह / Arshdeep Singh

(c) हार्दिक पंड्या / Hardik Pandya 

(d) सूर्य कुमार यादव / Surya Kumar Yadav

Ans- b

10. बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे की लम्बाई कितनी है? 

What is the length of Bundelkhand Expressway?

(a) 297 Km

(b) 296 Km

(c) 294 Km

(d) 208 Km

Ans- b 

11. मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल द्रोणागिरि किस जिले में स्थित है? 

In which district of Madhya Pradesh is the famous Jain pilgrimage center Dronagiri located?

(a) छतरपुर / Chhatarpur 

(b) दतिया / Datia 

(c) सागर / Sagar

(d) नर्मदापुरम् / Narmadapuram

Ans- a

12. ‘नेफ्रोलॉजिस्ट’ का गुर्दे से संबंध है, तो ‘कार्डियोलोजिस्ट का संबंध होगा- 

If ‘Nephrologist’ is related to ‘Kidney’, then ‘Cardiologist’ is related to-

(a) फेफड़े / Lungs

(b) ह्दय / Heart

(c) पित्ताशय / Gall bladder

(d) अग्न्याशय / Pancreatic

Ans- b

13. कौन सा लेंस निकट दृष्टि दोष (मायोपिया) को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है?

Which lens is used to correct nearsightedness (myopia)?

(a) उत्तल लेंस / Convex lens 

(b) अवतल लेंस / Concave lens

(c) बेलनाकार लैंस / Cylindrical lens

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- b

14. किस भारतीय शहर में देश में सबसे गहराई पर स्थित मेट्रो स्टेशन बनाया गया है?

 In which Indian city has the deepest metro station in the country been built ?

(a) कलकत्ता / Calcutta 

(b) पुणे / Pune

(c) चेन्नई / Chennai

(d) इन्दौर / Indore

Ans- b 

15. शाहजहाँ द्वारा निर्मित ताजमहल के मुख्य वास्तुकार कौन थे ? 

Who was the chief architect of the Taj Mahal built by Shah Jahan?

(a) मुहम्मद शरीफ / Muhammad Sharif

(b) अहमद लाहौरी / Ahmed Lahori

(c) अता उल्ला / Ata Ullah

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- b

Read More:

MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश करंट अफेयर के इन रोचक सवालों को हल कर, जाने! पटवारी भर्ती परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल

MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले विज्ञान के बेहद सामान्य लेवल के सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version